Swiggy Vs Zomato: दोनों में कौन बेहतर, किस पर लगाएं दांव? जानें ब्रोकरेज किस पर है बुलिश
स्विगी या जोमैटो के Q4 के तिमाही नतीजों के बाद निवेशक किस शेयर में पैसा लगाए जिससे उन्हें फायदा हो सके? इन सवालों का जवाब टटोलने की कोशिश करेंगे. साथ ही जानेंगे कि इन दोनों शेयरों पर ब्रोकरेज किस पर बुलिश है या और किसका टारगेट घटाया है. आइए शुरु करते हैं.

Swiggy Vs Zomato: अक्सर निवेशकों का सवाल होता है कि Swiggy और Eternal (Zomato) में कौन बेहतर है? किसमें निवेश करें. हाल में दोनों कंपनियों ने अपनी तिमाही (Q4 FY25) कमाई के नतीजे घोषित किए हैं. दोनों ही कंपनियों को मुनाफे में गिरावट का सामना करना पड़ा है, और इसकी सबसे बड़ी वजह रही उनके क्विक कॉमर्स बिजनेस का विस्तार, खासकर डार्क स्टोर्स. अब सवाल ये है कि निवेशकों को किसमें निवेश करना चाहिए?
नतीजों की तुलना – Swiggy बनाम Zomato
Swiggy के Q4 नतीजे
- नेट घाटा: 1,081.18 करोड़ रुपये. जो पिछले साल इसी तिमाही में 553.70 करोड़ रुपये था.
- रेवेन्यू: 4,410.02 करोड़ रुपये यानी 45 फीसदी की बढ़ोतरी साल दर साल.
- ऑर्डर वैल्यू ग्रोथ: 17.6 फीसदी की बढ़ोतरी
Zomato (Eternal) के Q4 नतीजे
- नेट मुनाफा: 39 करोड़ रुपये. जो पिछले साल 175 करोड़ रुपये था, यानी 77.71 फीसदी की गिरावट.
- रेवेन्यू: 5,833 करोड़ रुपये यानी 63.76 फीसदी की बढ़ोतरी.
- फूड डिलीवरी GOV: 16 फीसदी बढ़ा लेकिन तिमाही-दर-तिमाही 1 फीसदी गिरा.
- नेट ऑर्डर वैल्यू: 14 फीसदी सालाना बढ़ी, लेकिन 3 फीसदी तिमाही में घटी.
मैनेजमेंट का नजरिया
Swiggy के CEO क्या कहते हैं?
Sriharsha Majety का कहना है कि कंपनी के क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Instamart में घाटा अब अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुका है, और अब आने वाले समय में इसे धीरे-धीरे कम किया जाएगा.
Zomato (Eternal) के CEO की राय
Deepinder Goyal का कहना है कि फूड डिलीवरी में हमेशा से ही मुकाबला तेज रहा है और हाल में इसमें कोई बदलाव नहीं आया है. Zomato की मार्केट हिस्सेदारी स्थिर बनी हुई है और कंपनी आने वाले समय में इसमें बढ़ोतरी की उम्मीद कर रही है.
JM Financial की Swiggy पर राय
JM Financial ने Swiggy पर ‘Buy’ रेटिंग दी है. साथ ही 450 रुपये का टारगेट दिया है. फिलहाल शेयर 313 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानी लगभग 44 फीसदी upside की तेजी देखने को मिल सकती है.
Eternal पर Nuvama की राय
Zomato के चौथी तिमाही (Q4 FY25) के नतीजों के बाद Nuvama Institutional Equities ने कंपनी पर अपनी राय दी है. Nuvama ने Zomato के टारगेट प्राइस को 290 रुपये से घटाकर 280 रुपये कर दिया है. इसका कारण है कंपनी के क्विक कॉमर्स बिजनेस में निकट भविष्य में मुनाफे की गिरावट.
स्विगी vs जोमैटो के शेयरों का रिटर्न
करंट शेयर भाव | एक हफ्ते का रिटर्न | एक महीने का रिटर्न | एक साल का रिटर्न | |
Eternal | 233 रुपये प्रति शेयर | 2.55 फीसदी | 4.22 फीसदी | 13.64 फीसदी तेजी |
Swiggy | 312 रुपये प्रति शेयर | 6.88 फीसदी | 7.22 फीसदी | 25.23 फीसदी की गिरावट |
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इस दिग्गज कंपनी से उठा रेखा झुनझुनवाला का भरोसा, 334 करोड़ में बेंचे सारे शेयर; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर

Britannia से लेकर IOC तक… इन 8 कंपनियों के शेयर अगले हफ्ते होंगे एक्स-डिविडेंड, देखें पूरी लिस्ट

विदेशी निवेशकों को इन 5 कंपनियों पर अटूट भरोसा, 5 साल में दिया 1756% का रिटर्न; इनमें से 2 हैं मल्टीबैगर
