अभी क्या और गिरेंगे टाटा स्टील और वेदांता के शेयर? एक्सपर्ट ने कहा- इतने रुपये पर लगा लें स्टॉपलॉस

वेशक खासकर दो मेटल स्टॉक वेदांता लिमिटेड और टाटा स्टील को लेकर लगातार कंफ्यूजन में बने हुए हैं. इन दोनों ही स्टॉक्स के आउटलुक पर मनी9 ने मार्केट एक्सपर्ट मानस जयसवाल से बातचीत की और पूछा कि स्टॉक पर निवेशक क्या करें?

टाटा स्टील और वेदांता के शेयर. Image Credit: Getty image

ग्लोबल संकेत और कंपनियों के खराब नतीजों के चलते स्टॉक मार्केट के इंडेक्स दबाव में है. इसके साथ ही लगातार दबाव में नजर आ रहा है मेटल इंडेक्स. गुरुवार को निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.42 फीसदी की गिरावट में रहा. पिछले चार से सेशन में यह इंडेक्स तीन फीसदी से अधिक टूटा है. ऐसे में निवेशकों के दिमाग यही सवाल चल रहा है कि आखिर मेटल स्टॉक्स में कब तेजी आएगी. निवेशक खासकर दो मेटल स्टॉक वेदांता लिमिटेड और टाटा स्टील को लेकर लगातार कंफ्यूजन में बने हुए हैं. इन दोनों ही स्टॉक्स के आउटलुक पर मनी9 ने मार्केट एक्सपर्ट मानस जयसवाल से बातचीत की और पूछा कि निवेशक इस स्टॉक में क्या करें.

वेदांता के शेयर में कब तक बने रहें?

मानस जयसवाल ने कहा कि मेटल एक ऐसा सेक्टर है, जहां पर पर ट्रेडिंग के मौके बन सकते हैं. निवेश के लिए इस मेटल के स्टॉक्स में छह महीने का नजरिया दे पाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि अगर हम वेदांता की बात करें, तो इसका सपोर्ट 460 रुपये के लेवल के आसपास बनता दिख रहा है. इसलिए आप 460 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ आप वेदांता में बने रह सकते हैं. गुरुवार को वेदांता के शेयरों में 2.95 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. पिछले पांच दिनों यह मेटल स्टॉक पांच फीसदी के आसपास टूटा है.

कितना गिर सकता है टाटा स्टील?

इसके अलावा मानस जयसवाल ने टाटा स्टील पर भी अपना नजरिया दिया. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक के पैटर्न नेगेटिव लग रहे हैं और ये 200 के मूविंग एवरेज के आसपास ट्रेड कर रहा है. अगर अब ये 150 रुपये के एवरेज से फिसलता है, तो कम से कम 140 रुपये तक के भाव देखने को मिल सकते हैं. उन्होंने निवेशकों से कहा कि मेटल के शेयरों में छोटे-मोटे ट्रेडिंग के मौकों की तलाश करें. गुरुवार को टाटा स्टील के शेयरों में 1.77 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 152.50 रुपये पर क्लोज हुआ.

स्टॉक का मूविंग एवरेज

अगर टाटा स्टील के चार्ट को देखें, तो यह स्टॉक अपने शॉर्ट टर्म और मिड टर्म मूविंग एवरेज को तोड़ चुका है. हालांकि, अभी स्टॉक ने लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज को सुरक्षित रखा है. ये स्टॉक के लिए एक अच्छी बात निकलकर आ रही है. इस स्टॉक को सपोर्ट 154 रुपये के आस-पास नजर आ रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि यह स्टॉक बाउंस बैक कर सकता है. इसके RSI की वैल्यू 7 के आस-पास दिखती है. यानी शेयर ओवरसोल्ड जोन में है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.