Stocks To watch: CONCOR, KPIT Technologies समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, रखें पैनी नजर!

शेयर बाजार में आज कई बड़ी कंपनियों से जुड़े अहम अपडेट निवेशकों का ध्यान खींच सकते हैं. कहीं नई डील्स हुई हैं तो कहीं तिमाही नतीजे, निवेश या अधिग्रहण की खबरें आई हैं. आइए जानते हैं कौन से स्टॉक्स आज की ट्रेडिंग में रहेंगे फोकस में.

ट्रेंडिंग स्टॉक्स. Image Credit: Canva

Stocks To watch: बाजार मे लगातार तेजी कायम है. बीते कारोबारी दिन, 7 सितंबर को सेंसेक्स 136.63 अंक बढ़कर 81,926.75 पर और निफ्टी 30.65 अंकों की तेजी के साथ 25,108.30 पर बंद हुआ. लगभग 1780 शेयरों में तेजी आई देखने को मिली थी. सबसे अहम बात ये है कि निफ्टी ने 25000 के लेवल को होल्ड कर लिया है. इन सब के बीच आज कई शेयर ऐसे हैं जो खबरों के दम पर हलचल दिखा सकते हैं.

Saatvik Green Energy

कंपनी को 488 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर स्वतंत्र पावर प्रोड्यूसर्स और ईपीसी कंपनियों से सोलर पीवी मॉड्यूल की सप्लाई के लिए मिला है. इसके अलावा इसकी सहायक कंपनी, Saatvik Solar Industries को भी तीन प्रमुख ईपीसी कंपनियों से 219.62 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

Anant Raj

कंपनी ने 7 अक्टूबर को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) इश्यू खोला है. इस इश्यू का फ्लोर प्राइस 695.83 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

Container Corporation of India (CONCOR)

कंपनी ने UltraTech Cement के साथ एक रणनीतिक समझौता किया है जिसके तहत बल्क सीमेंट को स्पेशल टैंक कंटेनरों के जरिये ट्रांसपोर्ट किया जाएगा.

Lloyds Metals and Energy

कंपनी को प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से Thriveni Pellets में 49.99 फीसदी हिस्सेदारी अधिग्रहण की मंजूरी मिल गई है. यह अधिग्रहण Lloyds Metals के विस्तार को और गति देगा.

IRB Infrastructure Developers

कंपनी ने सितंबर महीने में 556.7 करोड़ रुपये की टोल कलेक्शन दर्ज की है, जो पिछले साल की समान अवधि (501.8 करोड़ रुपये) की तुलना में 11 फीसदी की बढ़त दिखाती है.

इसे भी पढ़ें- IPO खुलते ही GMP में धमाका, लिस्टिंग पर हो सकता है ₹38000 का फायदा! लगाना होगा कम से कम इतना पैसा

Associated Alcohols & Breweries

कंपनी को एक्साइज विभाग से SL-1 लाइसेंस मिलने के बाद अब उसने अपने बरवाहा प्लांट पर माल्ट स्पिरिट्स के निर्माण, प्रोसेसिंग और मैच्युरेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

KPIT Technologies

कंपनी ने अपनी यूके स्थित पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी के माध्यम से N-Dream में 62.9 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है. अब KPIT ग्रुप की कुल हिस्सेदारी 88.9 फीसदी हो गई है. यह अधिग्रहण 16.35 मिलियन यूरो में पूरा हुआ, जिससे N-Dream अब कंपनी की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी बन गई है.

Nila Infrastructures

कंपनी को अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन से झुग्गी पुनर्वास परियोजना के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) मिला है. इस प्रोजेक्ट की कुल विकास लागत 105.02 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Eimco Elecon (India)

प्रसिद्ध निवेशक विजय केडिया की कंपनी Kedia Securities ने Eimco Elecon में लगभग 1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. कंपनी ने 57,441 इक्विटी शेयर 1,906.71 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लेकर कुल 10.95 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

इसे भी पढ़ें- एक साल से नॉन-स्टॉप भाग रहा स्टॉक, अब बोनस शेयर पर टिकीं निगाहें, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ा रही कंपनी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

बड़ा ठेका मिलते ही करंट की तरह दौड़ा ये पावर स्‍टॉक, 3 साल में 10 गुना बढ़ी ऑर्डर बुक, 6855% का दिया मल्‍टीबैगर रिटर्न

इन 3 स्टॉक्स में बना गोल्डन क्रॉसओवर, दिख सकता है बुलिश ट्रेंड, रखें शेयरों पर नजर!

MP जल निगम से बड़ा सोलर प्रोजेक्‍ट मिलते ही रॉकेट हुआ शेयर, एक हफ्ते में 9% भागा, ऑर्डर बुक भी दमदार

विजय केडिया का मल्टीबैगर दांव! इस शेयर में लगाए ₹11 करोड़, रॉकेट बना स्टॉक; भारी छूट पर कर रहा ट्रेड

सोलर सेक्टर का नया बादशाह! दिया मल्टीबैगर रिटर्न मिले करोड़ों के ऑर्डर; Jio-Airtel जैसे दिग्गज क्लाइंट

चावल बनाने वाली कंपनी पर ऑर्डर की बरसात, US से मिला 26.6 करोड़ का नया ठेका, शेयर पर रखें नजर, भाव ₹10 से भी कम