बाजार में हलचल, निफ्टी 25600 के ऊपर, Wipro में गिरावट से IT शेयरों पर दबाव, मीडिया इंडेक्स 1% टूटा

हफ्ते के अंतिम कारोबार दिन बाजार में खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. पहले बाजार गिरावट के साथ खुला, लेकिन कुछ ही मिनटों में पॉजिटिव हो गया. आज के शुरुआती कारोबार में विप्रो के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली. इस दौराम शेयर 4 फीसदी से ज्यादा गिरकर 242 रुपये के करीब आ गया. इसके पीछे की वजह है कंपनी के तिमाही नतीजे.

कैसा खुला बाजार? Image Credit: Getty Images

Stock Market Opening Bell: कल की जोरदार तेजी के बाद आज, 17 अक्टूबर को बाजार गिरावट के साथ खुला. हालांकि चंद मिनटों में ही इसने अपनी चाल बदल दी और हरे निशान में आ गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 116 अंकों की तेजी के साथ 83,581 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 19 अंक चढ़कर 25,602 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 में तेजी और 18 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी और मीडिया इंडेक्स 1 फीसदी नीचे कारोबार करते नजर आए.

तिमाही नतीजों के बाद टूटा विप्रो

आज के शुरुआती कारोबार में विप्रो के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली. इस दौराम शेयर 4 फीसदी से ज्यादा गिरकर 242 रुपये के करीब आ गया. इसके पीछे की वजह है कंपनी के तिमाही नतीजे. कंपनी ने Q2 में स्थिर प्रदर्शन किया है. कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 1.2 फीसदी बढ़कर 3,246.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली बार 3,208.8 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू 1.8 फीसदी बढ़कर 22,697.3 करोड़ रुपये पहुंचा. आईटी सर्विसेज से रेवेन्यू 2 फीसदी बढ़कर 22,640.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि EBIT 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 3,780.9 करोड़ रुपये पर रहा. हालांकि, EBIT मार्जिन मामूली गिरावट के साथ 16.7 फीसदी रहा, जो पिछली तिमाही में 16.81 फीसदी था. नतीजे स्थिर माने जा रहे हैं, लेकिन मार्जिन प्रेशर बना हुआ है.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

प्रतीक (SYMBOL)अंतिम कारोबारी मूल्य (LTP)प्रतिशत परिवर्तन (%CHNG)वॉल्यूममूल्य (VALUE) (करोड़ में)
ASIANPAINT2,486.003.174.62114.61
NESTLEIND1,299.401.796.0378.36
SHIRAMFIN677.200.702.4716.65
RELIANCE1,407.700.6714.39202.27
TATAMOTORS399.300.6314.5257.85
सोर्स-NSE, समय-9:32 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

प्रतीक (SYMBOL)अंतिम कारोबारी मूल्य (LTP)प्रतिशत परिवर्तन (%CHNG)वॉल्यूममूल्य (VALUE) (करोड़ में)
WIPRO242.93-4.2949.34120.28
ETERNAL335.40-3.58142.96484.20
INFY1,451.30-1.3719.83288.12
HCLTECH1,485.50-1.162.2633.57
TECHM1,449.10-1.001.4220.54
सोर्स-NSE, समय-9:32 AM

एशियाई बाजारों बिकवाली ( 9:01 AM तक )

इसे भी पढ़ें- सोलर सेक्टर का बादशाह! 39000% रिटर्न के बाद फिर गरजा शेयर, मिले बड़े ऑर्डर, ऑर्डर बुक मचा रहा तहलका

बीते दिन बाजार में रही ताबड़तोड़ तेजी

इस हफ्ते शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा. गुरुवार, 16 अक्टूबर को सेंसेक्स 862 अंकों की बढ़त के साथ 83,468 पर बंद हुआ था, जिसमें 1.04फीसदी की उछाल दर्ज की गई. वहीं, निफ्टी भी 262 अंक चढ़कर 25,585 पर पहुंच गया, यानी इसमें 1.03फीसदी की बढ़त रही. सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन समेत कुल 14 शेयरों में 1फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. हालांकि, इंफोसिस और जोमैटो के शेयरों में गिरावट रही.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.