Eicher Motors, Gujarat Gas, Auto Stocks समेत इन शेयरों पर रहेगी नजर, इंट्राडे निवेशक रखें नजर!
1 अगस्त को शेयर बाजार में कई कंपनियों के स्टॉक्स सुर्खियों में रहने वाले हैं. तिमाही नतीजों, बड़े निवेश, डील, मैनेजमेंट में बदलाव और नए ऑर्डर्स जैसी अहम खबरों के चलते ये स्टॉक्स आज के ट्रेड में फोकस में रह सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से शेयर आज बाजार की चाल तय कर सकते हैं.

Trending Stocks: कल भारतीय बाजार लाल निशान में बंद हुआ था. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स जहां -0.36 फीसदी नीचे बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 0.35 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ था. ज्यादातर सेक्टोरल और ब्रॉड मार्केट इंडेक्स भी दबाव में रहे थे. हालांकि, इस दौरान FMCG और Media में हल्की बढ़त देखी गई थी. इन सब के बीच कई शेयर ऐसे हैं जो आज निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं.
ऑटो सेक्टर पर सबसे ज्यादा नजर
आज ऑटोमोबाइल कंपनियां जुलाई महीने की बिक्री के आंकड़े जारी करेंगी. इसके चलते Eicher Motors, Tata Motors, Maruti, M&M जैसे ऑटो स्टॉक्स में हलचल देखने को मिल सकती है.
Gujarat Gas
Gujarat Gas ने Waree Energy के साथ एक बड़ा गैस सेल्स एग्रीमेंट साइन किया है. इसके तहत कंपनी वलसाड, गुजरात में बन रहे लिथियम-आयन सेल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को हर दिन 50,000 scmd PNG गैस सप्लाई करेगी. यह प्लांट अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है और इसे FY26 की चौथी तिमाही में चालू किया जाएगा. यह कदम कंपनी के ग्रीन एनर्जी और कार्बन फुटप्रिंट घटाने की दिशा में अहम माना जा रहा है.
Alfa Transformers
कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) बिकाश कुमार दत्त ने 31 जुलाई से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है
Deepak Nitrite
Deepak Nitrite की सब्सिडियरी कंपनी Deepak Chem Tech ने अपनी पैरेंट कंपनी को 50 करोड़ रुपये के 9 फीसदी ऑप्शनली कन्वर्टिबल रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयर्स (OCRPS) जारी किए हैं. इससे कंपनी की कैश पोजिशन को मजबूती मिलने की उम्मीद है.
RPP Infra Projects
RPP Infra Projects को 1.43 करोड़ रुपये का नया वर्क ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के तहत एक सर्विस बिल्डिंग में Kone ब्रांड की स्ट्रेचर-कम-पैसेंजर लिफ्ट की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग की जाएगी. साथ ही सिविल और इलेक्ट्रिकल वर्क भी कंपनी करेगी.
PNB Housing Finance
कंपनी के एमडी और सीईओ गिरीश कौसगी ने इस्तीफा दे दिया है. यह इस्तीफा 28 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगा. उनका इस्तीफा कंपनी के नेतृत्व में बदलाव का संकेत देता है, जिससे शॉर्ट टर्म में स्टॉक में उतार-चढ़ाव संभव है.
Eicher Motors
Q1FY26 में Eicher Motors का प्रदर्शन अच्छा रहा है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 9.5 फीसदी बढ़कर 1,205 करोड़ रुपये रहा है. रेवेन्यू भी 15 फीसदी बढ़कर 5,041 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो कि बाजार की उम्मीदों से थोड़ा बेहतर है. यह स्टॉक आज एक्टिव रह सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

5 साल में 7312% रिटर्न, 52-वीक हाई पर पहुंचा शेयर; अब कंपनी देगी बोनस, एक पर मिलेंगे 4

बिना एक पैसा लगाए शेयर हो जाएंगे ज्यादा! अगस्त में आ रहे हैं बोनस-स्प्लिट के बंपर मौके, इन 3 स्टॉक्स पर रखें नजर

1:10 स्टॉक स्प्लिट, Hero MotoCorp से नई डील, अब बिजनेस को लेकर बड़ा अपडेट; आपके पास है ये स्टॉक?
