Stocks to Watch: JBM Auto, Hyundai Motor समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे निवेशक रखें नजर!
शेयर बाजार में आज कई कंपनियों के स्टॉक्स खबरों के चलते फोकस में रहेंगे. आज ऑटो, रियल्टी, इंफ्रा, सीमेंट और फार्मा सेक्टर की कंपनियां खबरों में हैं. इन स्टॉक्स पर ट्रेडिंग के दौरान निवेशकों की खास नजर रहने की संभावना है. आइए देखते हैं किस स्टॉक पर रहेगी नजर और क्यों?
Stocks to Watch: बीते कारोबारी सत्र बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी. सेंसेक्स 82000 के करीब आ चुका है. सेंसेक्स 466.26 अंकों की गिरावट के साथ 82,159.97 पर और निफ्टी 124.70 अंक फिसलकर 25,202.35 पर बंद हुआ था. इंडेक्स में दिग्गज कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी गिरावट रही थी. आज, 23 सितंबर को कई शेयर ऐसे हैं जो खबरों के चलते फोकस में रह सकते हैं. आइए इन्हें एक-एक कर जानते हैं.
Hyundai Motor India
कंपनी ने नवरात्रि के पहले दिन रिकॉर्ड 11,000 डीलर बिलिंग दर्ज की, जो पिछले 5 साल का सबसे बेहतर प्रदर्शन है. कंपनी को आगे भी फेस्टिव डिमांड मजबूत रहने की उम्मीद है. वहीं, तपन कुमार घोष ने नेशनल सेल्स हेड पद से इस्तीफा दिया है, जो 3 अक्टूबर से प्रभावी होगा.
Maruti Suzuki India
मारुति ने नवरात्रि के पहले दिन लगभग 30,000 गाड़ियों की डिलीवरी की और 80,000 से ज्यादा इनक्वायरी मिली. इससे कंपनी के स्टॉक में फेस्टिव सीजन को लेकर निवेशकों का भरोसा दिख सकता है.
Alkem Laboratories
कंपनी ने भारत में HER2-पॉजिटिव ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए Pertuza injection 420mg/14mL, एक पेरटुजुमैब बायोसिमिलर लॉन्च किया है. दवा से कंपनी की घरेलू बाजार में पकड़ और मजबूत हो सकती है.
JBM Auto
JBM Electric Vehicles ने UAE की Al Habtoor Motors के साथ रणनीतिक साझेदारी की है. इसके तहत Al Habtoor Motors, JBM की इलेक्ट्रिक बसों का एक्सक्लूसिव इंपोर्टर और डिस्ट्रीब्यूटर होगा. इंटरनेशनल पार्टनरशिप से कंपनी के स्टॉक पर सकारात्मक असर दिख सकता है.
KEC International
RPG Group की इस कंपनी को 3,243 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर UAE और अमेरिका से मिले हैं. YTD ऑर्डर बुक अब 11,700 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. मजबूत ऑर्डर बुक कंपनी के स्टॉक को सपोर्ट दे सकती है.
Birla Corporation
कंपनी की सब्सिडियरी RCCPL को तेलंगाना सरकार ने Guda-Rampur limestone और manganese block की नीलामी में पसंदीदा बोलीदाता घोषित किया है. इस खबर से कंपनी के शेयर में तेजी आ सकती है.
Brigade Enterprises
कंपनी ने साउथ बेंगलुरु में 7.5 एकड़ में एक रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए JDA साइन किया है. इसका GDV लगभग 1,200 करोड़ रुपये है. रियल्टी सेक्टर में बढ़ते प्रोजेक्ट्स कंपनी के स्टॉक को सहारा दे सकते हैं.
Rail Vikas Nigam (RVNL)
कंपनी को साउदर्न रेलवे से 145.3 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है. इसमें traction sub-stations का डिजाइन, सप्लाई और कमीशनिंग शामिल है. L1 बिडर बनने से शेयर में हलचल दिख सकती है.
Emkay Global Financial Services
किरण दोशी ने अपने पारिवारिक एंटिटी Antique Securities के जरिए कंपनी में 227.5 करोड़ रुपये का निवेश कर 21 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदी है. बड़ी हिस्सेदारी बदलने से स्टॉक पर असर साफ दिख सकता है.
Suraj Estate Developers
कंपनी ने मुंबई के दादर (वेस्ट) में Suraj Park View 1 नाम से एक रेजिडेंशियल टावर लॉन्च किया है. प्रोजेक्ट का GDV लगभग 250 करोड़ रुपये है. रियल्टी सेक्टर की डिमांड इस स्टॉक को सपोर्ट कर सकती है.
JK Lakshmi Cement
कंपनी ने सूरत में 13.50 लाख टन प्रति वर्ष की नई ग्राइंडिंग यूनिट शुरू की और जयकयपुरम (सिरोही) में डिबॉटलनेकिंग पूरी की. अब कंपनी की कुल क्षमता 18 MTPA हो गई है. इसके अलावा कंपनी ने Ampin C&I Power Four के साथ सोलर पावर खरीद समझौता किया और उसमें 26 फीसदी हिस्सेदारी भी खरीदी.
Universal Cables
अमित कुमार चोपड़ा ने CFO पद से इस्तीफा दिया है. मैनेजमेंट बदलाव से अल्पावधि में स्टॉक पर दबाव दिख सकता है.
Amber Enterprises India
कंपनी ने QIP के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसके तहत 12,57,861 शेयर 7,950 रुपये प्रति शेयर के भाव पर अलॉट किए गए. निवेशकों की लिस्ट में Nomura India, Invesco India और HDFC MF जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- 83000% रिटर्न वाला स्टॉक फिर उड़ा; 10 दिन में 72 फीसदी उछाल, भाव ₹30 से कम
Coforge
बोर्ड ने D K Singh को Independent Director के तौर पर दूसरी बार पांच साल के लिए री-अपॉइंट किया है. साथ ही John Speight को 10 अक्टूबर 2025 से Executive Director नियुक्त किया गया है.
NTPC Green Energy
कंपनी ने गुजरात के भुज में 9.9 MW wind capacity कमीशन की है. इससे NGEL Group की कुल क्षमता 7,382.475 MW हो गई है. रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी में बढ़ोतरी से स्टॉक पर पॉजिटिव सेंटीमेंट रह सकता है.
इसे भी पढ़ें- रिकॉर्डतोड़ डिविडेंड! प्रॉफिट से ज्यादा कैश बांट रही ये 4 कंपनियां, निवेशकों के लिए बड़ा मौका या खतरा?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.