स्विंग ट्रेडिंग और डे ट्रेडिंग में क्या है फर्क? आपके लिए क्या रहेगा बेहतर
क्या आपको पता है स्विंग ट्रेडिंग और डे ट्रेडिंग क्या होते हैं? यह कैसे होता है? आइए, आज इन तमाम सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.

आज के समय में बाजार में नए निवेशको की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आज के समय में स्विंग ट्रेडिंग और डे ट्रेडिंग दोनो स्टाइल काफी प्रचलित हैं. लेकिन क्या आपको पता है स्विंग ट्रेडिंग और डे ट्रेडिंग क्या होते हैं? यह कैसे होता है? आइए, आज इन तमाम सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
डे ट्रेडिंग
डे ट्रेडिंग में एक ही दिन के भीतर कई ट्रेड्स किए जाते हैं. इसका मतलब है कि ट्रेडर्स दिनभर में कई बार खरीद और बिक्री करते हैं और दिन के अंत तक सभी पोजीशन्स को बंद कर देते हैं. डे ट्रेडर्स मूल्य के छोटे-छोटे उतार-चढ़ाव से लाभ कमाते हैं.
मुख्य बातें:
समय: एक ही दिन के भीतर ट्रेडिंग करते हैं.
ट्रेड्स की संख्या: एक दिन में कई बार ट्रेड कर सकते हैं.
लाभ: छोटे-छोटे लाभ से बड़ा लाभ कमाया जाता है.
रिस्क: दिन के अंत तक सभी पोजीशन्स बंद कर दी जाती हैं, जिससे ओवरनाइट रिस्क नहीं होता है.
स्विंग ट्रेडिंग
स्विंग ट्रेडिंग में ट्रेड एक दिन से लेकर कुछ हफ्तों तक चल सकते हैं. स्विंग ट्रेडर्स उन शेयर पर फोकस करते है, जिन पर उन्हें लगता है कि उसमें बड़ा उछाल आने वाला है. दिन के अंत तक सभी पोजीशन्स क्लोज करने से ओवरनाइट रिस्क नहीं होता है.
मुख्य बातें:
समय: ट्रेड कुछ दिनों से लेकर हफ्तों तक चल सकते हैं.
ट्रेड्स की संख्या: कम संख्या में ट्रेड होते हैं, लेकिन हर ट्रेड पर अधिक ध्यान दिया जाता है.
लाभ: ट्रेडर्स संभावित बड़े लाभ की उम्मीद करते हैं.
रिस्क: ट्रेड को रात भर खुला छोड़ने का जोखिम होता है, लेकिन इससे रिस्क मैनेजमेंट का समय भी मिल जाता है.
Latest Stories

इस Debt Free PSU Stock पर लगाएं दांव, 5% डिविडेंट यील्ड, Yes Securities ने दिया तगड़ा टारगेट

Eternal बनी मार्केट की राइजिंग स्टार, मार्केट कैप 3.26 लाख करोड़ के पार, HAL-Titan को पछाड़ा

इस शराब बनाने वाली कंपनी पर बुलिश हुई InCred Equities, कहा- अभी 73% तूफानी तेजी आनी है बाकी
