चीन पर अमेरिका अब तक लगा चुका है 145 फीसदी टैरिफ, व्हाइट हाउस ने दी जानकारी
US-China Tariff War: ट्रंप शासन के टैरिफ रोलआउट में भ्रम की स्थिति बनी हुई है, जिसमें अलग-अलग देशों पर अलग-अलग दरें लागू की गई हैं. दो बड़ी आर्थव्यवस्थाएं के बीच शुरू हुआ यह टैरिफ वॉर ग्लोबल मार्केट में आर्थिक अनिश्चितता के संकेत दे रहा है.

US-China Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ ट्रेड वॉर को तेज कर दिया है. ट्रंप ने चीन से इंपोर्ट किए जाने वाले प्रोडक्ट्स पर अब तक 145 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने सीएनबीसी से इस फैसले की पुष्टि की है. दुनिया की दो बड़ी आर्थव्यवस्थाएं के बीच शुरू हुआ यह टैरिफ वॉर ग्लोबल मार्केट में आर्थिक अनिश्चितता के संकेत दे रहा है.
कुल 145 फीसदी टैरिफ
राष्ट्रपति ट्रंप के नए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर ने टैरिफ को 84 फीसदी से बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया. इसके अलावा फेंटेनाइल तस्करी में चीन की कथित भूमिका से जुड़ा 20 फीसदी का अलग शुल्क अमेरिका पहले ही लगा चुका है. इस तरह अब चीन पर अमेरिका कुल 145 फीसदी टैरिफ लगा चुका है.
अमेरिका-चीन व्यापार में दरार के संकेत
सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम चल रहे अमेरिका-चीन व्यापार गतिरोध में बढ़ती दरार का संकेत देता है. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पर शुल्कों में यह तीव्र वृद्धि एक ऐसे व्यापार युद्ध के बीच हुई है जिसने वैश्विक वित्तीय बाजारों को हिलाकर रख दिया है और कारोबार के लिए अनिश्चितता को बढ़ा दिया है.
ट्रंप शासन के टैरिफ रोलआउट में भ्रम की स्थिति बनी हुई है, जिसमें अलग-अलग देशों पर अलग-अलग दरें लागू की गई हैं. बुधवार को, ट्रंप ने अन्य अमेरिकी व्यापारिक साझेदारों पर व्यापक बढ़ोतरी को टाल दिया था. इससे वैश्विक बाजारों को कुछ राहत मिली. जबकि चीन टैरिफ दरों को दोगुना कर दिया है.
90 दिनों के पॉज से बाजार को राहत
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी व्यापक पारस्परिक टैरिफ योजना पर 90 दिनों के लिए रोक लगाने की घोषणा की, जिससे परेशान बाजारों को थोड़ी राहत मिली. लेकिन इस कदम के साथ एक मोड़ आया. ट्रंप ने चीन के सामानों पर टैरिफ 104 फीसदी से बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया.
यह भी पढ़ें: फैशन कारोबार की दुनिया में बड़ी डील, प्राडा ने वर्साचे का किया अधिग्रहण
Latest Stories

साल 2014 में अक्षय तृतीया पर 30000 रुपये था सोने का रेट, जानें 10 साल में कैसे पहुंच गया एक लाख

अक्षय तृतीया पर आए चांदी के लड्डू गोपाल, जानें कहां से खरीदें और कितनी है कीमत

70000000000000 का कर्ज, पास में ना डॉलर ना सोना; पाकिस्तान भुगतेगा 78 साल का सबसे बड़ा संकट!
