टैरिफ वॉर के बीच शेयर मार्केट में अपनाएं ये रणनीति, एक्सपर्ट बोले- इन स्टॉक्स पर लगाएं पैसा

Indian Stock Market Outlook: एक तरफ टैरिफ वॉर के चलते बिकवाली देखने को मिली, लेकिन इसके बाद रिकवरी भी आई. ऐसे में निवेशक बॉटम की तलाश में हैं, तो क्या भारतीय बाजार में बॉटम बन गया है. बिकवाली कब तक जारी रहेगी और बाजार अभी और गोता लगाएगा. आइए इस बारे में एक्सपर्ट से जान लीजिए.

शेयर मार्केट Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

Indian Stock Market Outlook: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर है. अमेरिकी टैरिफ के चलते अस्थिरता बनी हुई है. हालांकि ट्रंप ने टैरिफ पर 90 दिनों का पॉज लगा दिया है. एक तरफ टैरिफ वॉर के चलते बिकवाली देखने को मिली, लेकिन इसके बाद रिकवरी भी आई. ऐसे में निवेशक बॉटम की तलाश में हैं, तो क्या भारतीय बाजार में बॉटम बन गया है. बिकवाली कब तक जारी रहेगी और बाजार अभी और गोता लगाएगा. इस तरह की स्थिति में बाजार में कौन सी रणनीति अपनानी चाहिए. इस बारे में मार्केट एक्सपर्ट अम्बरिश बलिगा ने सलाह दी है.

कब खरीदें और कब बेचें?

उन्होंने कहा कि हर गिरावट में स्टोरीलाइन सेम ही रहती है, बस प्लेयर बदलते हैं. जब भी यूफोरिया होता है और जो मार्केट में काफी दिनों से है उनको इस बारे में अनुमान लग जाता है. उन्होंने कहा कि यूफोरिया में बेचना चाहिए और पैनिकिक में खरीदारी करनी चाहिए.

हालांकि, ये बोलना आसान है लेकिन करना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि इस लेवल्स वैल्यूएशंस काफी डिसेंट हो चुके हैं और जो लॉजिक मैं इस्तेमाल कर रहा हूं वो है इंडिया लॉन्ग टर्म. अम्बरिश बलिगा ने कहा कि शॉर्ट टर्म में ग्रोथ थोड़ी स्लो हो सकती है, क्योंकि टैरिफ वॉर का असर पड़ सकता है. लेकिन इसमें भी देखे, तो भारत अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले बेहतर है.

कहां करें खरीदारी?

उन्होंने कहा कि भारत की कहानी खपत की कहानी है, जो चीन और अन्य देशों के पास नहीं है. उनकी इकोनॉमी एक्सपोर्ट पर निर्भर करती है. उन्होंने कहा कि खपत वाले शेयर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. क्योंकि लोगों के हाथों में पैसा आएगा. टैक्स में छूट यानी 12 लाख रुपये तक टैक्स फ्री अप्रैल से शुरू हो रहा है. मॉनसून का असर भी कंजम्पशन पर दिखेगा. उन्होंने कहा कि केमिकल और ऑटो स्टॉक्स भी पॉजिटिव रह सकते हैं.

आईटी शेयरों में खरीदारी करें

अम्बरिश बलिगा ने कहा कि आईटी के शेयरों में गिरावट आई है. इस करेक्शन के बाद आईटी के स्टॉक्स में भी खरीदारी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि टैरिफ का आईटी सेक्टर पर सीधा असर नहीं पड़ा. दरअसल, आशंका इस बात की है कि टैरिफ के चलते अमेरिका में मंदी आ जाएगी, जिससे भारतीय आईटी कंपिनियों के लिए ऑर्डर कम हो जाएंगे. फार्मा के शेयरों में भी उन्होंने खरीदारी की सलाह दी.

यह भी पढ़ें: फैशन कारोबार की दुनिया में बड़ी डील, प्राडा ने वर्साचे का किया अधिग्रहण

Latest Stories

इस डिफेंस स्टॉक ने सिर्फ इतने दिनों में ₹1 लाख को बनाया ₹25 लाख, DRDO और BrahMos के लिए काम करती है कंपनी

रेखा झुनझुनवाला, विजय केडिया और आशीष कचोलिया समेत इन निवेशकों के पोर्टफोलियो में बदलाव, Q2 में बढ़ाई इन 10 शेयरों में हिस्सेदारी

ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी को Indian Army से मिला बड़ा ऑर्डर, एक दिन में 20% तक चढ़े शेयर, ₹60 से कम है भाव

Vedanta से लेकर L&T तक कहां जाएंगे इन कंपनियों के शेयर, Angel One की दिवाली स्पेशल रिपोर्ट ने निवेशकों को दिया इंडिकेटर

ICICI Bank Q2 FY26 Result: मुनाफे में आई 5.2% की बढ़ोतरी, NII और लोन ग्रोथ में भी दिखी दमदार मजबूती

क्या आपको भी है डेट-फ्री कंपनियों की तलाश? TCS समेत इन 3 लार्जकैप स्टॉक्स पर है न के बराबर कर्ज; रखें रडार पर