इस वजह से अमेरिकी बाजार में रहा दबाव, Sun Pharma, Tata Steel समेत इन शेयरों पर रखें नजर!

23 मई के कारोबारी दिन बाजार पर निगाह तो रहेगी ही, साथ ही कुछ कंपनियों के शेयरों पर भी रहेगी. इन कंपनियों के कुछ कॉर्पोरेट एक्शन, तिमाही और अन्य अपडेट के बाद इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. इन शेयरों में Sun Pharma, Ramco Cements, Hindustan Copper, CONCOR, Gujarat State Petronet, HFCL, Power Mech Projects, Veedol Corp, Tata Steel जैसे नाम शामिल हैं.

स्टॉक्स इन फोक्स. Image Credit: Canva

Trending Stocks: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी आज, बाजार का एक्शन क्या होगा, ये देखना होगा. बीते कल निफ्टी ने अपने 20DMA के मूविंग एवरेज पर सपोर्ट लेकर रिबाउंड किया, लेकिन सवाल ये है कि निफ्टी इस सपोर्ट को लेकर आगे 25,000 की तरफ बढ़ेगा? इसी तरह सेंसेक्स भी 81,000 के नीचे आ गया है. इसके अलावा अमेरिकी बाजार में अभी दबाव कम नहीं हुआ, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी दिख सकता है. इसी के साथ ही आज कई ऐसे शेयर हैं जो खबरों के वजह से फोकस में रह सकते हैं.

Sun Pharma

सन फार्मा की आय साल-दर-साल 8.1 फीसदी बढ़कर 12,958.8 करोड़ रुपये रही, लेकिन यह बाजार की उम्मीद 13,039.2 करोड़ रुपये से थोड़ी कम रही. कंपनी का मुनाफा 19 फीसदी घटकर 2,153.9 करोड़ रुपये रह गया. यह नतीजे बाजार के लिए थोड़े निराशाजनक हैं.

Ramco Cements

कंपनी का नेट प्रॉफिट 74.5 फीसदी घटकर 31 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 121.4 करोड़ रुपये था. कंपनी की आय भी 10.5 फीसदी गिरकर 2,392 करोड़ रुपये रह गई.

Hindustan Copper

कंपनी 500 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने के लिए बॉंड्स या NCD जारी करने पर विचार कर रही है. इस फैसले पर अंतिम मुहर 27 मई की बोर्ड बैठक में लगेगी. यह पैसा कंपनी के विस्तार और प्रोजेक्ट्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

CONCOR

कॉनकॉर का मुनाफा 1.6 फीसदी घटकर 298.5 करोड़ रुपये और रेवेन्यू भी 1.6 फीसदी घटकर 2,287.8 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी का EBITDA भी 10 फीसदी की गिरावट के साथ 526.6 करोड़ रुपये पर आ गया है.

Gujarat State Petronet

कंपनी ने इस तिमाही में 53.6 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 220.3 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया. वहीं, इसकी आय भी 4.6 फीसदी कम होकर 4,477.5 करोड़ रुपये रह गई. EBITDA में 40.8 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई और मार्जिन 21.4 फीसदी से घटकर 13.4 फीसदी पर आ गया.

HFCL

कंपनी को इस तिमाही में 81.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 110 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. आय 39.6 फीसदी घटकर ₹800.7 करोड़ रह गई और EBITDA भी नेगेटिव 36 करोड़ रुपये पर चला गया. ऑप्टिकल फाइबर की कमजोर मांग का असर कंपनी पर पड़ा है.

Tata Steel

टाटा स्टील ने ओडिशा के कलिंगनगर प्लांट के दूसरे चरण की शुरुआत की है, जिससे कंपनी की प्रोडक्शन कैपेसिटी 3 मिलियन टन से बढ़कर 8 मिलियन टन हो गई है. यह 27,000 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश है, जिससे कंपनी एडवांस किस्म की स्टील बनाएगी जो ऑटोमोबाइल, शिपिंग और डिफेंस सेक्टर में काम आएगी.

TVS Motor

कंपनी ने तमिलनाडु की स्टार्टअप OOR Cabs के साथ डील की है. इस साझेदारी के तहत कंपनी 500 इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर गाड़ियां प्रमुख शहरों में उतारेगी.

अमेरिकी बाजार में अब भी दबाव

गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में ज्यादा हलचल नहीं रही. हालांकि बुधवार को गिरावट देखने को मिली थी, जिसकी वजह बजट प्रस्ताव से जुड़ी बढ़ती चिंताएं और ट्रेजरी बिल की कमजोर नीलामी रही. डाउ जोन्स और S&P 500 में मामूली गिरावट रही, जबकि Nasdaq में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.