Stock Market Close: निफ्टी 22,500 पर बंद… सेंसेक्स फ्लैट, ऑयल एंड गैस के शेयरों ने भरी उड़ान

Sensex और Nifty में IndusInd Bank share Price 26 फीसदी तक टूट चुका है. शेयर का भाव कोविड के दौरान 2020 में हुई गिरावट के जितना हो गया है. आखिरी बार यह स्टॉक 670 रुपये से नीचे अगस्त 2020 में आया था. सोमवार को कंपनी के इंटरनल रिव्यू में सामने आया कि डेरिवेटिव पोर्टफोलियो की गड़बड़ी के चलते बैंक की नेट वर्थ 2 फीसदी से ज्यादा तक घट सकती है. वहीं, क्लोजिंग सेशन में सेंसेक्स दिनभर लाल निशान में रहने के बाद फ्लैट ही बंद हुआ.

लाइव स्टॉक मार्केट अपडेट. Image Credit: Getty Images

Summary

  1. फ्लैट बंद हुआ बाजार
  2. 3 बजे बाजार
  3. निफ्टी बैंक आधा फीसदी से ज्यादा गिरा
  4. इस सेक्टर शानदार तेजी
  5. 7 महीने के निचले स्तर पर आईटी इंडेक्स

Live Coverage

The liveblog has ended.
  • Mar 11 2025 03:43 PM IST

    फ्लैट बंद हुआ बाजार

    11 मार्च को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स फ्लैट नोट पर बंद हुए.

    सेंसेक्स 12.85 अंक या 0.02 फीसदी गिरकर 74,102.32 पर और निफ्टी 37.60 अंक या 0.17 फीसदी बढ़कर 22,497.90 पर क्लोज हुआ. लगभग 1411 शेयरों में तेजी आई, 2406 शेयरों में गिरावट आई और 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

    बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी ऊपर रहा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी नीचे रहा. ट्रेंट, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, श्रीराम फाइनेंस, बीपीसीएल निफ्टी पर टॉप गेनर थे. जबकि इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड कॉर्प, एमएंडएम में गिरावट आई. सेक्टोरल में मेटल, रियल्टी, टेलीकॉम, ऑयल ए़ंड गैस में 0.5-3 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि ऑटो, आईटी, बैंक में 0.3-0.7 फीसदी की गिरावट आई.

  • Mar 11 2025 03:11 PM IST

    3 बजे बाजार

    सेंसेक्स 9.40 अंक या 0.13 फीसदी गिरकर 74,105.77 पर और निफ्टी 15.85 अंक या 0.071 फीसदी बढ़कर 22,476.15 पर नजर आया. करीब 1202 शेयरों में तेजी, 2389 शेयरों में गिरावट और 101 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

  • Mar 11 2025 01:41 PM IST

    निफ्टी बैंक आधा फीसदी से ज्यादा गिरा

    nifty bank index

  • Mar 11 2025 12:32 PM IST

    इस सेक्टर शानदार तेजी

    NIFTY REALITY STOCKS

  • Mar 11 2025 12:27 PM IST

    7 महीने के निचले स्तर पर आईटी इंडेक्स

    IT INDEX DOWN

  • Mar 11 2025 11:55 AM IST

    Triveni Turbine में गिरावट

    Stock Market Live Update in Hindi: आज के कारोबार में Triveni Turbine के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. शेयर अभी 5.85 फीसदी की गिरावट के साथ 532.75 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान इसमें 29 लाख की वॉल्यूम देखी जा रही है. शेयर अपने एक साल के हाई से 39 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है. एक साल के रेंज में शेयर ने 445 रुपये का लो और 885 रुपये का हाी बनाया है.

  • Mar 11 2025 11:33 AM IST

    Sahaj Fashions में भारी बिकवाली

    Stock Market Live Update in Hindi: आज कारोबार के दौरान Sahaj Fashions के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. शेयर अभी 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 9.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक महीने में शेयर 31 फीसदी गिर चुका है. वहीं बीते एक साल में इसमें 61 फीसदी की गिरावट देखी गई है.

  • Mar 11 2025 10:54 AM IST

    Zomato में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट

    Stock Market Live Update in Hindi: आज कारोबार के दौरान Zomato के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. शेयर अभी 3.37 फीसदी की गिरावट के साथ 204 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान इसमें 3 करोड़ से ज्यदा वॉल्यूम देखी जा रही है. शेयर अपने एक साल के हाई से 33 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है.

  • Mar 11 2025 10:22 AM IST

    IT शेयरों में भारी बिकवाली

    IT Share falling today

  • Mar 11 2025 09:31 AM IST

    IndusInd Bank में लगा लोअर सर्किट

    आज बाजार में गिरावट देखी जा रही है, इस गिरावट में IndusInd Bank में भारी बिकवाली देखी जा रही है. शेयर अभी 10 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 810.45 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है. बीते एक महीने में शेयर 24 फीसदी टूट चुका है.
    indusind bank crashed

  • Mar 11 2025 09:26 AM IST

    सेंसेक्स के अधिकतर शेयरों में बिकवाली

    sensex top gainer loser

  • Mar 11 2025 09:23 AM IST

    लाल निशान में खुला बाजार

    Stock Market Live Update in Hindi: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी आज बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई है. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 381 अंक गिरकर वहीं, निफ्टी 109 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, कारोबार के दौरान सभी इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. इस दौरान निफ्टी में शामिल 8 शेयरों में तेजी, 40 में बिकवाली और 2 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है.
    nifty gainer loser

  • Mar 11 2025 09:07 AM IST

    प्रोग्रेसिव शेयर्स के डायरेक्टर आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

    बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है, खासतौर पर मिड और स्मॉल-कैप शेयरों की वजह से, जिससे इंडेक्स 22,460 के स्तर पर आ गया है. अगर बाजार में फिर से मजबूती आनी है, तो बुल्स को 22,620 से 22,730 के बीच की मजबूत रेजिस्टेंस जोन को तोड़ना होगा. वहीं, अगर इंडेक्स 22,330 के नीचे बंद होता है, तो और गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे यह 21,960 के पिछले निचले स्तर को फिर से छू सकता है.

    BankNifty की बात करें तो, इसमें सपोर्ट 47,900 पर और रेजिस्टेंस 48,900 पर बना हुआ है. ये दोनों लेवल आगे के ट्रेंड को तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे.

    सेक्टोरल ट्रेंड:

    मेटल सेक्टर में दोहरे पैटर्न के ब्रेकआउट के बाद रिकवरी दिख रही है, जिससे निवेशकों को बेहतर एंट्री पॉइंट मिल सकते हैं.
    एनर्जी सेक्टर में और गिरावट देखने को मिल सकती है, क्योंकि यह एक ‘इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर्स’ पैटर्न बना रहा है.
    आईटी सेक्टर का आउटलुक अब भी कमजोर बना हुआ है, जिससे यह निकट भविष्य में गिरावट या सुस्त प्रदर्शन जारी रख सकता है.

  • Mar 11 2025 08:29 AM IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली देखी जा रही है.
    गिफ्ट निफ्टी शुरुआती कारोबार में 84 अंक फिसलकर कारोबार कर रहा है.
    जापान के इंडेक्स निक्केई में 645 अंकों की बड़ी गिरावट देखी जा रही है.
    सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 1.61 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
    हैंग सेंग में 158 अंकों की गिरावट देखी जा रही है.
    ताइवान के बाजार Taiwan Weighted में 418 अंकों की कमजोरी देखी जा रही है.
    कोरियाई बाजार कॉस्पी में 415 अंकों की भयंकर गिरावट देखने को मिल रही है.
    इंडोनेशियाई बाजार Jakarta Composite में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

  • Mar 11 2025 08:23 AM IST

    शेयर बाजार में भयंकर गिरावट

    Stock Market Live Update in Hindi: सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई.

    S&P 500 इंडेक्स 2.7 फीसदी गिरा, जो इस साल की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट थी.
    डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 2.1 फीसदी फिसलता दिखा, यानी करीब 900 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
    नैस्डैक इंडेक्स में 4 फीसदी की गिरावट आई, जो सितंबर 2022 के बाद की सबसे खराब गिरावट है.
    S&P 500 अब अपने फरवरी 2025 के रिकॉर्ड हाई से 8.6 फीसदी नीचे आ चुका है.
    टेस्ला के शेयरों में 15 फीसदी की भारी गिरावट हुई, जिससे इसका मार्केट वैल्यू 125 अरब डॉलर कम हो गया.
    एप्पल और एनवीडिया के शेयर 5 फीसदी टूट गए.

  • Mar 11 2025 08:19 AM IST

    कैसा रहा था कल का बाजार

    Stock Market Live Update in Hindi: बीते कारोबारी दिन यानी, 10 मार्च को सेंसेक्स 217 अंक की गिरावट के साथ 74,115 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में 92 अंकों की गिरावट के साथ 22,460 के स्तर पर बंद हुआ था. रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में सबसे ज्यादा फिसलते दिखे थे. NSE का निफ्टी रियल्टी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2 फीसदी नीचे बंद हुआ. सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 1.86 फीसदी की गिरावट रही थी. ऑटो इंडेक्स भी 1.22 फीसदी फिसलता नजर आया. इस दौरान निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स सबसे ज्यादा 0.22 फीसदी चढ़ा. सेंसेक्स पर पावर ग्रिड का शेयर सबसे ज्यादा 2.85 फीसदी ऊपर बंद हुआ था.

Sensex और Nifty में IndusInd Bank share Price 26 फीसदी तक टूट चुका है. शेयर का भाव कोविड के दौरान 2020 में हुई गिरावट के जितना हो गया है. आखिरी बार यह स्टॉक 670 रुपये से नीचे अगस्त 2020 में आया था. सोमवार को कंपनी के इंटरनल रिव्यू में सामने आया कि डेरिवेटिव पोर्टफोलियो की गड़बड़ी के चलते बैंक की नेट वर्थ 2 फीसदी से ज्यादा तक घट सकती है. वहीं, क्लोजिंग सेशन में सेंसेक्स दिनभर लाल निशान में रहने के बाद अब सपाट स्तर पर हरे निशान में क्लोजिंग की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है.

Stock Market Live Update in Hindi: बीते कारोबारी दिन अमेरिकी बाजारों में भयंकर गिरावट देखी गई. जिसका असर सभी एशियाई बाजारों में देखने को मिल रहा है. अभी कुछ दिनों से भारतीय बाजार हल्की रिकवरी करने को कोशिश कर ही रहा था कि अमेरिकी बाजार ने पूरा का पूरा सेंटीमेंट ही बिगाड़ दिया है. आइए अमेरिकी बाजार का साथ-साथ एशियाई बाजारों का लेटेस्ट अपडेट जानते हैं.