बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा फिसला, तिमाही नतीजों के बाद दबाव में TCS के शेयर
मार्केट ब्रेड्थ मजबूत रही, जहां 1671 शेयरों में तेजी, 625 शेयरों में गिरावट और 135 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. निफ्टी पर ONGC, HDFC Bank, Tech Mahindra, Hindalco और HCL Tech टॉप गेनर्स रहे, जबकि L&T, Max Healthcare, Tata Steel, InterGlobe Aviation और Cipla के शेयरों में दबाव देखने को मिला.
Stock Market Opening Bell: पॉजिटिव ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों के दम पर 13 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई. हालांकि, चंद मिनट में ही बाजार ने चाल बदल ली और लाल निशान में आ गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 173 अंक या 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 83,688 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 51 अंक या 0.18 फीसदी गिरकर 25,745 पर पहुंच गया. मार्केट ब्रेड्थ मजबूत रही, जहां 1671 शेयरों में तेजी, 625 शेयरों में गिरावट और 135 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. निफ्टी पर ONGC, HDFC Bank, Tech Mahindra, Hindalco और HCL Tech टॉप गेनर्स रहे, जबकि L&T, Max Healthcare, Tata Steel, InterGlobe Aviation और Cipla के शेयरों में दबाव देखने को मिला.
तिमाही नतीजों के बाद गिरा TCS
बीते दिन बाजार बंद होने के बाद TCS ने अपनी तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसके बाद इसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में इसके शेयर 0.07 गिरकर 3,237 रुपये पर कामकाज कर रहे थे.
रुपया कमजोर खुला
आज भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर खुला. मंगलवार को रुपया 90.25 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि पिछला बंद स्तर 90.16 था.
निफ्टी के टॉप गेनर

निफ्टी के टॉप लूजर

सभी इंडेक्स हरे निशान में

एशियाई बाजार में तेजी ( 9:10 AM तक )
- गिफ्ट निफ्टी 48 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था.
- जापान के निक्केई में 1663 अंकों की तेजी देखने को मिली.
- हैंग सेंग में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में करीब आधा फीसदी की बढ़त देखने को मिली.
- ताइवान के बाजार में आधा फीसदी की तेजी रही.
- कोरियाई बाजार कॉस्पी में भी आधा फीसदी की तेजी देखने को मिली.
सोमवार को कैसा रहा था बाजार?
आज यानी 12 जनवरी को शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली. सेंसेक्स 302 अंकों की बढ़त के साथ 83,878 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 107 अंक चढ़कर 25,790 पर क्लोज हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर हरे निशान में बंद हुए. सेक्टोरल फ्रंट पर एनर्जी, मेटल और बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली, जबकि रियल्टी, ऑटो, मीडिया और फार्मा सेक्टर में दबाव बना रहा.
इस सोलर कंपनी को मिली बड़ी मंजूरी, शेयरों ने दिया 1610% का रिटर्न, अभी 50 फीसदी डिस्काउंट पर स्टॉक
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
L&T से आगे भी बड़ा मौका… सरकार के 23000 करोड़ के दांव से बदलेगा खेल! इन 3 देसी स्टॉक्स पर फोकस
म्यूचुअल फंड्स की आंखों के तारे बने ये 3 शेयर, बढ़ाई हिस्सेदारी, ग्रोथ का दिख रहा दम
इस सोलर कंपनी को मिली बड़ी मंजूरी, शेयरों ने दिया 1610% का रिटर्न, अभी 50 फीसदी डिस्काउंट पर स्टॉक
