इस सोलर कंपनी को मिली बड़ी मंजूरी, शेयरों ने दिया 1610% का रिटर्न, अभी 50 फीसदी डिस्काउंट पर स्टॉक

Websol Energy का मौजूदा मार्केट कैप करीब 3,500 करोड़ रुपये है. लंबी अवधि की बात करें तो इस शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. पिछले 5 साल में इस स्टॉक ने करीब 1,610 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. पिछले एक हफ्ते में शेयर 5.09 प्रतिशत फिसला है. वहीं बीते तीन महीनों में इसमें 29.66 प्रतिशत और एक साल में करीब 51.76 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. यह शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 51.85 प्रतिशत नीचे है.

50 Percent Stock Image Credit: Canva

Websol Energy System Limited को आंध्र प्रदेश सरकार से बड़ी राहत मिला है. राज्य के उद्योग और वाणिज्य विभाग ने कंपनी के 4 गीगावाट सोलर सेल और सोलर मॉड्यूल ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. यह मंजूरी 15 नवंबर 2025 को आंध्र प्रदेश इकोनॉमिक डेवलपमेंट बोर्ड के साथ साइन किए गए MOU के बाद मिली है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 3,500 करोड़ रुपये है. लंबी अवधि की बात करें तो इस शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. पिछले 5 साल में इस स्टॉक ने करीब 1,610 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. यह शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 50 प्रतिशत नीचे है.

सरकार से मिले कई प्रोत्साहन

आंध्र प्रदेश सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए Websol Energy को आकर्षक इंसेंटिव पैकेज देने का ऐलान किया है. इसमें जमीन का अलॉटमेंट , फिक्स्ड कैपिटल इन्वेस्टमेंट पर सब्सिडी, पावर टैरिफ रिइम्बर्समेंट, बिजली शुल्क में छूट, इंडस्ट्रियल पानी के चार्ज पर सब्सिडी और स्टांप ड्यूटी व अन्य रजिस्ट्रेशन शुल्क से छूट शामिल है. इसके अलावा कंपनी इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के साथ 100 मेगावाट का कैप्टिव सोलर पावर प्लांट भी विकसित करने की योजना बना रही है. इससे फैक्ट्री को रिन्यूएबल एनर्जी की लगातार सप्लाई मिलेगी और ऑपरेटिंग लागत में भी कमी आएगी.

कंपनी के बारे में

Websol Energy System Limited भारत के सोलर सेक्टर की अग्रणी कंपनियों में से एक है. कंपनी पश्चिम बंगाल के फाल्टा स्पेशल इकोनॉमिक जोन में स्थित अपनी आधुनिक यूनिट से हाई एफिशिएंसी मोनो पर्क सोलर सेल और मॉड्यूल का निर्माण करती है.

कंपनी की सेल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी करीब 1,200 मेगावाट और मॉड्यूल कैपेसिटी करीब 550 मेगावाट है. Websol घरेलू कंटेंट आवश्यकता के नियमों को पूरा करने में देश की कंपनियों की मदद करती है और साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपने प्रोडक्ट्स सप्लाई करती है.

शेयर का हाल

12 जनवरी के कारोबार में Websol Energy का शेयर हरे निशान में है और करीब 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 83.98 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में शेयर 5.09 प्रतिशत फिसला है. वहीं बीते तीन महीनों में इसमें 29.66 प्रतिशत और एक साल में करीब 51.76 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. यह शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 51.85 प्रतिशत नीचे है.

मार्केट कैप और लंबी अवधि का रिटर्न

Websol Energy का मौजूदा मार्केट कैप करीब 3,500 करोड़ रुपये है. लंबी अवधि की बात करें तो इस शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. पिछले 5 साल में इस स्टॉक ने करीब 1,610 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

इसे भी पढ़ें- आशीष कचोलिया का इस स्टॉक पर बड़ा दांव! खरीदे लाखों शेयर, FII-DII ने भी लगाया पैसा, रखें रडार पर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.