आज Cochin Shipyard, Paytm, Suzlon Energy फोकस में रहेंगे ये स्टॉक, दिन भर रहेगी हलचल!
आज, 13 अगस्त को बाजार की चाल पर नजर रहेगी. इसके साथ कई शेयर ऐसे हैं जिनपर निवेशकों की नजर रहेगी. दरअसल, कई कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए हैं. कुछ को मुनाफा तो कुछ को घाटा हुआ है. इन शेयरों में Apollo Hospitals Enterprise, Jindal Steel, Suzlon Energy शामिल हैं.

Trending Stocks: कल बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा था. कल कई सारी कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. तिमाही नतीजों में NHPC, Apollo Hospitals, Jindal Steel, Suzlon Energy, Cochin Shipyard, NSDL और Nazara Technologies ने अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि PI Industries पिछड़ गई. Vodafone Idea ने Aditya Birla Renewables SPV 3 में हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है. बुधवार के ट्रेडिंग सत्र से इसकी वजह से इन शेयरों पर असर देखने को मिल सकता है.
Apollo Hospitals Enterprise
हेल्थकेयर कंपनी ने Q1 में साल-दर-साल (YoY) 42 फीसदी का मुनाफा बढ़ाकर 433 करोड़ रुपये दर्ज किया. रेवेन्यू 14.9 फीसदी बढ़कर 5,842 करोड़ रुपये रहा और EBITDA 26.3 फीसदी बढ़कर 851.5 करोड़ रुपये पर पहुंचा. मार्जिन 14.6 फीसदी पर रहा. बोर्ड ने Apollo Gleneagles PET-CT में बची हुई 50 फीसदी हिस्सेदारी 8.5 करोड़ रुपये में खरीदने को मंजूरी दी, जिससे यह पूरी तरह से इसकी सहायक कंपनी बन जाएगी.
Jindal Steel
कंपनी का Q1 मुनाफा 11.9 फीसदी बढ़कर 1,496 करोड़ रुपये हो गया, जो अनुमान से बेहतर है, जबकि रेवेन्यू 9.7 फीसदी घटकर 12,294 करोड़ रुपये रहा. EBITDA 5.8 फीसदी बढ़कर 3,005 करोड़ रुपये और मार्जिन 20.85 फीसदी से सुधरकर 24.4 फीसदी पर पहुंच गया.
Suzlon Energy
कंपनी का Q1 FY26 रेवेन्यू साल-दर-साल 55 फीसदी बढ़कर 3,132 करोड़ रुपये हो गया. मुनाफा 7.3 फीसदी बढ़कर 324 करोड़ रुपये रहा. EBITDA 62.1 फीसदी की बढ़त के साथ 19.13 फीसदी मार्जिन पर पहुंचा. कंपनी के CFO हिमांशु मोदी ने चार साल बाद इस्तीफा दिया.
Vodafone Idea
टेलिकॉम कंपनी Aditya Birla Renewables SPV 3 में 26 फीसदी हिस्सेदारी 1.56 करोड़ रुपये में छह महीने के भीतर खरीदेगी, ताकि कैप्टिव पावर सप्लाई मिल सके. यह डील संबंधित पक्ष का लेनदेन है और बोर्ड व ऑडिट पैनल से मंजूरी मिल चुकी है.
NMDC
कंपनी का Q1 मुनाफा 1,968 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल लगभग स्थिर है. रेवेन्यू 24.5 फीसदी बढ़कर 6,739 करोड़ रुपये और EBITDA 5.9 फीसदी बढ़कर 2,478 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 43.2 फीसदी से घटकर 36.8 फीसदी पर आ गया, लेकिन CNBC-TV18 के अनुमान से थोड़ा बेहतर रहा.
Oil India
कंपनी का तिमाही मुनाफा तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) 44.7 फीसदी बढ़कर 1,896 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, रेवेन्यू 10 फीसदी घटकर 7,928 करोड़ रुपये और EBITDA 17.8 फीसदी घटकर 2,351 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 32.4 फीसदी से घटकर 29.6 फीसदी हो गया.
Fsn E-Commerce Ventures Ltd (Nykaa)
कंपनी का Q1 मुनाफा साल-दर-साल 79.4 फीसदी बढ़कर 24.47 करोड़ रुपये हो गया. रेवेन्यू 23.4 फीसदी बढ़कर 2,155 करोड़ रुपये और EBITDA 49.6 फीसदी बढ़कर 141.1 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 6.5 फीसदी पर पहुंच गया.
PI Industries
कंपनी का Q1 मुनाफा 10.9 फीसदी घटकर 400 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 8.1 फीसदी घटकर 1,901 करोड़ रुपये रहा. EBITDA 11 फीसदी घटकर 519 करोड़ रुपये पर आ गया. नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे.
Cochin Shipyard
कंपनी का Q1 मुनाफा 7.9 फीसदी बढ़कर 187.8 करोड़ रुपये हो गया. रेवेन्यू 38.5 फीसदी बढ़कर 1,068 करोड़ रुपये और EBITDA 35.7 फीसदी बढ़कर 241.3 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 22.5 फीसदी पर आ गया.
इसे भी पढ़ें- ये स्टॉक बना सोने का अंडा! 10 मिनट में निवेशकों ने कमाए 822 करोड़, 5 साल में ₹18 से 500 पार पहुंचा
National Securities Depository (NSDL)
कंपनी का Q1 मुनाफा 15.1 फीसदी बढ़कर 89.6 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA 18.3 फीसदी बढ़कर 95.6 करोड़ रुपये रहा. रेवेन्यू 7.4 फीसदी घटकर 312 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन मार्जिन 30.6 फीसदी तक सुधरा.
Nazara Technologies
गेमिंग कंपनी का Q1 मुनाफा साल-दर-साल 118 फीसदी बढ़कर 51.34 करोड़ रुपये हो गया. रेवेन्यू लगभग दोगुना होकर 498.7 करोड़ रुपये पर पहुंचा. EBITDA 87.4 फीसदी बढ़कर 47.2 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्जिन थोड़ा घटकर 9.5 फीसदी पर रहा. कंपनी ने 2:1 स्टॉक स्प्लिट और 1:1 बोनस इश्यू की घोषणा की है.
One 97 Communications
Paytm की पैरेंट कंपनी One 97 Communications बुधवार, 13 अगस्त को बाजार में चर्चा में रह सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसकी सहायक कंपनी PPSL को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने की इन-प्रिंसिपल मंजूरी दे दी है. राहत की बात यह है कि RBI ने नवंबर 2022 से PPSL पर लगाए गए मर्चेंट ऑनबोर्डिंग पर प्रतिबंध भी हटा दिए हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

20 रुपये से सस्ते इस शेयर में हलचल, कंपनी 10 टुकड़ों में बांटेगी शेयर! बोनस का भी देगी तोहफा

फ्री में दोगुना बढ़ जाएंगे आपके शेयर, 5 साल में 38 से 400 पार पहुंचा स्टॉक, कंपनी का बड़ा ऐलान!

बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा चढ़ा, सभी सेक्टोरल में इंडेक्स हरियाली, Paytm 5% उछला
