
Tata Motors के शेयर क्या देंगे शानदार रिटर्न? जानें क्या है ब्रोकरेज का टारगेट?
Tata Motors Share News| Tata Motors टाटा मोटर्स के शेयरों की चर्चा निवेशकों में काफी तेज हो गई है. दरअसल Tata Motors के शेयरों में हालिया हफ्तों में काफी गिरावट आई है. 6 महीने में शेयर तकरीबन 33 फीसदी टूट चुका है. हाल में हुई एनालिस्ट मीट में कंपनी के सीएफओ ने कुछ सकारात्मक टिप्पणियां आई हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही JLR कर्जमुक्त हो जाएगी. इस एनालिस्ट मीट के बाद कई ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों का टार्गेट प्राइस रिवाइज किया है. CLSA ने टाटा मोटर्स ने आउट परफॉर्म की रेटिंग दी है. और टार्गेट प्राइस 930 तय किया है. आने वाले टाइम में Tata Motors के शेयर में निवेशकों को कितना रिटर्न मिल सकता है और दूसरे ब्रोकरेज का क्या है Tata Motors पर कहना, जानने के लिए देखें ये वीडियो-
More Videos

Stock Market | Share Market | NSE | BSE | गिरावट से शुरूआत, कैसा रहेगा कल का बाजार?

अगले हफ्ते ये खबरें करेंगी बड़ा खेल! Ola Electric, Bajaj Finance, Reliance, Asian Paints, Oracle, Infosys पर क्या हैं अपडेट?

Stock Market | NSE | BSE | Market Outlook | क्या अगले हफ्ते भी बनी रहेगी बाजार में तेजी?
