
Axis, ICICI, HDFC,SBI, PNB, TCS समेत इन शेयरों में निवेश का यही सही समय है
शेयर बाजार में गिरावट के बाद अब निवेशकों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या बाजार बॉटम के करीब पहुंच चुका है या अभी और गिरावट बाकी है. ऐसे में Helios Capital Asset Management के CEO, Dinshaw Irani ने बाजार की दिशा और संभावित निवेश अवसरों पर अपनी राय दी है. Axis Bank, ICICI Bank, HDFC, SBI और PNB जैसे बैंकिंग स्टॉक्स में निवेशकों के लिए खरीदारी के मौके बन रहे हैं. Dinshaw Irani के मुताबिक, इस सेक्टर में स्थिरता आ रही है और लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है. TCS, Infosys, HCL जैसी कंपनियां FIIs (Foreign Institutional Investors) की वापसी पर निर्भर हैं. Dixon, Crompton जैसे कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्टॉक्स में भी खरीदारी के अच्छे मौके बन सकते हैं. बाजार के हालात को देखते हुए एवरेजिंग रणनीति अपनाई जा सकती है, लेकिन विशेषज्ञ अभी सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं.
More Videos

Corporate Disputes: कैसे हाथ से निकल जाती है अपनी ही कंपनी?

IT, Pharma और Auto सेक्टर में कब लौटेगी रफ्तार? Sudip Bandyopadhyay से जानें निवेश के बड़े संकेत

Market Masala: विदेशी निवेशकों ने 9 दिनों में भारतीय बाजार से निकाले ₹27,000 करोड़, जानें कारण, प्रभाव और आगे की राह
