कंपनी के मास्टरप्लान से TATA Steel के शेयरों में 6% उछाल, ब्रोकरेज बुलिश, दिया ये टारगेट

टाटा स्‍टील के शेयरों में 11 अप्रैल को अच्‍छी तेजी देखने को मिली. इससे इसमें निवेश करने वालों को फायदा मिला. शेयरों को लेकर जेपी मॉर्गन समेत कई कंपनियों ने इसे लेकर अपना टारगेट दिया है, तो क्‍या है आगे की रणनीति, यहां समझिए पूरी बारीकियां.

टाटा स्‍टील के शेयरों में उछाल Image Credit: money9

TATA Steel share price: टाटा स्टील के शेयरों में 11 अप्रैल यानी शुक्रवार को शानदार तेजी देखने को मिली. BSE पर शेयर 6% की छलांग के साथ अपने इंट्रा डे हाई 134.95 रुपये पर पहुंच गया. शेयरों में यह उछाल कंपनी के एक मास्‍टरप्‍लान की वजह से आया है. दरअसल टाटा स्टील नीदरलैंड्स ने अपने परिवर्तन कार्यक्रम के तहत लागत में कटौती और उत्‍पादन को बेहतर बनाने का लक्ष्‍य बनाया है. जिसके चलते निवेशकों का कंपनी पर भरोसा बढ़ा है, नतीजतन आज शेयरों में उछाल देखने को मिला. TATA स्‍टील के शेयरों को लेकर तमाम ब्रोकरेज हाउस ने भी बुलिश नजरिया रखा है. उनके मुताबिक शेयरों में आने वाले दिनों में भी तेजी देखने को मिल सकती है. तो किस ब्रोकरेज फर्म ने कितना रखा है टारगेट, यहां देखें डिटेल.

JPMorgan ने क्‍या दिया टारगेट

जेपी मॉर्गन ने टाटा स्टील पर ‘ओवरवेट’ रेटिंग बरकरार रखी है. उनका मानना है कि नीदरलैंड्स का परिवर्तन कार्यक्रम वित्त वर्ष 2026-27 में 500 मिलियन यूरो से ज्यादा की बचत करेगा. वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बावजूद, लागत कटौती की यह पहल कंपनी को मजबूती देगी. हालांकि, मांग में कमी के असर पर निवेशकों की नजर रहेगी. इस दिग्‍गज ब्रोकरेज हाउस ने टाटा स्‍टील के शेयरों के लिए 180 रुपये टारगेट रखा है.

Macquarie की क्‍या है राय

मैक्वेरी ने टाटा स्‍टील के शेयरों को लेकर ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग दी है. उनका कहना है कि कॉस्‍ट ऑप्टिमाइजेशन से डीकार्बोनाइजेशन के लिए पूंजीगत व्यय में मदद मिलेगी. नीदरलैंड्स प्‍लान में होने वाली बचत का असर 2026 की दूसरी तिमाही से दिखेगा और चौथी तिमाही तक पूरा होगा. ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को लेकर टारगेट 156 रुपये रखा है.

यह भी पढ़ें: टैरिफ राहत से उछला बाजार, सेंसेक्स में 1,100 अंकों की तेजी, निफ्टी के सभी इंडेक्स में रैली

CLSA ने दी होल्‍ड की सलाह

सीएलएसए ने टाटा स्‍टील को लेकर ‘होल्ड’ रेटिंग दी है. उनका मानना है कि नीदरलैंड्स में लागत में 15% कटौती से 2026 में 500 मिलियन यूरो की बचत होगी, जिससे प्रति टन 80 यूरो का मुनाफा बढ़ेगा. हालांकि, वे EBITDA में और बदलावों पर नजर रखेंगे. इस ब्रोकरेज फर्म ने शेयरों के लिए टारगेट प्राइस 145 रुपये रखा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

वंदे भारत ट्रेनों पर ₹14,000 करोड़ निवेश करेगी भारतीय रेल, फोकस में आए ये 4 रेलवे स्टॉक, भारी-भरकम है ऑर्डर बुक

मार्केट कैप से दोगुनी वैल्यू का मिला ऑर्डर, 13% उछला शेयर; 56% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे स्टॉक में आ सकती है रैली!

सेबी दिया ‘बाप ऑफ चार्ट्स’ के मालिक से 17.90 करोड़ वसूलने का आदेश, निवेशकों को धोखा देने के खिलाफ एक्शन

एक बार फिर हाई पर पहुंचा गोल्ड, 4000 रुपये बढ़ गया दाम; जानें- कितनी है 10 ग्राम की कीमत

Physicswallah के शेयर में क्या आने वाली है भारी गिरावट, आपने भी लगाया है पैसा? समझ लीजिए एक्सपर्ट की ये बात

फिर से फोकस में आए 3800% तक रिटर्न दे चुके ये रेलवे स्टॉक, Kavach 4.0 से खुलेगा ₹50,000 करोड़ का अगला सुपर-रैली फेज!