इन 3 शेयरों में मिल रहा 39 फीसदी तक का डिस्काउंट, फर्टिलाइजर इंडस्ट्री में इनका बड़ा नाम!
आज, आपको कुछ ऐसे फर्टिलाइजर स्टॉक्स के बारे में बताने वाले हैं जो भारी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहे हैं. इन शेयरों ने पूर्व के कुछ सालों में अच्छा-खासा मुनाफा दिया है. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
 
            Fertilizer stocks: भारत की फर्टिलाइजर इंडस्ट्री 2032 तक US$ 16.58 बिलियन (1.38 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंचने की उम्मीद है, जिसकी सलाना वृद्धि दर (CAGR) 4.2 फीसदी होगी. वित्त वर्ष 2024 में फर्टिलाइजर प्रोडक्शन 45.2 मिलियन टन तक पहुंच गया, जिसमें सरकारी नीतियों का बड़ा योगदान रहा. 2025 बजट में भी फर्टिलाइजर इंडस्ट्री के बढ़ावा देने की बात कही गई. आइए आपको इस इंडस्ट्री से जुड़े कुछ ऐसे शेयरों के बारे में बताने वाले हैं जो भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं.
Fertilizers & Chemicals Travancore Ltd (FACT)
- मार्केट कैप: 48,527.16 करोड़ रुपये
 - वर्तमान शेयर मूल्य: 750 रुपये (सोमवार को)
 - 52-वीक हाई प्राइस: 1,187 रुपये (34 फीसदी की छूट पर ट्रेड कर रहा है)
 - शेयर पर रिटर्न: पिछले 3 वर्षों में: 535 फीसदी पिछले 5 वर्षों में: 2,013 फीसदी
 

कंपनी के बारे में
FACT भारत का पहला बड़ा फर्टिलाइजर संयंत्र है, जो फर्टिलाइजर, पेट्रोकेमिकल्स और औद्योगिक उपकरणों के डिज़ाइन और निर्माण में लगा हुआ है.
Krishana Phoschem Ltd
- मार्केट कैप: 1,129.31 करोड़ रुपये
 - वर्तमान शेयर मूल्य: 187 रुपये (सोमवार को)
 - 52-वीक हाई प्राइस: 311.95 रुपये (39 फीसदी की छूट पर ट्रेड कर रहा है)
 - शेयर पर रिटर्न: पिछले 3 वर्षों में: 53 फीसदी पिछले 5 वर्षों में: 613 फीसदी
 

कंपनी परिचय
2004 में स्थापित, यह कंपनी बेनिफिशिएटेड रॉक फॉस्फेट (BRP), सिंगल सुपर फॉस्फेट (SSP), सल्फ्यूरिक एसिड, ओलियम, और अन्य रसायनों का प्रोडक्शन करती है.
इसे भी पढ़ें- पहले कल्याण ज्वेलर्स अब Senco Gold, निवेशकों के 7 दिन में डूब गए 1875 करोड़,जानें क्या है अंदर की कहानी
Gujarat State Fertilizers & Chemicals Ltd
- मार्केट कैप: 7,766.33 करोड़ रुपये
 - वर्तमान शेयर मूल्य: 195 रुपये (सोमवार को)
 - 52-वीक हाई प्राइस: 274.70 रुपये (26 फीसदी की छूट पर ट्रेड कर रहा है)
 - शेयर पर रिटर्न: पिछले 3 वर्षों में: 57 फीसदी पिछले 5 वर्षों में: 160 फीसदी
 

कंपनी का कामकाज
1962 में स्थापित, यह गुजरात सरकार द्वारा समर्थित पब्लिक सेक्टर की कंपनी है, जो फर्टिलाइजर, प्लास्टिक्स, सिंथेटिक रबर और मानव निर्मित फाइबर का प्रोडक्शन करती है.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories
                                भारतीय नौसेना की फेवरेट बनी यह कंपनी, शेयरधारकों की हुई चांदी! भाग रहा शेयर
                                Stocks to Watch: Cipla, Lemon Tree Hotels से लेकर Titan तक समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, रखें पैनी नजर!
                                Market Outlook 4 Nov: रेंज बाउंड हुआ निफ्टी, 25650 पर सपोर्ट मजबूत; एक्सपर्ट बोले– अपट्रेंड बरकरार
                                