Stocks to Watch: Lupin, RVNL, Waaree Energies समेत इन शेयरों में दिखेगी हलचल, इंट्राडे निवेशक रखें नजर!
शेयर बाजार में आज कई कंपनियों से जुड़ी अहम खबरों के चलते चुनिंदा स्टॉक्स फोकस में रह सकते हैं. निवेश, ऑर्डर जीत, मैनेजमेंट बदलाव और नए प्लांट से जुड़े अपडेट्स के चलते इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं आज के कारोबार में किन शेयरों पर खास नजर रहेगी.
Stocks to Watch Today: बीते कारोबारी दिन, सोमवार को बाजार में गिरावट रही थी. निफ्टी ने अपने 26000 के लेवल को तोड़ दिया था, जिसके बाद थोड़ी सी बाजार पर कमजोरी बनी हुई है. कल 29 दिसंबर को सेंसेक्स 345 अंक गिरकर 84,695 पर बंद हुआ था. निफ्टी में 100 अंकों की गिरावट के साथ 25,942 पर बंद हुआ था. आज के सत्र में निवेशकों की नजर बाजार के साथ-साथ कई शेयरों पर रहने वाली है.
Lupin
फार्मा कंपनी Lupin ने चीन की Gan and Lee Pharmaceuticals के साथ एक्सक्लूसिव लाइसेंस, सप्लाई और डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट किया है. यह समझौता दो हफ्ते में एक बार दिए जाने वाले नए GLP 1 रिसेप्टर एगोनिस्ट Bofanglutide के लिए है. इस इंजेक्शन का इस्तेमाल टाइप 2 डायबिटीज और वजन नियंत्रण के इलाज में किया जाता है.
Rail Vikas Nigam
Rail Vikas Nigam को East Coast Railway से करीब 201.23 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी इस प्रोजेक्ट में सबसे कम बोली लगाने वाली बनी है. इसके तहत कांताबांजी में 200 वैगन क्षमता वाली वैगन पीओएच वर्कशॉप बनाई जाएगी.
Bharat Electronics
सरकारी रक्षा कंपनी Bharat Electronics को 12 दिसंबर के बाद से 569 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं. इनमें रडार, टैंक ओवरहॉल, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, फायर कंट्रोल सिस्टम, सिमुलेटर, एंटीना स्टेबलाइजेशन सिस्टम, सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर, अपग्रेड और स्पेयर शामिल हैं.
Indian Overseas Bank
Reserve Bank of India ने Indian Overseas Bank को गुजरात के GIFT City में IFSC बैंकिंग यूनिट स्थापित करने की अनुमति दे दी है. इससे बैंक के अंतरराष्ट्रीय कारोबार को मजबूती मिलने की उम्मीद है.
Waaree Energies
कंपनी के Whole Time Director और CEO अमित पैठनकर ने इस्तीफा दे दिया है, जो 15 मई 2026 से प्रभावी होगा. बोर्ड ने Director Operations Jignesh Rathod को तुरंत प्रभाव से CEO Designate नियुक्त किया है. वह 16 मई 2026 से कंपनी के CEO और Key Managerial Personnel होंगे. इसके अलावा कंपनी की सब्सिडियरी Waaree Power ने गुजरात के सरोधी वलसाड स्थित फैक्ट्री में दो सोलर इन्वर्टर मैन्युफैक्चरिंग लाइन शुरू की हैं, जिनकी कुल सालाना क्षमता 3.05 गीगावाट है. यहां उत्पादन 29 दिसंबर से शुरू हो गया है.
Gujarat Narmada Valley Fertilizers and Chemicals
कंपनी के Managing Director टी नटराजन ने गुजरात सरकार के आदेश के बाद 29 दिसंबर से इस्तीफा दे दिया है. राज्य सरकार ने Rajkumar Beniwal IAS को नया Managing Director नियुक्त किया है.
Lloyds Engineering Works
कंपनी के बोर्ड ने Lloyds Infrastructure and Construction, Metalfab Hightech और Techno Industries के Lloyds Engineering Works में मर्जर को मंजूरी दे दी है.
Grasim Industries
Grasim Industries के बोर्ड ने एक Composite Scheme of Arrangement को मंजूरी दी है. यह स्कीम Aditya Birla Renewables, Essel Mining and Industries, Electrotherm Renewables और ABREL ग्रुप की अन्य इकाइयों के बीच लागू होगी.
Gulf Oil Lubricants India
कंपनी ने Gulf Syntrac नाम से 100 प्रतिशत फुली सिंथेटिक प्रीमियम मोटरसाइकिल इंजन ऑयल की नई रेंज लॉन्च की है. इससे प्रीमियम सेगमेंट में कंपनी की मौजूदगी मजबूत होने की उम्मीद है.
Timex Group India
कंपनी के प्रमोटर Timex Group Luxury Watches Netherlands ने 30 दिसंबर को Offer for Sale में ओवरसब्सक्रिप्शन विकल्प का इस्तेमाल करने का फैसला किया है. इसके तहत 45.09 लाख इक्विटी शेयर यानी 4.47 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी बेची जाएगी.
Afcons Infrastructure
कंपनी ने नवी मुंबई में CIDCO की Hetawane Water Supply Scheme के विस्तार प्रोजेक्ट में पहली टनल ब्रेकथ्रू हासिल कर ली है. कंपनी ने कहा है कि वह इस प्रोजेक्ट को तय समय से छह महीने पहले पूरा करेगी.
Cupid
Cupid के बोर्ड ने सऊदी अरब में नया FMCG मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को मंजूरी दे दी है. यह कंपनी का भारत के बाहर पहला मैन्युफैक्चरिंग यूनिट होगा, जिससे GCC देशों में कंपनी की मौजूदगी मजबूत होगी.
NTPC Green Energy
कंपनी ने NTPC Renewable Energy के Khavda Solar Project के 1255 मेगावाट में से 13.98 मेगावाट की नौवीं यूनिट के कमर्शियल ऑपरेशन शुरू होने की घोषणा की है. इससे कंपनी की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता में और इजाफा होगा.
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी का मेगा प्लान! भारी डिस्काउंट पर शेयर, विदेशी निवेशकों ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
FY29 तक 45% ग्रोथ, YoY प्रॉफिट में 101% तक उछाल; इलेक्ट्रॉनिक्स बूम की रीढ़ बना PCB सेक्टर, ये 4 स्टॉक्स दे सकते हैं मल्टी-ईयर रिटर्न
फिर चर्चा में आया ये मल्टीबैगर स्टॉक, ग्लोबल लीडर बन रही कंपनी, रेखा झुनझुनवाला ने भी लगाया बड़ा दांव!
10 टुकड़ों में बंटेगा ये मल्टीबैगर स्टॉक, 3:1 रेशियो में बोनस शेयर भी देगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट तय, लगा अपर सर्किट
