Tata Motors, ICICI Bank, Voltas समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे निवेशक रखें पैनी नजर!

शेयर बाजार में 11 अगस्त को कई बड़ी कंपनियों के नतीजे, निवेश और सरकारी फैसले सुर्खियों में रहेंगे. निवेशकों के लिए यह दिन कई अहम अपडेट लेकर आया है. इन शेयरों में Tata Motors, HPCL, BPCL, IOC, IDFC First Bank जैसी कंपनियां शामिल हैं.

फोकस में रहने वाले शेयर. Image Credit: Canva

Trending Stocks: आज, 11 अगस्त से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है. निवेशकों को उम्मीद है ये कि कुछ वैश्विक उथल-पुथल के बीच बाजार को कुछ स्थिरता मिल सकता है. ट्रंप और पुतिन के बीच वार्ता से बाजार की चाल पर कुछ हद तक असर देखने को मिल सकता है. कुछ चुनिंदा कंपनियों के तिमाही नतीजे भी बाजार की चाल तय कर सकते हैं. आइए इन स्टॉक्स को एक-एक कर जानते हैं.

Tata Motors

टाटा मोटर्स के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (कंसोलिडेटेड) में मुनाफा 30.5 प्रतिशत घटकर 3,924 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 5,643 करोड़ रुपये था. कंपनी का रेवेन्यू भी 2.5 प्रतिशत घटकर 1,04,407 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 1,07,102 करोड़ रुपये था.

ICICI Bank

प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में सेविंग अकाउंट का न्यूनतम बैलेंस 10,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया है. अर्ध-शहरी शाखाओं में यह 5,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये और ग्रामीण शाखाओं में 2,500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है. ये बदलाव 1 अगस्त से नए खातों पर लागू हो गए हैं.

HPCL, BPCL, IOC

केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी पर हुए घाटे की भरपाई के लिए इन तीनों सरकारी तेल कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) को 30,000 करोड़ रुपये का मुआवज़ा मंज़ूर किया है. यह रकम 12 किश्तों में दी जाएगी.

IDFC First Bank

Platinum Invictus B 2025 RSC को भारतीय रिज़र्व बैंक से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में 9.99 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी मिल गई है. इसके तहत कंपनी 2,624 करोड़ रुपये का निवेश करके बैंक में 5.09 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी. यह सौदा बैंक के प्रेफरेंशियल इश्यू के तहत होगा, जिसे 17 मई 2025 को शेयरधारकों ने मंजूरी दी थी.

Voltas Ltd

कमज़ोर गर्मी के मौसम की मांग ने वोल्टास के कारोबार पर असर डाला है. कंपनी का Q1FY26 मुनाफा 58 प्रतिशत गिरकर 140.6 करोड़ रुपये रह गया. रेवेन्यू 20 प्रतिशत घटकर 3,938.6 करोड़ रुपये हो गया, EBITDA आधा रह गया और मार्जिन घटकर सिर्फ 4.5 प्रतिशत रह गए.

इसे भी पढ़ें- पिछले एक साल में टॉप 10 लार्जकैप शेयरों ने किया निवेशकों को निराश, कई दिग्गज डबल डिजिट गिरावट में

Power Mech Projects

कंपनी ने पहली तिमाही में 30.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. रेवेन्यू 28.4 प्रतिशत बढ़कर 1,293 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA 49 प्रतिशत उछलकर 170.4 करोड़ रुपये और मार्जिन 13.2 प्रतिशत तक पहुंच गए.

इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

आज जिन कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे उनमें Ipca Laboratories, Ashoka Buildcon, Astral, Awfis Space Solutions, Bajaj Consumer Care, Bata India, BEML, Brigade Hotel Ventures, Enviro Infra Engineers, Krsnaa Diagnostics, Praj Industries, Tilaknagar Industries, Titagarh Rail Systems, Travel Food Services, VST Tillers Tractors जैसे नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.