NSE और BSE की वार्निंग के बाद सुजलॉन के निवेशक इस लेवल पर रखें निगाह, ऐसे होगा मुनाफा
NSE और BSE की वार्निंग के बाद सुजलॉन के निवेशकों को कुछ महत्वपूर्ण स्तरों पर निगाह रखना चाहिए. आइए आपको उन लेवल्स को बताते हैं. जिससे आप नुकसान से बच सकें और मुनाफा कमा सकें.
सुजलॉन एनर्जी के शेयर को लेकर NSE और BSE ने वार्निंंग जारी की है. ऐसा रेगुलेटर नियमों के चलते किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुजलॉन एनर्जी ने मार्केट डिस्कलोजर नियमों ( LODR) का पालन नहीं किया है. जिसके चलते NSE और BSE को ऐसा निर्णय किया गया है. जिसके बाद इस शेयर में बीते कारोबारी दिवस में इसे 0.39 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. जिसके बाद निवेशकों को कुछ जरुरी लेवल्स पर निगाह रखना है. आइए आपको उन लेवल को बताते हैं जिससे आप नुकसान से बच सकें.
नोटिस में NSE और BSE ने क्या कहा?
नोटिस में BSE और NSE की तरफ से कहा गया कि कंपनी ने इंडीपेंडेंट डायरेक्टर मार्क डेसेडेलियर के इस्तीफे और जून में एनालिस्ट कॉल के बारे में एक्सचेंजो को जानकारी नहीं दी. एक्सचेंजो के मुताबिक कम से कम दो वार्निंग डे पहले ऐसे इवेंट की सूचना स्टॉक एक्सचेंज को देनी चाहिए. साथ ही एक्सचेंज ने कहा कि इस्तीफा देने वाले इंडीपेंडेंट डायरेक्टर ने जिन मुद्दों को उठाया था उन पर कंपनी से मिले जवाब और दस्तावेजों की समीक्षा करने पर यह पाया गया कि ऐसे बहुत कम ही उदाहरण है, जहां कंपनी द्वारा बेहतर गवर्नेंस प्रैक्टिसेज का पालन किया जा सकता था. इसके अलावा NSE और BSE ने सचेत भी किया कि आगे से ऐसी गलती हुई तो एक्शन लिया जाएगा. एक्सचेंजो के मुताबिक कम से कम दो वार्निंग डे पहले ऐसे इवेंट की सूचना स्टॉक एक्सचेंज को देनी चाहिए.
क्या चल रहा सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का भाव?
सुजलॉन के शेयर फिलहाल 79.74 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. शेयर में आज 0.39 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 4.60 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं शेयर ने एक साल में 207 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. शेयर ने 5 साल में 3,800 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.
किन लेवल पर रखें निगाह?
अगर सुजलॉन के लिए लिए महत्वपूर्ण लेवल की बात करें तो शेयर 5 दिन के EMA को तोड़ चुका है. फिलहाल अपने 20 दिन के मूविंग एवरेज (EMA) के पास कारोबार कर रहा. वहीं शेयर अभी 200, 100 और 50 दिन के EMA के ऊपर कारोबार कर रहा है. शेयर का RSI अभी ओवरसोल्ड जोन में है. अगर शेयर 20 दिन के EMA (80.40 रुपये) के ऊपर रिकवरी नहीं करता है तो इसे 76 रुपये के भाव तक जाता दिख सकता है. 76.19 रुपये पर इसका एक मजबूत सपोर्ट जोन है. अगर शेयर इस लेवल को भी होल्ड नहीं करता है तो इसे 70 रुपये से 71 रुपये के भाव तक जाता देखा जा सकेगा.
क्या करती है कंपनी?
सुजलॉन अग्रणी वैश्विक रिन्यूएबल एनर्जी समाधान प्रदाताओं में से एक है. यह कंपनी पवन ऊर्जा से जुड़े कई काम करती है. कंपनी सुजलॉन ज़मीन और समुद्र में छोटे और बड़े पवन फ़ार्मों के लिए पवन टर्बाइन बनाती है. साथ ही सुजलॉन पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए ज़रूरी हर काम करती है, जैसे कि पवन संसाधनों का मूल्यांकन, बुनियादी ढांचा तैयार करना, और बिजली निकासी आदि शामिल है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.