ये कंपनियां डिविडेंड से भरती हैं निवेशकों की झोली, लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉलकैप की हैं सिकंदर

डिविडेंड पर अक्सर निवेशकों की नजर होती है. क्योंकि निवेशकों को यह फ्री में दिया जाता है. अक्सर कंपनियां अपने तिमाही नतीजों के बाद या फिर सालाना नतीजों के बाद ये डिविडेंड देती हैं. आइए, आपको इन कंपनियों के बारे में जानते हैं.

Top Dividend Stocks: स्टॉक मार्केट में निवेशक सिर्फ शेयर प्राइस बढ़ने से ही नहीं कमाते, बल्कि कंपनियों से मिलने वाले डिविडेंड से भी अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. डिविडेंड का मतलब है कंपनी अपने मुनाफे का एक हिस्सा शेयरहोल्डर्स में बांटती है. अक्सर कंपनियां अपने तिमाही नतीजों के बाद या फिर सालाना नतीजों के बाद ये डिविडेंड देती हैं. आज, आपको लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉलकैप लेवल के टॉप-15 कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जो निवेशकों को अच्छा-खासा डिविडेंड देती हैं और इनका डिविडेंड यील्ड ज्यादा है.

डिविडेंड यील्ड क्या होता है?

डिविडेंड यील्ड = (पिछले 12 महीने का कुल डिविडेंड ÷ शेयर का मौजूदा भाव) × 100
यानी यह बताता है कि किसी कंपनी ने अपने शेयर प्राइस के मुकाबले निवेशकों को कितना कैश रिटर्न दिया.

टॉप 15 डिविडेंड यील्ड लार्ज कैप कंपनियां

कंपनी का नामसेक्टरCMP (₹)मार्केट कैप (करोड़ ₹)पिछले 12 महीने का डिविडेंड (₹)डिविडेंड यील्ड
Vedanta LimitedMetals & Mining4461,74,20835.58%
Coal India LimitedMetals & Mining3852,37,08026.97%
Hindustan Zinc Ltd.Metals & Mining4301,81,68929.07%
ONGCOil & Gas2382,99,32313.56%
REC LimitedFinancials3811,00,28619.15%
Power Finance Corp.Financials4031,33,12619.55%
CG Power & Ind. SolutionsIndustrials5565,01126.05%
WiproIT2512,62,96011.04%
GAIL (India)Oil & Gas1781,17,1167.54%
TCSIT3,09911,21,101127.04%
HCL TechnologiesIT1,4964,05,96460.04%
ITC LimitedStaples4065,08,59314.44%
Union Bank of IndiaFinancials1371,04,5124.83%
Bank of BarodaFinancials2451,26,6368.43%
Bajaj FinanceFinancials8885,51,70428.03%

टॉप 15 डिविडेंड यील्ड मिड कैप कंपनियां

कंपनी का नामसेक्टरCMP (₹)मार्केट कैप (₹ करोड़)पिछले 12 महीने का डिविडेंड (₹)डिविडेंड यील्ड
NMDC LtdMetals & Mining7263,1434.87%
National Aluminium Co. Ltd.Metals & Mining19235,30410.05%
Ashok Leyland Ltd.Auto & Anc.13378,1706.35%
Petronet LNG Ltd.Oil & Gas28042,02310.04%
Canara BankFinancials1121,01,8454.04%
Bank of IndiaFinancials11652,9614.13%
HUDCO (Housing & Urban Dev. Corp.)Financials21442,9196.93%
Hero MotoCorp Ltd.Auto & Anc.5,1361,02,755165.03%
Oil India Ltd.Oil & Gas40866,36612.53%
Oracle Financial ServicesIT8,76376,153265.03%
Bank of MaharashtraFinancials5542,4341.53%
HPCL (Hindustan Petroleum)Oil & Gas39183,15510.53%
General Insurance Corp.Financials38767,90410.03%
Container Corp. of IndiaTransport55842,46013.62%
Mahindra & Mahindra Financial ServicesFinancials26737,1476.52%

इसे भी पढ़ें- इस कर्जमुक्त कंपनी को मिला ₹15170000 का ऑर्डर, शेयर भाव ₹70 से कम, 73% छूट पर मिल रहा स्टॉक

टॉप 15 डिविडेंड यील्ड स्मॉल कैप कंपनियां

कंपनी का नामसेक्टरCMP (₹)मार्केट कैप (₹ करोड़)पिछले 12 महीने का डिविडेंड (₹)डिविडेंड यील्ड
PTC India LtdUtilities1905,62219.510%
MSTC LimitedOthers4703,31045.510%
Akzo Nobel India LtdAgri & Chem3,36315,313256.08%
La Opala RG LtdBuild Mate2522,79217.57%
Castrol India LtdAuto & Anc.20920,66013.06%
Allcargo Logistics LtdTransport353,4102.16%
Quess Corp LtdIT2704,03116.06%
VRL Logistics LtdTransport2824,93415.05%
Indraprastha Gas LtdOil & Gas20528,73210.55%
Tamilnad Mercantile BankFinancials4296,79221.05%
Gateway Distriparks LtdTransport693,4403.35%
Nirlon LtdBuild Mate5565,01126.05%
Sharda Motor Industries LtdAuto & Anc.1,0676,12342.44%
Balmer Lawrie & Co. LtdOthers2193,7448.54%
MPS LtdTele & Media2,1443,66783.04%

सोर्स: BSE/कंपनी और एक्सिस सिक्योरिटीज। नोट: यह जानकारी मार्केट कैप के आधार पर टॉप 1000 लिस्टेड कंपनियों पर आधारित है. शेयर का मौजूदा भाव (CMP) 20 अगस्त 2025 तक का है.

इसे भी पढ़ें- Anondita Medicare IPO: प्राइवेट मोमेंट को खास बनाती है कंपनी, 3 दिन में 132% चढ़ा GMP, जानें क्यों है क्रेज

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.