Stocks To Watch: Coal India, Vedanta, HUL समेत इन शेयरों में दिखेगी हलचल! निवेशक बनाए रखें नजर

आज शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियों से जुड़ी अहम खबरें सामने आई हैं. इनका असर इन कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिल सकता है. Apollo Hospitals, Coal India, GMR Airports, Hindustan Unilever (HUL), NTPC Green Energy शामिल हैं.

स्टॉक इन फोकस Image Credit: Canva

Stocks To Watch: पिछले कारोबारी सत्र बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था. कुल मिलाकर, यह हफ्ता बाजार के लिए कुछ हद तक सही रहा है. बाजार संभलने की कोशिश की है. गुरुवार को रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों की बदौलत सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली थी. लगभग 2025 शेयरों में तेजी आई, 1886 शेयरों में गिरावट आई. आज, शुक्रवार को, कई ऐसे शेयर हैं जो निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं.

Apollo Hospitals

Apollo Hospitals की MD और प्रमोटर सुनीता रेड्डी अपनी हिस्सेदारी का करीब 1.25 फीसदी (यानी 18 लाख शेयर) बेच सकती हैं. यह ब्लॉक डील लगभग 1,395 करोड़ रुपये की होगी. इसके लिए फ्लोर प्राइस 7,747 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो मौजूदा शेयर दाम से करीब 2.3 फीसदी कम है.

Coal India

महारत्न कंपनी Coal India ने अपने बोर्ड में नई नियुक्ति की है. कंपनी ने अशीष कुमार को डायरेक्टर (बिजनेस डेवलपमेंट) बनाया है. उनका कार्यकाल 21 अगस्त 2025 से शुरू होकर पांच साल तक या रिटायरमेंट तक रहेगा.

GMR Airports

GMR Airports के बोर्ड ने 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है. यह रकम कई चरणों में शेयर, NCDs, वारंट्स और FCCBs के जरिए जुटाई जाएगी. कंपनी दिल्ली एयरपोर्ट पर Cargo City प्रोजेक्ट के लिए एक नई सब्सिडियरी कंपनी (SPV) भी बनाएगी. यह प्रोजेक्ट फाइनेंस, निर्माण और संचालन के लिए GMR को 13 अगस्त को मिला था.

Hindustan Unilever (HUL)

HUL ने अपने नए CFO की घोषणा की है. कंपनी ने निरंजन गुप्ता को CFO नियुक्त किया है. वह 1 सितंबर से CFO-Designate के तौर पर जुड़ेंगे और 1 नवंबर से औपचारिक रूप से पदभार संभालेंगे. इससे पहले वे Hero MotoCorp के CEO थे.

इसे भी पढ़ें- ठंडी शुरुआत के बाद JSW Cement में क्या करें निवेशक? ये ट्रिगर्स बदल सकते हैं तस्वीर!

NTPC Green Energy

NTPC Renewable Energy की सब्सिडियरी कंपनी ने गुजरात के भुज में 300 MW सोलर प्रोजेक्ट का एक और हिस्सा शुरू किया है.

Piramal Pharma Solutions

Piramal Pharma Solutions ने NewAmsterdam Pharma के साथ साझेदारी में अमेरिका के पेंसिल्वेनिया स्थित Sellersville प्लांट में एक नया Oral Solid Dosage (OSD) यूनिट लॉन्च किया है.

Vedanta

खनन कंपनी Vedanta ने दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी अपने शेयरधारकों को 16 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी. कुल डिविडेंड राशि 6,256 करोड़ रुपये होगी. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त तय की गई है.

इसे भी पढ़ें- फिर पुराने रंग में NSDL, 9% से ज्यादा चढ़े शेयर, टेक्निकल चार्ट में छुपी है असली कहानी!

Hikal

फार्मा कंपनी Hikal को US FDA से वॉर्निंग लेटर मिला है. यह नोटिस बेंगलुरु प्लांट की फरवरी 2025 में हुई जांच के बाद भेजा गया है, जिसमें कई कंप्लायंस संबंधी खामियां सामने आई थीं.

Texmaco Rail

इंजीनियरिंग कंपनी Texmaco Rail को 103.16 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर Leap Grain Rail Logistics से मिला है, जिसमें कंपनी को BCBFG वैगन और BVCM ब्रेक वैन सप्लाई करनी होगी. यह प्रोजेक्ट 10 महीनों के भीतर पूरा करना होगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.