TCS के नतीजों पर आई ब्रोकरेज हाउस की राय, किसने दी खरीद की सलाह और किसने बताया जोखिम?

TCS के मार्च तिमाही के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे, जिससे ब्रोकरेज हाउसों में मिली-जुली राय देखने को मिली. कुछ ब्रोकरेज को FY26 में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है और उन्होंने खरीदारी की सलाह दी है, वहीं कुछ ने टारगेट घटाया है. आइए जानते हैं कि इन ब्रोकरेज हाउस ने इस शेयर के लिए कितना टारगेट प्राइस बताया है.

टीसीएस टारगेट प्राइस. Image Credit: TV9 Bharatvarsh, canva

TCS Target Price: देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS (Tata Consultancy Services) के मार्च तिमाही के नतीजे सामने आए. जिसके आने के बाद, दिग्गज ब्रोकरेज हाउसों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट जारी की है. इन रिपोर्ट्स में नतीजों की रिव्यू करते हुए अपनी-अपनी राय दी है. कई ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस में कटौती की है, जबकि कुछ ने भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है. आइए जानते हैं कि किस ब्रोकरेज ने क्या कहा है?

Kotak Securities

रेटिंग: Buy

नया टारगेट: 3800 रुपये प्रति शेयर (पहले 3900 रुपये)

राय:

Citi

रेटिंग: Sell

नया टारगेट: 3000 रुपये (पहले 3210 रुपये)

राय:

UBS

रेटिंग: Buy

टारगेट: 4250 रुपये प्रति शेयर.

राय:

Nomura

रेटिंग: न्यूट्रल

नया टारगेट: 3490 रुपये प्रति शेयर

राय:

Goldman Sachs (GS)

रेटिंग: खरीदारी (Buy)

नया टारगेट: 3960 रुपये

इसे भी पढ़ें- मार्च की तिमाही में TCS का मुनाफा घटा, कंपनी ने किया 30 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

राय:

Jefferies

रेटिंग: होल्ड (Hold)

नया टारगेट: 3400 रुपये

राय:

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.