Stocks to Watch: InterGlobe Aviation, Waaree Energies, Eternal समेत इन शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन, रखें नजर
आज के कारोबारी सत्र में कई शेयरों पर निवेशकों की नजर रहने वाली है. तिमाही नतीजों, बड़ी डील, निवेश योजनाओं और मैनेजमेंट बदलाव से जुड़े अपडेट के चलते बाजार में हलचल देखने को मिल सकती है. नीचे उन्हीं सबहेड के साथ पूरा अपडेट पैरा के रूप में दिया गया है.
बीते कारोबारी दिन, बुधवार को बाजार में खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. सेंसेक्स 270 अंक गिरकर 81,909 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी भी 75 अंक गिरकर 25,157 के स्तर पर बंद हुआ था. आज के कारोबारी सत्र में कई शेयरों पर निवेशकों की नजर रहने वाली है. तिमाही नतीजों, बड़ी डील, निवेश योजनाओं और मैनेजमेंट बदलाव से जुड़े अपडेट के चलते बाजार में हलचल देखने को मिल सकती है. नीचे उन्हीं सबहेड के साथ पूरा अपडेट पैरा के रूप में दिया गया है.
आज आएंगे इन कंपनियों के नतीजे
आज दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने वाली कंपनियों में InterGlobe Aviation, Indian Bank, DLF, Bandhan Bank, Aditya Birla Sun Life AMC, Adani Energy Solutions, Adani Total Gas, Computer Age Management Services, Coforge, Cyient, IIFL Finance, Le Travenues Technology, Mphasis, Premier Energies, Radico Khaitan, Syngene International, Tanla Platforms, Ujjivan Small Finance Bank, V-Mart Retail और Zee Entertainment Enterprises शामिल हैं. इन कंपनियों के नतीजों का असर आज के कारोबार में संबंधित शेयरों की चाल पर देखने को मिल सकता है.
Waaree Energies के नतीजे दमदार
Waaree Energies ने दिसंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 115.6 प्रतिशत बढ़कर 1,062.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 492.7 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी का रेवेन्यू भी 118.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,565 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल 3,457.3 करोड़ रुपये था.
Anant Raj के नतीजे
Anant Raj ने भी दिसंबर तिमाही में अच्छी ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 30.8 प्रतिशत बढ़कर 144.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवेन्यू में 20 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई और यह 641.6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
Eternal में बड़ा मैनेजमेंट बदलाव
Eternal ने दिसंबर तिमाही में दमदार नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 72.9 प्रतिशत बढ़कर 102 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवेन्यू में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और यह 202 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,315 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इसके साथ ही कंपनी में बड़ा मैनेजमेंट बदलाव भी हुआ है. Deepinder Goyal ने डायरेक्टर, मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO पद से इस्तीफा दिया है, जो 1 फरवरी से लागू होगा. बोर्ड ने उन्हें वाइस चेयरमैन और डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है, जबकि Albinder Singh Dhindsa, जो फिलहाल Blinkit के CEO हैं, को कंपनी का नया CEO बनाया गया है.
Jindal Stainless का मजबूत प्रदर्शन
Jindal Stainless ने भी दिसंबर तिमाही में बेहतर प्रदर्शन किया है. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 26.6 प्रतिशत बढ़कर 828.8 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवेन्यू 6.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,517.6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
Biocon
Biocon ने Mylan Inc से Biocon Biologics के बचे हुए 7.18 करोड़ इक्विटी शेयर करीब 200 मिलियन डॉलर में खरीद लिए हैं. इस सौदे के बाद कंपनी की हिस्सेदारी Biocon Biologics में करीब 98 प्रतिशत हो गई है.
Lemon Tree Hotels
Lemon Tree Hotels ने मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में Lemon Tree Premier होटल के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट साइन किया है. यह 85 कमरों वाला होटल प्रोजेक्ट कंपनी की सब्सिडियरी Carnation Hotels द्वारा मैनेज किया जाएगा.
CESC
CESC की सब्सिडियरी CESC Green Power ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक एमओयू साइन किया है. इसके तहत 3 GW सोलर सेल और मॉड्यूल प्लांट, 60 MW सोलर पावर प्लांट और रिसर्च एंड डेवलपमेंट यूनिट समेत अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाएं स्थापित की जाएंगी. इस पूरे प्रोजेक्ट में करीब 3,800 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव है.
Shriram Finance
रेटिंग एजेंसी Fitch Ratings ने Shriram Finance की लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म रेटिंग को Rating Watch Positive में रखा है. इससे आगे चलकर कंपनी की क्रेडिट प्रोफाइल में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.
Restaurant Brands Asia
Restaurant Brands Asia में बड़े शेयर सौदे देखने को मिले हैं. 238 Plan Associates LLC ने 33.88 लाख शेयर बेचे हैं, जबकि Massachusetts Institute of Technology ने 1.17 करोड़ शेयर ऑफलोड किए हैं. दोनों सौदे 63.31 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- सस्ते में मिल रहे ये 3 शेयर! PE रेशियो इंडस्ट्री एवरेज से कम, भाव ₹100 से कम, रडार पर रखें स्टॉक्स
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
बाजार में रैली, सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 25300 के ऊपर, तिमाही नतीजों के बाद ETERNAL बना हीरो
तिमाही नतीजों के बाद Eternal पर ब्रोकरेज बुलिश, बोला-खरीदो; ₹283 का शेयर जाएगा 400 पार!
गिरावट के दौर में भी ऑटो पार्ट्स बनाने वाली इन तीन कंपनियों पर नहीं है असर, 5 साल में 672% तक रिटर्न
