Stocks to Watch: Adani Enterprises, Ashoka Buildcon, Cipla समेत इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, रखें नजर!
शेयर बाजार में आज कई अहम कॉर्पोरेट अपडेट्स, निवेश, बड़ी डील्स, प्रोजेक्ट ऑर्डर और अधिग्रहण की खबरें सामने आई हैं. इन अपडेट्स का असर आज की ट्रेडिंग पर दिख सकता है. आइए जानते हैं कौन से स्टॉक्स आज फोकस में रहेंगे.
बीते कारोबारी दिन बाजार में खूब उठा-पटक देखने को मिली थी. अंत में बाजार लाल निशान में बंद हुआ था. इन दिनों में बाजार में लगातार बिकवाली हावी है. ट्रेड डील में देरी ने बाजार का मूड बिगाड़ रखा है. इधर यूएस फेड ने ब्याज दरों में कटौती की है. इससे बाजार को थोड़ी उम्मीदें मिल गई हैं. आज बाजार की चाल क्या होगी इस पर निवेशकों की नजरें रहने वाली हैं. इसके साथ कई ऐसे स्टॉक्स हैं जो खबरों के दम पर फोकस में रह सकते हैं.
Ashoka Buildcon
Adani-Ashoka-Aakshaya जॉइंट वेंचर (जिसमें Adani Road Transport Ltd की 51 फीसदी हिस्सेदारी, Ashoka Buildcon की 26 फीसदी और Aakshaya Infra की 23 फीसदी हिस्सेदारी है) को BMC से Mithi River Development और Pollution Control Project का 1,815.79 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
Puravankara
कंपनी की सब्सिडियरी Starworth Infrastructure & Construction को 509.52 करोड़ रुपये का Letter of Acceptance मिला है. यह ऑर्डर बैंगलोर रूरल डिस्ट्रिक्ट में One Bangalore Luxury Project (OBLP) के Varnam Phase 1 के टर्नकी सिविल कंस्ट्रक्शन, MEP और एक्सटर्नल डेवलपमेंट से जुडा है.
Petronet LNG
Petronet LNG ने SBI और Bank of Baroda के कंसोर्टियम से कुल 12,000 करोड़ रुपये के secured rupee term loans लेने का समझौता किया है. यह फंड गुजरात के दाहेज में PDH (750 KTPA) और PP (500 KTPA) प्रोजेक्ट के लिए उपयोग किया जाएगा.
Adani Enterprises
कंपनी ने अपना 24,930.30 करोड़ रुपये तक का Rights Issue सफलतापूर्वक बंद कर दिया है. यह इश्यू 25 नवम्बर को खुला था.
LIC (Life Insurance Corporation of India)
LIC को महाराष्ट्र राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर से 2,370.34 करोड़ रुपये (GST + ब्याज + पेनल्टी) की डिमांड नोटिस मिली है. यह मांग FY22 से FY24 तक की अवधि से संबंधित है.
Nestle India
Svetlana Boldina 31 जनवरी 2026 से CFO और Executive Director – Finance & Control पद से हटेंगी. Nestle की किसी अन्य यूनिट में नई जिम्मेदारी संभालेंगी.
Jagdeep Singh Marahar को Satish Srinivasan की जगह 1 जून 2026 से Whole-time Director नियुक्त किया गया है. वह 1 मई 2026 से Head – Technical की भूमिका भी संभालेंगे.
Prestige Estates Projects
Prestige Falcon Realty और Prestige Projects ने Bharatnagar Buildcon LLP में 938.75 करोड़ रुपये में पार्टनरशिप इंटरेस्ट खरीदा है. इसके साथ कंपनी अब Bharatnagar Buildcon LLP में कुल 66.93 फीसदी हिस्सेदारी रखती है.
Mazagon Dock Shipbuilders
ब्राजील की नेवी और भारतीय नेवी ने Mazagon Dock के साथ मिलकर Scorpene-class submarines और अन्य सैन्य जहाजों की मेंटेनेंस से जुडी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए एक MoU साइन किया है.
Bank of Baroda
बैंक को RBI ने Digital Payments Intelligence Platform के लिए Companies Act की Section 8 के तहत कंपनी स्थापित करने की मंजूरी दी है.
DCM Shriram
कंपनी ने Bayer Crop Science के साथ एक MoU साइन किया है. यह साझेदारी एग्रीकल्चर में इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी, डिजिटल सलाह और वैल्यू चेन को मजबूत करने पर फोकस होगी.
KEI Industries
कंपनी ने अहमदाबाद स्थित अपने नये ग्रीनफील्ड प्लांट में LT/HT केबल्स का पहला चरण व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया है.
Cipla
Cipla ने भारत में Yurpeak (tirzepatide) लॉन्च किया है. यह सप्ताह में एक बार ली जाने वाली इंजेक्शन थेरेपी है, जो मोटापे और टाइप-2 डायबिटीज को मैनेज करने के लिए उपयोग होती है. यह Lilly की दूसरी tirzepatide ब्रांड है, जिसके वितरण और प्रमोशन का अधिकार Cipla के पास है.
इसे भी पढ़ें- डिफेंस सेक्टर का नया सुपरस्टार स्टॉक! ISRO-Rafael हैं क्लाइंट, कंपनी एकछत्र करती है राज
State Bank of India
SBI को RBI ने Digital Payments Intelligence Platform के लिए Section 8 Company बनाने की मंजूरी दी है. यह मंजूरी वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई छूट पर आधारित है.
SBI Life Insurance
SAT (Securities Appellate Tribunal) ने Sahara India Life Insurance Company की अपील खारिज कर दी है और IRDAI के 2 जून 2023 के आदेश को बरकरार रखा है. इसके तहत Sahara India Life के सभी Policyholder Assets और Liabilities को तुरंत SBI Life Insurance में ट्रांसफर करने का निर्देश है.
इसे भी पढ़ें- इस स्टॉक में FII ने 4 गुना किया होल्डिंग, आशीष कचोलिया का भी लगा दांव, कंपनी घटा रही कर्ज
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इस डिफेंस कंपनी का बड़ा कदम, आशीष कचोलिया ने खरीदे लाखों शेयर, देश-विदेश में फैला बिजनेस
इस रियल एस्टेट कंपनी में FII ने बढ़ाई हिस्सेदारी, कर्ज मुक्त है कंपनी, 5 साल में दिया 1800 फीसदी का रिटर्न
डिविडेंड की महारथी हैं ये 3 कंपनियां, फ्यूचर प्लान दमदार, 2026 में भी कर सकती हैं धनवर्षा, स्टॉक्स पर रखें नजर
