स्विंग ट्रेडिंग और डे ट्रेडिंग में क्‍या है फर्क? आपके लिए क्‍या रहेगा बेहतर

क्या आपको पता है स्विंग ट्रेडिंग और डे ट्रेडिंग क्या होते हैं? यह कैसे होता है? आइए, आज इन तमाम सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.

स्विंग ट्रेडिंग और डे ट्रेडिंग क्‍या है? Image Credit: freepik

आज के समय में बाजार में नए निवेशको की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आज के समय में स्विंग ट्रेडिंग और डे ट्रेडिंग दोनो स्टाइल काफी प्रचलित हैं. लेकिन क्या आपको पता है स्विंग ट्रेडिंग और डे ट्रेडिंग क्या होते हैं? यह कैसे होता है? आइए, आज इन तमाम सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.

डे ट्रेडिंग


डे ट्रेडिंग में एक ही दिन के भीतर कई ट्रेड्स किए जाते हैं. इसका मतलब है कि ट्रेडर्स दिनभर में कई बार खरीद और बिक्री करते हैं और दिन के अंत तक सभी पोजीशन्स को बंद कर देते हैं. डे ट्रेडर्स मूल्‍य के छोटे-छोटे उतार-चढ़ाव से लाभ कमाते हैं.

मुख्य बातें:

समय: एक ही दिन के भीतर ट्रेडिंग करते हैं.
ट्रेड्स की संख्या: एक दिन में कई बार ट्रेड कर सकते हैं.
लाभ: छोटे-छोटे लाभ से बड़ा लाभ कमाया जाता है.
रिस्क: दिन के अंत तक सभी पोजीशन्स बंद कर दी जाती हैं, जिससे ओवरनाइट रिस्क नहीं होता है.


स्विंग ट्रेडिंग


स्विंग ट्रेडिंग में ट्रेड एक दिन से लेकर कुछ हफ्तों तक चल सकते हैं. स्विंग ट्रेडर्स उन शेयर पर फोकस करते है, जिन पर उन्हें लगता है कि उसमें बड़ा उछाल आने वाला है. दिन के अंत तक सभी पोजीशन्स क्लोज करने से ओवरनाइट रिस्क नहीं होता है.


मुख्य बातें:


समय: ट्रेड कुछ दिनों से लेकर हफ्तों तक चल सकते हैं.
ट्रेड्स की संख्या: कम संख्या में ट्रेड होते हैं, लेकिन हर ट्रेड पर अधिक ध्यान दिया जाता है.
लाभ: ट्रेडर्स संभावित बड़े लाभ की उम्मीद करते हैं.
रिस्क: ट्रेड को रात भर खुला छोड़ने का जोखिम होता है, लेकिन इससे रिस्क मैनेजमेंट का समय भी मिल जाता है.

Latest Stories

Nykaa के शेयर में आ सकती है 24% की गिरावट, ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने दी सेल रेटिंग; जानें टारगेट प्राइस

Nifty IT ने पूरे किए प्राइमरी और सेकेंडरी करेक्शन, क्या 2027 तक 51,500 की ओर बढ़ेगा? Emkay ने दिया बुलिश आउटलुक

Closing Bell: 2026 के पहले दिन फ्लैट बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स टूटा और निफ्टी हरे निशान में बंद; इन शेयरों में रही तेजी

IREDA के शेयर का क्या है फ्यूचर, स्टॉक में आने वाली है अभी और गिरावट? आपने खरीदा है, तो इतने पर लगाएं स्टॉपलॉस

रिन्यूएबल, सिविल और ट्रांसमिशन बिजनेस से मिला ₹1050 करोड़ का ऑर्डर, लंबे दबाव के बाद KEC International के शेयरों में रिकवरी

साल के पहले दिन इस शेयर ने दिखाया दम, लगा अपर सर्किट, भाव ₹5 से कम; TVS मोटर-अडानी ग्रुप हैं क्लाइंट