Stocks To Watch: आज HAL, RVNL, Bajaj Auto समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, निवेशक बनाए रखें नजर!

शेयर बाजार में मंगलवार के कारोबार के दौरान कई बड़ी कंपनियों से जुड़ी अहम घोषणाएं सामने आई हैं. इन खबरों का असर इनसे जुड़े शेयरों पर देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं किन कंपनियों पर निवेशकों की खास नजर रहेगी.

स्टॉक इन न्यूज. Image Credit: freepik

Stocks To Watch: यह हफ्ता बाजार के लिए अभी तक सही है. हफ्ते के दोनों दिन बाजार तेज रहा है. 19 अगस्त को भारतीय शेयर इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए थे. इस दौरान निफ्टी लगभग 25,000 के स्तर पर पहुंच गया था. सेंसेक्स 370.64 अंक बढ़कर 81,644.39 के लेवल पर आ गया था. लगभग 2505 शेयरों में तेजी और 1375 शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी. इन सब के बीच आज के बाजार के साथ-साथ कई शेयर ऐसे हैं जो खबरों के बदौलत दिन भर चर्चा में रह सकते हैं.

Bajaj Auto

देश की ऑटोमोबाइल दिग्गज कंपनी ने 500 करोड़ रुपये का कमर्शियल पेपर 6.25 फीसदी डिस्काउंट रेट पर जारी किया है. इस इश्यू को CRISIL A1+ क्रेडिट रेटिंग मिली है.

Lloyds Metals and Energy

कंपनी ने Tandsi-III और Tandsi-III Extension Coking Coal Mines का ठेका जीत लिया है. यह खदान मध्य प्रदेश–महाराष्ट्र बॉर्डर पर है. कंपनी अगले चार सालों में इसे ओपनकास्ट और अंडरग्राउंड माइनिंग से विकसित करेगी. इसका लक्ष्य 0.30 MTPA क्षमता हासिल करना है.

Hindustan Aeronautics Ltd (HAL)

कंपनी को सरकार से अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है. कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी ने HAL से 97 LCA Mark 1A Fighter Jets की खरीद को मंजूरी दी है. इस डील की कुल वैल्यू 62,000 करोड़ रुपये है.

Wonderla Holidays

कंपनी ने अपने निवेशकों को फायदा पहुंचाते हुए 2 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है.

Rail Vikas Nigam Ltd (RVNL)

RVNL ने अपनी सुरक्षा पहल के तहत Provigil Surveillance Ltd (Magellanic Cloud की सब्सिडियरी) को ठेका दिया है. इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 85 करोड़ रुपये है. इसमें 441 छोटे रेलवे स्टेशन पर AI-आधारित कैमरे लगाए जाएंगे. साथ ही 43 बड़े स्टेशनों की सुविधाओं को अपग्रेड किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- शिप बिल्डिंग, ऑयल और गैस क्षेत्र के दिग्गज क्लाइंट, अब कंपनी ला रही IPO, 87 का शेयर; GMP अभी से तूफानी

Indian Railway Finance Corporation (IRFC)

कंपनी ने 199.70 करोड़ रुपये का नया टर्म लोन मंजूर कर इसे Surat Integrated Transportation Development Corporation Ltd (SITCO) को उपलब्ध कराया है.

GNG Electronics

कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी Electronics Bazaar के लिए कॉरपोरेट गारंटी बढ़ाकर AED 10 मिलियन से AED 15 मिलियन कर दी है.

इसे भी पढ़ें- इस सोलर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों में लगा अपर सर्किट, ग्रीन एनर्जी में लगातार बढ़ा रही कदम

GMR Power and Urban Infra

कंपनी की बोर्ड मीटिंग 22 अगस्त को होगी. इसमें 3,000 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने पर विचार होगा. फंड जुटाने के लिए QIP, FCCBs या अन्य साधनों का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Endurance Technologies

कंपनी अपने Waluj Plant में 135.6 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस निवेश से ABS, Disc Brake System और Brake Disc Capacity बढ़ाई जाएगी. विस्तार का काम Q4 FY26 तक पूरा होगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.