Stocks to Watch: Dilip Buildcon, HCL Technologies समेत दिन भर फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगी हलचल!
सोमवार के कारोबार में कई कंपनियां अपने नए करार, ऑर्डर बुक, निवेश और तिमाही अपडेट्स की वजह से फोकस में रहेंगी. इसी के चलते इन शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं आज कौन-कौन से स्टॉक्स पर बाजार की नजर रहेगी.
Stocks to Watch: बीते कारोबारी दिन, 6 अक्तूबर को बाजार में जोरदार रैली देखने को मिली थी. निफ्टी ने अपने 25000 के अहम लेवल को पार कर लिया है और उसे होल्ड भी कर लिया है. जो बाजार के लिए काफी अहम है. अब इस हफ्ते बाकी के बचे दिन बाजार किस तरह रिएक्ट करता है, ये देखना बनेगा. इन सब के बीच आज कई ऐसे शेयर हैं जो निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं.
Oil India और Mahanagar Gas
Oil India ने Mahanagar Gas के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां LNG वैल्यू चेन और नई क्लीन एनर्जी संभावनाओं की खोज करेंगी.
Dilip Buildcon
कंपनी के DBL-APMPL जॉइंट वेंचर (DBL – 74 फीसदी और APMPL – 26 फीसदी) को 100 मेगावाट ग्राउंड माउंटेड सोलर प्रोजेक्ट के विकास के लिए Letter of Acceptance (LOA) मिला है. यह प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश जल निगम को 25 साल तक बिजली सप्लाई करेगा.
LTIMindtree
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी LTIMindtree ने एक ग्लोबल मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी के साथ मल्टी-ईयर डील साइन की है. यह करार डिजिटल सॉल्यूशंस और टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग सेवाओं को बढ़ावा देने पर केंद्रित रहेगा.
Brigade Enterprises
रियल एस्टेट कंपनी Brigade Enterprises ने पश्चिम चेन्नई में 6.6 एकड़ जमीन पर लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए Joint Development Agreement (JDA) किया है. प्रोजेक्ट का ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू (GDV) करीब 1,000 करोड़ रुपये अनुमानित है.
Zydus Lifesciences
Zydus Lifesciences को Health Canada से Liothyronine Tablets (5mcg और 25mcg) के लिए Notice of Compliance (NOC) मिला है. ये दवाएं हाइपोथायरॉइडिज्म के इलाज में इस्तेमाल होती हैं और कनाडा में इनकी सालाना बिक्री लगभग 10.9 मिलियन कैनेडियन डॉलर की है.
HCL Technologies
HCL Technologies ने MIT Media Lab (Massachusetts Institute of Technology) के साथ साझेदारी की है. इसके तहत कंपनी को रिसर्च और इनोवेशन नेटवर्क तक पहुंच मिलेगी ताकि एआई इनोवेशन को स्केलेबल सॉल्यूशंस में बदला जा सके.
Coal India
Coal India ने छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के साथ एक MoU साइन किया है. इसका मकसद क्रिटिकल मिनरल्स की खोज और दोहन में सहयोग करना है.
Aster DM Healthcare
Aster DM Healthcare को BSE और NSE दोनों से Quality Care India के साथ मर्जर के लिए No Objection Certificate (NOC) मिल गई है.
Garden Reach Shipbuilders & Engineers
सरकार ने Niranjan Mukund Bhalerao को कंपनी का डायरेक्टर (फाइनेंस) और CFO नियुक्त किया है. उनका कार्यकाल 5 साल का होगा, जो 6 अक्टूबर 2025 से शुरू हुआ है.
इसे भी पढ़ें- इस धमाकेदार IPO का GMP उफान पर, खुलने से पहले ही ताबड़तोड़ रैली, शानदार लिस्टिंग गेन का सिग्नल!
NIBE
NIBE को एक प्रमुख इन्फ्रास्ट्रक्चर और डिफेंस कंपनी से 20.57 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. इन ऑर्डर्स में मल्टीपल स्ट्रक्चर मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई शामिल हैं.
टेलीकॉम सेक्टर की हलचल: Reliance, Airtel, Vodafone Idea
Reliance Jio ने अगस्त 2025 में 19.49 लाख नए वायरलेस यूजर्स जोड़े हैं, जबकि Airtel ने 4.96 लाख यूजर्स जोड़े. Vodafone Idea के यूजर्स की संख्या में 3.08 लाख की कमी दर्ज हुई, जो जुलाई की तुलना में हल्की सुधार है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.