HDFC Bank, Infosys, Tata Elxsi समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इस बैंक का मुनाफा 63 फीसदी बढ़ा

अप्रैल सीरीज के नए हफ्ते के शुरुआत आज से हो रही है. निवेशकों की निगाह बाजार की चाल पर होगी. साथ ही होगा कई शेयरों पर जिन कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान, तिमाही नतीजों का ऐलान किया है. जिसमे कुछ कंपनी को या तो मुनाफा हुआ है या फिर मुनाफा गिरा है, जिसका असर इन शेयरों पर देखने को मिल सकता है.

स्टॉक्स इन फोकस. Image Credit: freepik

Trending stocks: 21 अप्रैल यानी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार की चाल पर निवेशकों की नजर रहने वाली है. जिस तरह से बाजार ने रिकवरी दिखाई है क्या ये रिकवरी कंटीन्यू रहेगी ये देखना बनेगा? इसके अलावा कई ऐसे शेयर हैं जिनमें इंट्राडे में हलचल देखने को मिल सकती है. इन शेयरों में HDFC Bank share price, Yes Bank share price, ICICI Bank share price, Coal India जैसे नाम शामिल हैं. आइए इनको जानते हैं.

Jio Financial Services

कंपनी की मार्च तिमाही में आय 18 फीसदी बढ़कर 493.2 करोड़ रुपये हुई है. यह बढ़ोतरी लोन, लीजिंग और डिजिटल फाइनेंशियल सर्विस में अच्छी ग्रोथ की वजह से हुई. इस दौरान नेट प्रॉफिट 316 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 310.6 करोड़ रुपये था.

Infosys

कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 में उसकी आय में 0 फीसदी से 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इससे पहले दिसंबर तिमाही के अंत में कंपनी ने 4.5 फीसदी से 5 फीसदी ग्रोथ का अनुमान दिया था. बाजार को 2-4 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद थी. साथ ही कंपनी ने 22 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है.

Tata Elxsi

मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछली तिमाही की तुलना में 13.4 फीसदी घटकर 172.4 करोड़ रुपये रह गया. इसका मुख्य कारण इसके ट्रांसपोर्टेशन सेगमेंट में कमजोरी है.

IDFC First Bank

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक पर 38.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह कार्रवाई बैंक द्वारा कुछ करेंट अकाउंट्स को खोलते समय KYC नियमों का उल्लंघन करने पर की गई.

इसे भी पढ़ें- Bigbloc Construction: 2.80 से 67 रुपये पहुंचा ये शेयर, 1 लाख को बनाया 24 लाख, झूम उठे निवेशक

HDFC Life Insurance

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा, जिसमें इंडिविजुअल APE 18 फीसदी और नए व्यापार का मूल्य (VNB) 13 फीसदी बढ़ा. हालांकि, मार्च तिमाही में APE 5,186 करोड़ रुपये रहा, जो उम्मीद से 3 फीसदी कम है.

Coal India

कंपनी ने TMC मिनरल रिसोर्सेज के साथ 7,040 करोड़ रुपये का करार किया है, जिससे एक नए तरीके की कोयला खनन तकनीक पेस्ट फिलिंग का यूज किया जाएगा. यह तकनीक जमीन के नीचे कोयला निकालने के बाद खाली जगह को एक खास पेस्ट से भर देती है, जिससे जमीन धंसने से बचाई जा सके.

HDFC Bank

बैंक का मार्च तिमाही का मुनाफा 7 फीसदी बढ़कर 18,835 करोड़ रुपये हुआ है. हालांकि, होम लोन और कॉर्पोरेट लोन की दरों को लेकर बैंक ने चिंता जताई है, जिससे लोन ग्रोथ पर असर पड़ रहा है. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 32,070 करोड़ रुपये रही.

Yes Bank

मार्च तिमाही में बैंक का मुनाफा 63 फीसदी बढ़कर 738 करोड़ रुपये हो गया है. पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक का मुनाफा 92.3 फीसदी बढ़कर 2,406 करोड़ रुपये हुआ है. इस दौरान लोन भी 8.1 फीसदी बढ़े और नेट इंटरेस्ट मार्जिन 2.5 फीसदी रहा.

ICICI Bank

बैंक का मार्च तिमाही का मुनाफा 15.7 फीसदी बढ़कर 13,502 करोड़ रुपये हो गया है. ब्याज से होने वाली आय 11 फीसदी बढ़कर 21,193 करोड़ रुपये रही.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.