GST मीटिंग से पहले बाजार अलर्ट! कभी तेजी तो कभी गिरावट; मेटल, सरकारी बैंक और ऑटो शेयरों चढ़े

बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स ने बुधवार के कारोबार की शुरुआत सावधानी के साथ की. इसकी वजह विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेत और आज से शुरू हो रही दो दिन की जीएसटी (GST) काउंसिल की बैठक को लेकर बड़ी उम्मीदें रहीं. शुरुआती कारोबार में Adani Power में तेजी देखने को मिली. कारोबार के दौरान शेयर 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 616 रुपये पर चले गए.

BSE Image Credit: Getty Images

Stock Market Opening Bell: बुधवार के दिन बाजार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई थी. हालांकि कुछ ही मिनट में बाजार लाल निशान में चला गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 136 अंकों की गिरावट के साथ 80,022 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 37 फिसलकर 24,540 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली. निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल, सरकारी बैंक और ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली.

बाजार अलर्ट

बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स ने बुधवार के कारोबार की शुरुआत सावधानी के साथ की. इसकी वजह विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेत और आज से शुरू हो रही दो दिन की जीएसटी (GST) काउंसिल की बैठक को लेकर बड़ी उम्मीदें रहीं.

Adani Power में तेजी

आज, शुरुआती कारोबार में Adani Power में तेजी देखने को मिली. कारोबार के दौरान शेयर 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 616 रुपये पर चले गए. दरअसल, कंपनी को कोयला मंत्रालय से मध्य प्रदेश के Singrauli जिले में Dhirauli कोयला खदान शुरू करने की मंजूरी मिल गई है.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

कंपनी (SYMBOL)खुला भाव (OPEN)ऊँचा भाव (HIGH)न्यूनतम भाव (LOW)पिछला बंद भाव (PREV. CLOSE)अंतिम भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
टाटा स्टील (TATASTEEL)158.40161.71158.40158.39161.341.86%
ईटर्नल (ETERNAL)325.10328.75325.00322.40325.801.05%
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)3,269.003,293.703,251.203,234.503,263.700.90%
हिंडाल्को (HINDALCO)725.00728.10723.10720.95727.400.89%
पावर ग्रिड (POWERGRID)289.00289.20287.15286.70288.750.72%

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

कंपनी (SYMBOL)खुला भाव (OPEN)ऊँचा भाव (HIGH)न्यूनतम भाव (LOW)पिछला बंद भाव (PREV. CLOSE)अंतिम भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
हीरो मोटोकॉर्प (HEROMOTOCO)5,325.005,328.505,260.005,312.005,261.00-0.96%
इंफोसिस (INFY)1,500.001,501.901,482.101,498.701,485.00-0.91%
टाटा कंज्यूमर (TATACONSUM)1,102.901,103.001,090.901,100.801,091.00-0.89%
हिंदुस्तान यूनिलीवर (HINDUNILVR)2,681.002,686.902,659.502,677.002,659.50-0.65%
आईसीआईसीआई बैंक (ICICIBANK)1,389.001,391.701,384.201,394.201,386.00-0.59%

लगभग सभी एशियाई बाजारों में बिकवाली ( 9:09 बजे तक )

इसे भी पढ़ें- Tata Capital IPO: वैल्युएशन पर खुलासा, ग्रे मार्केट में ₹775 रेट; Macquarie Research ने खोल दी पूरी कुंडली

बीते दिन बाजार में रही बिकवाली

मंगलवार, 2 सितंबर को शेयर बाजार में बिकवाली हावी रही थी. दिन की शुरुआत में सेंसेक्स लगभग 400 अंकों की बढ़त के साथ खुला था, लेकिन कारोबार के अंत तक यह 206 अंक टूटकर 80,157 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 45 अंक फिसलकर 24,579 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से आधे यानी 15 शेयर गिरावट में रहे, जबकि बाकी 15 शेयरों में तेजी दर्ज हुई. सेक्टोरल स्तर पर आईटी, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में दबाव देखने को मिला, वहीं एनर्जी और FMCG शेयरों में मजबूती रही.

इसे भी पढ़ें- इस शेयर ने 1 लाख को बनाया ₹45 लाख, कंपनी को मिल रहे ताबड़तोड़ ऑर्डर, हाल ही में की सोलर सेक्टर में एंट्री!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

इस इंफ्रा कंपनी को NHAI से मिला बड़ा ऑर्डर, दमदार है कंपनी का ऑर्डर बुक, शेयरों में दिखेगी हलचल!

आशीष कचोलिया और मुकुल अग्रवाल से जुड़े इस IPO ने किया निराश, शेयरों की फीकी लिस्टिंग, 2.78% प्रीमियम पर लिस्‍ट

Anlon Healthcare IPO: महज 1.1% प्रीमियम पर फ्लैट लिस्टिंग, निवेशकों को नहीं मिला बड़ा मुनाफा

NSDL के शेयरों से आज हटेगा लॉक इन, 75 लाख शेयर ट्रेडिंग के लिए होंगे फ्री, निवेशकों के लिए मौका या खतरा?

इस शेयर ने 1 लाख को बनाया ₹45 लाख, कंपनी को मिल रहे ताबड़तोड़ ऑर्डर, हाल ही में की सोलर सेक्टर में एंट्री!

ये कर्जमुक्‍त कंपनी बांटेगी बोनस, शेयरों ने मचाया तहलका, बनाया नया ऑल टाइम हाई, दे चुकी है 11100% का धांसू रिटर्न