हरे निशान में लौटा भारतीय बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी करीब आधा फीसदी ऊपर, बैंकिंग के शेयरों में जोरदार तेजी
आज बाजार की शुरुआत बेहद खराब देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में चौतरफा बिकवाली का मंजर देखने को मिला था. लेकिन सेकेंड हाफ के कारोबार में बाजार शानदार रिकवरी करता दिख रहा है. सेंसेक्स 329 अंक बढ़त के साथ 81,357 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 127 अंकों की तेजी के साथ 24,884 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. फिलहाल बैंक के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है.

आज बाजार की शुरुआत बेहद खराब देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में चौतरफा बिकवाली का मंजर देखने को मिला था. लेकिन सेकेंड हाफ के कारोबार में बाजार शानदार रिकवरी करता दिख रहा है. सेंसेक्स 329 अंक बढ़त के साथ 81,357 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 127 अंकों की तेजी के साथ 24,884 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. फिलहाल बैंक के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है.
ये रहे थे शुरुआती रुझान
कल के गिरावट के बाद आज, भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट के साथ खुलता नजर आ रहा था. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 553 अंक गिरकर 80,457 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी भी 159 अंकों की लुढ़कर के साथ 24,588 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. शुरुआती कारोबार में निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 8 में हरियाली देखी जा रही थी, वहीं 42 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. कारोबार के दौरान ऑटो और रियल्टी के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही थी.
निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर
शेयर का नाम | तेजी ( फीसदी में ) |
एक्सिस बैंक | 3.27 |
आइसर मोटर | 1.86 |
विप्रो | 1.27 |
सन फार्मा | 0.31 |
टीसीएस | 0.17 |
निफ्टी मे गिरने वाले शेयर
शेयर का नाम | गिरावट ( फीसदी ) |
श्रीराम फाइनेंस | 2.98 |
इंफोसिस | 2.65 |
मारुति | 2.35 |
टाइटन | 1.80 |
बजाज ऑटो | 1.74 |
सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
आज शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी के सभी सेक्टर में भारी गिरावट देखी जा रही है. एफएमसीजी ( -1.23 फीसदी ), आईटी ( -0.84 ), रियल्टी ( -1.2 फीसदी ), मेटल ( -0.60 फीसदी ) और ऑटो (-0.15 फीसदी ) की गिरावट देखी जा रही है. हालांकि ये शुरुआती रुझान हैं.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल ये रहा?
आज सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

क्या है FIIs और DIIs का आंकड़ा?
NSE के डेटा के मुताबिक, बीते कारोबारी दिन यानी 17 अक्टूबर को घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 16,817.01 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 11,837.18 करोड़ रुपये के शेयर बेचते दिखे थे. वहीं विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भी 9,721.10 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे लेकिन 17,142.50 करोड़ रुपये के शेयर भी बेचे. बीते कारोबारी दिन FIIs ने भयंकर बिकवाली की. जिसका असर बाजार पर देखने को मिला था.
कल भारतीय बाजार में दिखा था गिरावट
गुरुवार यानी कल सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त के साथ शुरुआत हुई थी, लेकिन कारोबार के दौरान इनमें गिरावट दर्ज की गई. कंपनियों के जैसे-जैसे नतीजे आ रहे हैं, निवेशक अपने पोर्टफोलियो में एडजस्टमेंट कर रहे हैं. इसी वजह से अंडर परफॉर्मिंग सेक्टर से निकलकर निवेशक अच्छा परफॉर्म करने वाली कंपनियों में निवेश बढ़ा रहे हैं. ऑटो और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में 3-3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई थी. NSE के 16 सेक्टोरल इंडेक्स में से निफ्टी आईटी को छोड़कर बाकी 15 लाल निशान में बंद हुए थे. इसके अलावा इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 494.75 और निफ्टी 221.45 अंक की गिरावट के साथ लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद थे.
.
Latest Stories

सेंसेक्स 77,984, निफ्टी 23,658 अंक पर बंद, 6 दिन में निवेशकों को हुआ 25.32 लाख करोड़ का फायदा

स्टील शेयरों में जबरदस्त तेजी, इस शेयर ने तोड़ा रिकार्ड, Fitch Ratings में आई बड़ी बात!

क्रिप्टो निवेशकों पर मंडरा रहा नया खतरा! इस नए फ्रॉड में Coinbase और Gemini यूजर्स को किया जा रहा टारगेट
