Stocks to Watch: Coal India, NMDC, UPL समेत दिन भर फोकस में रहेंगे ये शेयर, दिखेगा तगड़ा एक्शन!

आज बाजार में कई बड़ी कंपनियों की अहम खबरें आई हैं. कहीं नए ऑर्डर मिले हैं, तो कहीं निवेश और प्रोजेक्ट लॉन्च का ऐलान हुआ है. आज बाजार में निवेशकों की नजर खासतौर पर Bharat Electronics, United Breweries, Puravankara, NMDC, UPL और CEAT जैसे शेयरों पर रहने वाली हैं.

स्टॉक इन न्यूज. Image Credit: Canva

Stocks to Watch: बीते कारोबारी दिन, 1 सितंबर को बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 568.09 बढ़कर 80,377.74 पर और निफ्टी 198.25 अंक उछलकर 24,625.10 पर बंद हुआ था. सोमवार के सत्र में निफ्टी 50 पर बजाज ऑटो टॉप गेनर रहे थे. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स और टाटा मोटर्स रहे. इन सब के अलावा आज कई शेयर ऐसे हैं जिन पर निवेशकों की नजरें रहने वाली है.

Bharat Electronics (BEL)

Bharat Electronics ने 30 जुलाई 2025 के बाद से 644 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर हासिल किए हैं. इनमें डाटा सेंटर, शिप फायर कंट्रोल सिस्टम, टैंक नेविगेशन सिस्टम, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, सीकर, जैमर, सिम्युलेटर, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, अपग्रेड, स्पेयर और सर्विसेज शामिल हैं.

United Breweries

किंगफिशर बनाने वाली United Breweries ने आंध्र प्रदेश के East Godavari स्थित Ilios Brewery में किंगफिशर बीयर का प्रोडक्शन शुरू किया है. इस ब्रुअरी की क्षमता हर महीने 4.5 लाख केस बीयर की है. यह श्रीकाकुलम ब्रुअरी की मौजूदा 12 लाख केस क्षमता को सपोर्ट करेगी और राज्य में बढ़ती मांग पूरी करने में मदद करेगी.

Puravankara

रियल्टी कंपनी Puravankara को मुंबई के Malabar Hill इलाके में एक प्रीमियम रेजिडेंशियल सोसाइटी के रीडेवलपमेंट अधिकार मिले हैं. यह प्रोजेक्ट 1.43 एकड़ में फैला है और इसमें 0.7 मिलियन स्क्वेयर फीट का डेवेलपमेंट पोटेंशियल है. इस प्रोजेक्ट का ग्रॉस डेवेलपमेंट वैल्यू (GDV) 2,700 करोड़ रुपये आंका गया है.

NMDC

नवरत्न PSU NMDC ने अगस्त महीने में ऑपरेशन प्रदर्शन में बढ़त दर्ज की है. आयरन ओर उत्पादन: 3.37 मिलियन टन जो पिछले साल से 9.8 फीसदी ज्यादा है. अप्रैल-अगस्त FY26 में कुल उत्पादन 18.45 मिलियन टन और बिक्री 18.37 मिलियन टन रही, जो पिछले साल से काफी ज्यादा है.

UPL

कंपनी की ब्रिटेन स्थित सब्सिडियरी UPL Global Limited ने थाईलैंड की Grow Chemical Co Ltd में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एग्रीमेंट किया है. इसके लिए कंपनी 0.76 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी. यह अधिग्रहण 31 दिसंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें- इस सोलर कंपनी को मिला ₹27030000000 का ऑर्डर, शेयरों में हलचल; 27% डिस्काउंट पर मिल रहा स्टॉक

CEAT

टायर बनाने वाली कंपनी CEAT ने Michelin Group के CAMSO Construction Compact Line Business का अधिग्रहण किया है. इसमें श्रीलंका स्थित Midigama Plant और Kotugoda स्थित Casting Product Plant शामिल हैं. कंपनी ने इसके लिए 171 मिलियन डॉलर का निवेश श्रीलंका में करने की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ें- पावर सेक्टर के 3 छुपे रतन! 59% डिस्काउंट पर मिल रहे ये शेयर, अब मचा सकते हैं तहलका; रखें नजर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.