Stocks to Watch Today: Tata Group, ICICI Bank समेत इन शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन, रखें नजर!
शेयर बाजार में आज कई बड़े कॉर्पोरेट एक्शन, नए करार, निवेश योजनाएं और सेक्टर से जुडी खबरें ट्रेडिंग सेंटीमेंट को प्रभावित कर सकती हैं. आज Larsen & Toubro, Tata Group, ICICI Bank, IndiGo, Waaree Energies समेत कई शेयरों पर एक्शन देखने को मिल सकता है.
बीते कारोबारी दिन बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली थी. निफ्टी 26000 के नीचे बंद हुआ था, जिससे बाजार पर दबाव बना हुआ है. सेंसेक्स के 30 में से 27 गिरकर बंद हुए थे. BEL, ट्रेंट और जोमैटो के शेयर में सबसे ज्यादा 5 फीसदी की गिरावट रही. कुल 19 शेयर्स में 1 फीसदी-5 फीसदी तक की गिरावट रही थी. आज बाजार के साथ-साथ कई शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है.
Larsen & Toubro
इंफ्रास्ट्रक्चर दिग्गज Larsen & Toubro ने अपने रियल्टी बिजनेस को अपनी सब्सिडियरी कंपनी L&T Realty Properties Ltd. में ट्रांसफर कर दिया है. कंपनी के पोर्टफोलियो स्ट्रक्चरिंग के बीच यह कदम निवेशकों के लिए महत्वूर्ण माना जा रहा है.
Tata Group
अमेरिकी चिपमेकर Intel ने Tata Group के साथ भारत में सेमीकंडक्टर बनाने और असेंबल करने के लिए समझौता किया है. घरेलू बाजार के लिए बनने वाले इन चिप्स से भारत की सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन को मजबूती मिलने की उम्मीद है.
HCLTech
IT कंपनी HCLTech ने फ्रांस की Dolphin Semiconductor के साथ energy efficient chips को डेवलप करने के लिए साझेदारी की है. सेमीकंडक्टर डिजाइन और R&D स्पेस में यह सहयोग कंपनी की तकनीकी क्षमता को और मजबूत करेगा.
ICICI Bank
देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ICICI Bank का लक्ष्य है कि वह अपनी तीनों लिस्टेड इकाइयों में 51 फीसदी से ज्यादा स्टेक बनाए रखे. बैंक का फोकस कंट्रोल बनाए रखने और ग्रुप बिजनेस स्ट्रक्चर को मजबूत रखने पर है.
IndiGo (InterGlobe Aviation)
Moody’s Ratings के मुताबिक IndiGo की हाल की फ्लाइट बाधाएं कंपनी के लिए राजस्व नुकसान और कैंसिलेशन पेनल्टी जैसी वित्तीय चुनौतियां खड़ी कर सकती हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि यह स्थिति रेगुलेटरी निर्देशों की तैयारी में कमी का नतीजा है.
Adani Enterprises
Adani Group तेलंगाना में 48 मेगावाट का AI ग्रीन डेटा सेंटर स्थापित करने जा रहा है. इस परियोजना में करीब रुपये 2,500 करोड़ का निवेश होगा. यह डेटा सेंटर एआई और हाई-एंड कंप्यूटिंग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा.
Waaree Energies
Waaree Energies की अमेरिकी इकाई Waaree Solar Americas Inc. को Sabanci Renewables से 288 MWp का सोलर मॉड्यूल ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कंपनी की अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी को मजबूत करेगा.
Biocon Ltd
Biocon ने घोषणा की है कि वह Biocon Biologics को पूरी तरह अपनी मुख्य कंपनी में मर्ज कर रही है. इस डील में Biocon Biologics को 5.5 बिलियन डॉलर की वैल्यू दी गई है. इससे स्ट्रक्चर सरल होगा और बिजनेस ऑपरेशन एकीकृत होंगे.
CEAT Ltd
CEAT विभिन्न ग्लोबल मार्केट के लिए नए टायर डेवलप कर रही है, खासकर यूरोप और अमेरिका के लिए. कंपनी का लक्ष्य है कि वह खुद को एक ग्लोबल टायर ब्रांड के रूप में स्थापित करे.
इसे भी पढ़ें- बिड़ला फैमिली का पूरा एग्जिट! रॉकेट बना स्टॉक, लगा 20% का अपर सर्किट; शेयर भाव ₹10 से कम
Vidya Wires
Vidya Wires IPO की लिस्टिंग कल होने वाली है. ग्रे मार्केट प्रीमियम रुपये 4 के आसपास स्थिर है, जिससे अनुमानित लिस्टिंग प्राइस रुपये 56 बन रहा है. निवेशकों की नजर लिस्टिंग डे पर रहने वाली वोलैटिलिटी पर रहेगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
ग्रीन एनर्जी स्टॉक्स में गिरावट का दौर, अडानी- KPI-शक्ति पंप सभी टूटे; जानें इनसाइड स्टोरी
गिरकर खुला बाजार, निफ्टी 25900 के नीचे, सभी इंडेक्स में बिकवाली; गिरते मार्केट में Physicswallah बना हीरो
ब्रोकरेज का Suzlon Energy पर बड़ा दांव, Nuvama बोला-खरीदो, इस भाव तक जाएगा शेयर!
