Stocks to Watch: Biocon, JSW Energy समेत चर्चा में रहेंगे ये शेयर, दिखेगा उतार-चढ़ाव!
शेयर बाजार के निवेशकों के लिए आज का दिन कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है. कुछ कंपनियों में अधिग्रहण और निवेश के एलान हुए हैं, वहीं कुछ ने नए समझौते और ऑर्डर हासिल किए हैं. ऐसे में नजर इन प्रमुख स्टॉक्स पर रहेगी.
Stocks to Watch: पिछले कारोबारी सत्र में बाजार ने गजब की रैली दिखाई थी, एकतरफा रैली करता रहा. काफी समय बाद बाजार में इतनी बड़ी रैली देखने को मिली है. सेंसेक्स 862 अंक बढ़कर 83,467.66 पर बंद हुआ. और निफ्टी 1.03 फीसदी बढ़कर 25,585.30 पर बंद हुआ था. आज बाजार की चाल कैसी रहेगी इस पर सभी की निगाहें रहने वाली है. इसी के साथ कई शेयर ऐसे हैं जिनमें खबरों के चलते एक्शन देखने को मिल सकता है.
Infosys
बीते दिन कंपनी ने अपनी तिमाही नतीजे घोषित किए. कंपनी ने इस तिमाही में 44,490 करोड़ का रेवेन्यू रिपोर्ट किया है. सालाना आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 8.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. इसके अलावा कंपनी ने 21 फीसदी का स्थिर ऑपरेटिंग मार्जिन बनाए रखा है, जबकि इस दौरान प्रॉफिट 7364 करोड़ रुपये रिपोर्ट किया है. सालाना आधार पर प्रॉफिट में 13 फीसदी का उछाल आया है.
Fortis Healthcare
IHH Healthcare Berhad ने Fortis Healthcare में 26.10 प्रतिशत हिस्सेदारी और Fortis Malar Hospitals में 26.11 प्रतिशत हिस्सेदारी तक के अधिग्रहण के लिए ओपन ऑफर की घोषणा की है. इस खबर के बाद फोर्टिस के शेयरों में ट्रेडिंग सेशन में हलचल देखने को मिल सकती है.
Wipro
कंपनी ने Q2 में स्थिर प्रदर्शन किया है. कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 1.2 फीसदी बढ़कर 3,246.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली बार 3,208.8 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू 1.8 फीसदी बढ़कर 22,697.3 करोड़ रुपये पहुंचा. आईटी सर्विसेज से रेवेन्यू 2 फीसदी बढ़कर 22,640.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि EBIT 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 3,780.9 करोड़ रुपये पर रहा. हालांकि, EBIT मार्जिन मामूली गिरावट के साथ 16.7 फीसदी रहा, जो पिछली तिमाही में 16.81 फीसदी था. नतीजे स्थिर माने जा रहे हैं, लेकिन मार्जिन प्रेशर बना हुआ है.
Biocon
बायोकॉन लिमिटेड (Biocon) की सब्सिडियरी कंपनी Biocon Biologics ने अमेरिकी कंपनी Civica Inc. के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार किया है. कंपनी अमेरिका में इंसुलिन ग्लार्जिन (Insulin Glargine) को प्राइवेट लेबल ब्रांड के तहत लॉन्च करेगी.
JSW Energy
JSW Energy (Utkal) को Power Company of Karnataka से 400 मेगावाट की 25 साल की पावर सप्लाई एग्रीमेंट (PSA) का लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) मिला है. यह सप्लाई 1 अप्रैल 2026 से शुरू होगी और इसके लिए कोयले की आपूर्ति कोल इंडिया (Coal India) से SHAKTI स्कीम 2017 के तहत की जाएगी.
Godrej Industries
Godrej Industries ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी Godrej Capital में 409 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया है. इस निवेश के बाद कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 91.11 प्रतिशत हो गई है. यह कदम समूह की वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में उपस्थिति बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.
BEML
सरकारी रक्षा उपकरण निर्माता BEML ने Kineco कंपनी के साथ MoU साइन किया है. दोनों कंपनियां एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर के लिए एडवांस्ड कॉम्पोजिट मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में सहयोग करेंगी.
Sanofi Consumer Healthcare India
Sanofi Consumer Healthcare India ने रिचर्ड डी’सूजा (Richard D’souza) को कंपनी का चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति 16 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगी.
Rubicon Research
Nomura Funds Ireland Plc, अपनी सहायक फंड Nomura Funds Ireland India Equity Fund के माध्यम से, ने Rubicon Research में 16.5 लाख शेयर (1 प्रतिशत हिस्सेदारी) खरीदे हैं. यह सौदा 616.31 रुपये प्रति शेयर की दर से हुआ है, जिसकी कुल वैल्यू 101.69 करोड़ रुपये रही.
इसे भी पढ़ें- कौन हैं भुवन सिंह, जिसने 7 रुपये पर दांव लगा कमाए 72 करोड़, सेबी ने चलाया डंडा, जानें क्या किया था खेल
आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
Dalmia Bharat, DCB Bank, Dixon Technologies, Havells India, Hindustan Zinc, India Cements, IndiaMART InterMESH, Jindal Saw, Jana Small Finance Bank, L&T Technology Services, Oracle Financial Services Software, Tanla Platforms, Tata Technologies, Tejas Networks, TTK Healthcare, UCO Bank और Ujjivan Small Finance Bank, Reliance Industries, JSW Steel, JSW Energy, 360 ONE WAM, Atul, AU Small Finance Bank, Bajaj Healthcare, Bank of India, Ceat, Central Bank of India, CESC, CRISIL.
इसे भी पढ़ें-52-वीक हाई पर पहुंचा शेयर, Vijay Kedia और Mukul Agrawal का फेवरेट! कंपनी लगातार कर रही विस्तार
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.