मोटे मुनाफे की डिलीवरी को तैयार स्विगी, CLSA ने दिया ये टारगेट प्राइस

मंगलवार, 10 दिसंबर को कंपनी के शेयर 543.55 रुपये पर बंद हुए. एक दिन में कंपनी ने अपने निवेशकों को 1.13 फीसदी का मुनाफा दिया है. वहीं पिछले 1 महीने में कंपनी ने अपने निवेशकों को 29.01 फीसदी का फायदा दिया है.

स्विगी के शेयर चढ़ें Image Credit: @Money9live

फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी स्विगी को लेकर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म CLSA ने Outperform का टैग दिया है. इसके बाद से ही स्विगी लिमिटेड के शेयरों में आज यानी 10 दिसंबर को 5 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली. ब्रोकरेज हाउस ने स्विगी को लेकर ‘बाय’ टैग दिया है. फर्म के अनुसार, कंपनी के शेयर 700 रुपये के पार जाएंगे.

क्या है टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज हाउस CLSA के मुताबिक कंपनी के शेयर 708 रुपये के भाव पर पहुंच सकते हैं जो कि 32 फीसदी अपसाइड को दर्शाता है. फर्म ने इस फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है. कंपनी ने अपनी रिसर्च में कहा कि भारत के क्विक कॉमर्स ग्रोथ का सबसे अधिक फायदा स्विगी को होने वाला है. फर्म का अनुमान है कि स्विगी का वित्त वर्ष 2024 से 2027 तक क्विक कॉमर्स 6 गुना बढ़ेगा. CLSA का अनुमान है कि भारत का फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स वित्त वर्ष TAM (Total addressable market) 16 बिलियन डॉलर और 27 बिलियन डॉलर होगा.

शेयरों का क्या है हाल?

मंगलवार, 10 दिसंबर को कंपनी के शेयर 543.55 रुपये पर बंद हुए. एक दिन में कंपनी ने अपने निवेशकों को 1.13 फीसदी का मुनाफा दिया है. वहीं पिछले 1 महीने में कंपनी ने अपने निवेशकों को 29.01 फीसदी का मुनाफा दिया है. कंपनी की लिस्टिंग पिछले महीने 13 नवंबर को 390 रुपये पर हुई.

कैसा है स्विगी का कारोबार?

सितंबर के तिमाही में स्विगी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 30 फीसदी उछलकर 3,601.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान कंपनी का शुद्ध घाटा 5 फीसदी गिरकर 625.5 करोड़ रुपये पर आ गया. हालांकि जून तिमाही में इसका घाटा 611 करोड़ रुपये था.

डिसक्‍लेमर: Money9Live आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.