TCS के नतीजों पर आई ब्रोकरेज हाउस की राय, किसने दी खरीद की सलाह और किसने बताया जोखिम?
TCS के मार्च तिमाही के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे, जिससे ब्रोकरेज हाउसों में मिली-जुली राय देखने को मिली. कुछ ब्रोकरेज को FY26 में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है और उन्होंने खरीदारी की सलाह दी है, वहीं कुछ ने टारगेट घटाया है. आइए जानते हैं कि इन ब्रोकरेज हाउस ने इस शेयर के लिए कितना टारगेट प्राइस बताया है.

TCS Target Price: देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS (Tata Consultancy Services) के मार्च तिमाही के नतीजे सामने आए. जिसके आने के बाद, दिग्गज ब्रोकरेज हाउसों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट जारी की है. इन रिपोर्ट्स में नतीजों की रिव्यू करते हुए अपनी-अपनी राय दी है. कई ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस में कटौती की है, जबकि कुछ ने भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है. आइए जानते हैं कि किस ब्रोकरेज ने क्या कहा है?
Kotak Securities
रेटिंग: Buy
नया टारगेट: 3800 रुपये प्रति शेयर (पहले 3900 रुपये)
राय:
- नतीजे कमजोर रहे
- इंटरनेशनल बिज़नेस में 0.6 फीसदी की मामूली ग्रोथ.
- EBIT मार्जिन अनुमान से 70 बेसिस पॉइंट्स कम.
- H2 में अच्छे डील्स से FY26 के लिए ग्रोथ की उम्मीद.
Citi
रेटिंग: Sell
नया टारगेट: 3000 रुपये (पहले 3210 रुपये)
राय:
- Q4 कमजोर रहा.
- EBIT लगभग 3 फीसदी अनुमान से कम.
- मैनेजमेंट ने बताया कि मार्च में अनिश्चितता बढ़ी, फैसले लेने में देरी और कुछ प्रोजेक्ट्स में रुकावट आई.
- सेक्टर पहले से ही दबाव में है, ऐसे में वैल्यूएशन हाई लगते हैं.
UBS
रेटिंग: Buy
टारगेट: 4250 रुपये प्रति शेयर.
राय:
- नतीजे थोड़े कमजोर, लेकिन $12.2 बिलियन की डील वैल्यू से भरोसा मिला.
- नॉर्थ अमेरिका से $6.8 बिलियन की अब तक की सबसे बड़ी डील बुकिंग.
- कुछ क्षेत्रों में डील्स टलीं, लेकिन नॉर्थ अमेरिका BFSI में अच्छी गति बनी हुई है.
- FY26, FY25 से बेहतर रहने की उम्मीद.
Nomura
रेटिंग: न्यूट्रल
नया टारगेट: 3490 रुपये प्रति शेयर
राय:
- FY26 की ग्रोथ को लेकर तस्वीर अभी भी साफ नहीं.
- FY26-27 की कमाई के अनुमान में 2-3 फीसदी की कटौती.
- स्टॉक अभी 21.4x FY27 की अनुमानित कमाई पर ट्रेड कर रहा है.
Goldman Sachs (GS)
रेटिंग: खरीदारी (Buy)
नया टारगेट: 3960 रुपये
इसे भी पढ़ें- मार्च की तिमाही में TCS का मुनाफा घटा, कंपनी ने किया 30 रुपये के डिविडेंड का ऐलान
राय:
- रेवेन्यू और मार्जिन दोनों अनुमान से थोड़ा नीचे
- फैसले लेने में देरी और खर्चों में कटौती जैसी चुनौतियां बनी हुई हैं
Jefferies
रेटिंग: होल्ड (Hold)
नया टारगेट: 3400 रुपये
राय:
- Q4 के नतीजे हर पैमाने पर उम्मीद से कमजोर.
- मार्जिन में गिरावट सबसे बड़ा निगेटिव.
- आईटी खर्चों में कटौती और फैसले लेने में देरी से ग्रोथ और मार्जिन पर दबाव.
- FY26-27 के EPS अनुमान में 3.5 फीसदी की कटौती.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इस डिफेंस स्टॉक में शानदार रैली, कंपनी ने कई बड़े डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट किया साइन, जानें क्या कहता है रेटिंग?

अक्षय तृतीया के दिन बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा फिसला, ज्वेलरी स्टॉक लुढ़के

T+0 सेटलमेंट पर SEBI का बड़ा फैसला, 7 महीने बढ़ाई डेडलाइन, अब 1 नवंबर 2025 से होगी शुरुआत
