गिरते बाजार में फोकस में ये स्टॉक, कंपनी को मिले 2 बड़े ऑर्डर, ₹3 से 42 रुपये पार निकला शेयर, भाव 50 से कम
अहम बात ये है कि गिरते बाजार में भी ये स्टॉक निवेशकों के रडार पर आ गया है. 21 जनवरी 2026 तक कंपनी का शेयर 50 रुपये से नीचे कारोबार कर रहा था. शेयर ने 52 हफ्ते के निचले स्तर 3.28 रुपये से बढ़कर 42.55 रुपये तक का सफर तय किया है.
गिरते बाजार में ACS Technologies Limited का शेयर एक बार फिर निवेशकों के रडार पर आ गया है. अब कंपनी को आंध्र प्रदेश में दो बड़े सरकारी प्रोजेक्ट मिले हैं, जिनकी कुल वैल्यू करीब 47,30,38,400 रुपये है. इन प्रोजेक्ट्स से कंपनी की सरकारी डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और ई-गवर्नेंस सेगमेंट में मौजूदगी और मजबूत होने की उम्मीद है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 258 करोड़ रुपये है. 21 जनवरी 2026 तक कंपनी का शेयर 50 रुपये से नीचे कारोबार कर रहा था. शेयर ने 52 हफ्ते के निचले स्तर 3.28 रुपये से बढ़कर 42.55 रुपये तक का सफर तय किया है. वहीं एक साल में शेयर ने करीब 1842.92 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
पहला ऑर्डर
ACS Technologies को पहला ऑर्डर आंध्र प्रदेश अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड से मिला है, जिसकी वैल्यू 33,68,90,000 रुपये है. यह प्रोजेक्ट ACS Technologies और Dreamstep Software Innovations Private Limited के कंसोर्टियम को दिया गया है. इसके तहत राज्य की अर्बन लोकल बॉडी के लिए क्यूआर कोड आधारित डिजिटल इकोसिस्टम तैयार किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट में डिजाइन, डेवलपमेंट, डिप्लॉयमेंट के साथ- साथ ऑपरेशन, मेंटेनेंस और ट्रेनिंग का काम भी शामिल है.

दूसरा ऑर्डर
कंपनी को दूसरा बड़ा ऑर्डर आंध्र प्रदेश कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट से मिला है, जिसकी वैल्यू 13,61,48,400 रुपये है. इस प्रोजेक्ट के तहत ACS Technologies अलग-अलग एप्लिकेशन का डेवलपमेंट, इंटीग्रेशन और मैनेजमेंट करेगी. इसके अलावा जरूरी आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर का मेंटेनेंस भी कंपनी की जिम्मेदारी होगी.

ACS Technologies के बारे में
ACS Technologies Limited की स्थापना साल 1995 में हुई थी. कंपनी आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर, सिक्योरिटी और IoT सॉल्यूशन के क्षेत्र में काम करती है. यह बड़े डेटा सेंटर और नेटवर्क प्रोजेक्ट्स का एंड टू एंड इम्प्लीमेंटेशन और मेंटेनेंस करती है. कंपनी डिफेंस, पब्लिक सेक्टर यूनिट और बैंकिंग जैसे हाई सिक्योरिटी सेक्टर को अपनी सेवाएं देती है. इसके अलावा कंपनी सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स और होम व बिल्डिंग ऑटोमेशन से जुड़े IoT प्रोडक्ट्स भी ऑफर करती है.
शेयर का हाल
हालांकि 21 दिसंबर के कारोबार में शेयर लाल निशान में नजर आया. ACS Technologies का शेयर करीब 1.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42.55 रुपये पर ट्रेड करता दिखा. बीते एक हफ्ते में शेयर 1.16 प्रतिशत टूटा है, जबकि पिछले तीन महीनों में इसमें 12.21 प्रतिशत की तेजी आई है. वहीं एक साल में शेयर ने करीब 1842.92 प्रतिशत की जबरदस्त उछाल दर्ज की है.
इसे भी पढ़ें- सस्ते में मिल रहे ये 3 शेयर! PE रेशियो इंडस्ट्री एवरेज से कम, भाव ₹100 से कम, रडार पर रखें स्टॉक्स
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
बाजार में रैली, सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 25300 के ऊपर, तिमाही नतीजों के बाद ETERNAL बना हीरो
तिमाही नतीजों के बाद Eternal पर ब्रोकरेज बुलिश, बोला-खरीदो; ₹283 का शेयर जाएगा 400 पार!
गिरावट के दौर में भी ऑटो पार्ट्स बनाने वाली इन तीन कंपनियों पर नहीं है असर, 5 साल में 672% तक रिटर्न
