इन 3 स्टॉक्स में बना गोल्डन क्रॉसओवर, दिख सकता है बुलिश ट्रेंड, रखें शेयरों पर नजर!

गोल्डन क्रॉसओवर आम तौर पर निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद तेजी का संकेत होता है. NTPC और JSW Energy जैसे बड़े स्टॉक्स में यह पैटर्न आने का मतलब है कि इन शेयरों में आगे चलकर मजबूत अपसाइड की संभावना बन सकती है.

इन शोेयरों में बना गोल्डेन क्रॉसओवर. Image Credit: Canva

Golden Crossover Stocks: शेयर बाजार में गोल्डन क्रॉसओवर (Golden Crossover) एक मजबूत तकनीकी संकेत माना जाता है, जो किसी स्टॉक में संभावित तेजी (bullish trend) की शुरुआत दिखाता है. यह तब होता है जब किसी शेयर का 50-दिन का मूविंग एवरेज (short-term trend) उसके 200-दिन के मूविंग एवरेज (long-term trend) के ऊपर चला जाता है. यह पैटर्न आमतौर पर तेजी की ओर इशारा करता है और निवेशकों की खरीदारी रुचि बढ़ा देता है. हाल ही में Nifty 500 के 3 स्टॉक्स में यह गोल्डन क्रॉसओवर देखने को मिला है — NTPC, Mahindra & Mahindra Financial Services और JSW Energy.

Mahindra & Mahindra Financial Services Limited

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड एक अग्रणी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है, जिसकी स्थापना 1991 में हुई थी. कंपनी ग्रामीण और सेमी-अर्बन इलाकों में व्हीकल लोन, SME फाइनेंस, हाउसिंग लोन और इंश्योरेंस जैसी सेवाएं देती है.

इस स्टॉक में 3 अक्टूबर 2025 को गोल्डन क्रॉसओवर हुआ, जब इसका भाव 265.73 रुपये था. इस दिन लगभग 2.04 मिलियन शेयरों का वॉल्यूम दर्ज हुआ. मंगलवार को स्टॉक 282.10 रुपये पर बंद हुआ, जो दिनभर में 0.58 फीसदी की मामूली गिरावट दर्शाता है.

NTPC Limited

NTPC लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी पावर जनरेशन कंपनी है, जिसकी स्थापना 1975 में हुई थी. कंपनी कोयला, गैस, हाइड्रो और रिन्यूएबल एनर्जी से बिजली उत्पादन करती है.

NTPC में 3 अक्टूबर 2025 को गोल्डन क्रॉसओवर हुआ, जब इसका भाव 335.44 रुपये था और वॉल्यूम 8.51 मिलियन शेयरों का था. मंगलवार को शेयर 338 रुपये पर बंद हुआ, जो दिनभर में 0.32 फीसदी की मामूली गिरावट दिखाता है. टेक्निकल तौर पर यह स्टॉक अब तेजी के मूड में नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें-IPO खुलते ही GMP में धमाका, लिस्टिंग पर हो सकता है ₹38000 का फायदा! लगाना होगा कम से कम इतना पैसा

JSW Energy Limited

JSW एनर्जी लिमिटेड की स्थापना 1994 में Jindal Tractebel Power Company के रूप में हुई थी. यह कंपनी भारत की प्रमुख निजी बिजली उत्पादक कंपनियों में से एक है, जो थर्मल, हाइड्रो, विंड और सोलर जैसे स्रोतों से ऊर्जा उत्पादन करती है.

30 सितंबर 2025 को JSW एनर्जी में गोल्डन क्रॉसओवर हुआ, जब इसका भाव 524.57 रुपये था. इस दिन 1.51 मिलियन शेयरों का वॉल्यूम रिकॉर्ड हुआ. मंगलवार को स्टॉक 548.25 रुपये पर बंद हुआ, जो 1.30 फीसदी की तेजी दर्शाता है.

इसे भी पढ़ें- विजय केडिया का मल्टीबैगर दांव! इस शेयर में लगाए ₹11 करोड़, रॉकेट बना स्टॉक; भारी छूट पर कर रहा ट्रेड

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.