Stocks to Watch: TCS, Biocon, NLC India समेत इन स्टॉक्स में रहेगी हलचल! रखें नजर

शेयर बाजार में आज कई स्टॉक्स निवेशकों की नजर में रहने वाले हैं. तिमाही नतीजों से लेकर बड़े ऑर्डर, निवेश और कॉरपोरेट ऐलानों के चलते इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं 13 जनवरी के कारोबार में किन शेयरों पर खास नजर रहेगी.

फोकस में शेयर Image Credit: Canva

बीते दिन, बाजार में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली थी. दिन के अंत तक सेंसेक्स 302 अंक चढ़कर 83,878 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 107 अंक के साथ 25,790 पर बंद हुआ था.इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में बढ़त रही थी. कारोबार के दौरान एनर्जी, मेटल और बैंकिंग शेयर्स चढ़े थे. शेयर बाजार में आज कई स्टॉक्स निवेशकों की नजर में रहने वाले हैं. तिमाही नतीजों से लेकर बड़े ऑर्डर, निवेश और कॉरपोरेट ऐलानों के चलते इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं 13 जनवरी के कारोबार में किन शेयरों पर खास नजर रहेगी.

आज आएंगे तिमाही नतीजे

आज यानी 13 जनवरी को कई कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी. इनमें ICICI Lombard General Insurance Company, ICICI Prudential Life Insurance Company, Tata Elxsi, 5paisa Capital, Just Dial, Bank of Maharashtra, Navkar Corporation, Oriental Hotels, Sigma Solve, Tokyo Plast International शामिल हैं.

Tata Consultancy Services के Q3 नतीजे

TCS ने वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही के कंसोलिडेटेड नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 13.9 प्रतिशत घटकर 10,657 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 12,380 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू 4.9 प्रतिशत बढ़कर 67,087 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 63,973 करोड़ रुपये था. EBIT 7.9 प्रतिशत बढ़कर 16,889 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 15,657 करोड़ रुपये था. EBIT मार्जिन 24.47 प्रतिशत से बढ़कर 25.17 प्रतिशत हो गया.

Biocon

Biocon के बोर्ड ने 12 जनवरी से क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट यानी QIP खोलने को मंजूरी दी है. QIP का फ्लोर प्राइस 387.74 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इश्यू का साइज करीब 4,150 करोड़ रुपये हो सकता है.

KP Green Engineering

KP Group ने गुजरात में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए गुजरात सरकार के साथ 4,000 करोड़ रुपये के निवेश का एमओयू साइन किया है. इस समझौते के तहत करीब 855 मेगावाट की क्षमता वाले सोलर और विंड सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स लगाए जाएंगे.

Sical Logistics

Sical Logistics को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स से छत्तीसगढ़ के पोर्डा चिमटापानी ओपन कास्ट प्रोजेक्ट के लिए 4,038 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिला है.

NLC India

NLC India के बोर्ड ने कंपनी की सब्सिडियरी NLC India Renewables को लिस्ट करने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. इसके तहत पब्लिक इश्यू के जरिए एक या अधिक चरणों में 25 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेची जाएगी. इसके अलावा बोर्ड ने वित्त वर्ष 26 के लिए 3.60 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 जनवरी तय की गई है. साथ ही, बोर्ड ने ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए जरूरत पड़ने पर NLC India Renewables में 66.60 करोड़ रुपये तक के निवेश को भी मंजूरी दी है.

Apollo Techno Industries

Everest Corporation ने Apollo Techno Industries में 2.73 लाख शेयर खरीदे हैं, जो कंपनी की पेड अप इक्विटी का करीब 1.99 प्रतिशत है. यह सौदा 132.6 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ, जिसकी कुल वैल्यू करीब 3.6 करोड़ रुपये है.

KV Toys India

Royal Alpha Opportunity Fund ने KV Toys India में 79,200 शेयर खरीदे हैं. यह हिस्सेदारी कंपनी की 1.26 प्रतिशत इक्विटी के बराबर है. यह डील 326.27 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई, जिसकी कुल कीमत करीब 2.58 करोड़ रुपये है.

Shanti Educational Initiatives

मॉरीशस की निवेश कंपनी Multitude Growth Funds ने Shanti Educational Initiatives में 10.58 लाख शेयर खरीदे हैं. यह कंपनी की 0.65 प्रतिशत हिस्सेदारी है. यह सौदा 170 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ और इसकी कुल वैल्यू करीब 18 करोड़ रुपये रही.

Unified Data Tech Solutions

आईटी सॉल्यूशंस कंपनी Unified Data Tech Solutions में निवेशक पंकज प्रसून ने 1.4 लाख शेयर खरीदे हैं. यह सौदा 330.14 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ, जिसकी कुल कीमत करीब 4.63 करोड़ रुपये है.

इसे भी पढ़ें- अंडरवैल्यूड हैं ये 5 शेयर? भाव ₹200 से कम, एवरेज पीई 5 साल से नीचे; लिस्ट में Suzlon Energy जैसे स्टॉक्स

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.