ऑपरेशन सिंदूर से बाजार में उतार-चढ़ाव, मेटल, ऑटो और सरकारी बैंक के शेयरों में तेजी

आज बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई थी, जिसके बाद बाजार ने चाल बदली. फिर चंद मिनट में हरे निशान में आ गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 102 अंकों की तेजी के साथ 80,730 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 20 अंक उछलकर 24,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. कारोबार के दौरान ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयर उछलते दिखे थे.

BSE. Image Credit: Getty Images

Operation Sindoor Impact on Indian Stock Market: : ऑपरेशन सिंदूर का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिला. बाजार गिरावट के साथ खुला था फिर बाजार ने तेजी दिखाई और हरे निशान में आ गया. इस दौरान सेंसेक्स 102 अंकों की तेजी के साथ 80,730 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 20 अंक उछलकर 24,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 11 शेयरों में गिरावट तो 19 शेयरों में तेजी देखी गई. इसके अलावा निफ्टी के सेक्टरोल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी मेटल, ऑटो और सरकारी बैंकों के शेयरों में देखने को मिली.

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

स्टॉकओपेन (रुपये में)हाई (रुपये में)लो (रुपय में)पिछला बंद (रुपये में)करंट भाव (रुपये में)बदलाव (%)
TATAMOTORS642674.9641.15648.2673.353.88
POWERGRID308312.6307307.6312.251.51
JIOFIN245.05254.95245.05251.2254.951.49
HINDALCO633636.7630.3630.05636.551.03
SBIN765.3782764.55774.1781.50.96
सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

स्टॉकओपेन (रुपये में)हाई (रुपये में)लो (रुपय में)पिछला बंद (रुपये में)करंट भाव (रुपये में)बदलाव (%)
HCLTECH1,552.001,560.701,545.001,579.101,557.00-1.4
ASIANPAINT2,388.002,398.702,355.402,418.002,393.80-1
SUNPHARMA1,817.901,826.401,801.101,819.101,805.00-0.78
HINDUNILVR2,369.002,373.402,355.302,381.802,364.60-0.72
TCS3,420.603,444.103,420.603,460.003,439.30-0.6

ये फैक्टर तय कर सकते हैं बाजार की चाल

  • भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति में आगे क्या होता है, बाजार की दिशा इस पर निर्भर करेगी.
  • अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक 7 मई को होने वाली है. ब्याज दरें शायद न बदली जाएं, लेकिन फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल का बयान महंगाई और आर्थिक ग्रोथ को लेकर बाजार की चाल तय कर सकता है.

कैसा रहा था कल का बाजार?

6 मई को भारतीय बाजार में गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 156 अंक गिरकर 80,641 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 82 अंक की फिसलकर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 गिरकर बंद हुए थे. जोमैटो का शेयर 3.08 फीसदी, टाटा मोटर्स का 2.09 फीसदी, SBI का 2.01 फीसदी, अडानी पोर्ट्स और NTPC का 1.96 फीसदी नीचे बंद हुए थे. इसके एलावा, महिंद्रा, एयरटेल, नेस्ले इंडिया, HUL और टाटा स्टील के शेयर 2 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए थे. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 गिरकर बंद हुए थे.

एशियाई बाजारों का हाल

  • शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 38 अंक फिसलकर कारोबार कर रहा था.
  • ग्लोबल मार्केट की बात करें तो एशिया-पैसिफिक बाजारों में मिला-जुला रुख देखा गया.
  • हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.63 फीसदी ऊपर रहा.
  • चीन का CSI 300 भी 0.66 फीसदी चढ़ा.
  • जापान का निक्केई 225 0.15 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.
  • दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.4 फीसदी ऊपर रहा.
  • सिंगापुर के बाजार में गिरावट देखी गई.
  • ताइवान के बाजारों भी बिकवाली देखने को मिली.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.