स्मॉल कैप में लगाना चाहते हैं पैसा, इन 5 कंपनियों पर रखें नजर, EPS 100 फीसदी से ज्यादा, कर्ज ना के बराबर

निवेश की दुनिया में स्मॉलकैप कंपनिया अक्सर बड़े रिटर्न की संभावना लेकर आती हैं. यहां हम ऐसी पांच स्मॉलकैप कंपनियों की बात करेंगे, जिन्होंने पिछले तीन साल में अपनी कमाई प्रति शेयर (EPS) को 100% से ज्यादा बढ़ाया है. ये कंपनियां न केवल अपनी बिक्री और मुनाफे में लगातार बढ़ोतरी दिखा रही हैं, बल्कि इनका रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) और रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) भी 20% से अधिक है.

निवेश की दुनिया में स्मॉलकैप कंपनिया अक्सर बड़े रिटर्न की संभावना लेकर आती हैं. Image Credit: Canva

Earnings per share: कुछ शेयर की कीमत Earnings per share (EPS) में पिछले तीन साल में 100 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. ये कंपनियां मजबूत हैं, क्योंकि इनका रेवेन्यू हर साल बढ़ रहा है और रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) और रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) 20 फीसदी से ज्यादा है. इन पॉजिटिव मोमेंटम की वजह से पांच स्मॉलकैप स्टॉक्स के शेयरों में आजकल तेजी देखने को मिल रही हैं, तो आइए जानते हैं ये शेयर कौन से हैं..

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Waaree Renewable Technologies Limited)

यह कंपनी साल 1999 में शुरू हुई और सोलर पावर के क्षेत्र में काम करती है. यह सोलर प्रोजेक्ट बनाती है. इसने 10,000 से ज्यादा सोलर प्रोजेक्ट पूरे किए हैं. इनकी कुल क्षमता 2.5 गीगावाट से ज्यादा है.

Detailsआंकड़े
मार्केट वैल्यू11,596 करोड़ रुपये
शेयर की कीमत1,112 रुपये
P/E रेशियो39.9 (उद्योग औसत 43.8 से कम)
ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी)65 फीसदी
ROCE (रिटर्न ऑन कैपिटल)84.9 फीसदी
कर्जबहुत कम (0.06)
तीन साल में सेल्स में बढ़ोतरी118%
तीन साल में मुनाफा में बढ़ोतरी125%
तीन साल में शेयर कीमत में बढ़ोतरी161%
EPS बढ़ोतरी123.93% (1.96 रुपये से 22.01 रुपये)

अमल लिमिटेड (AMAL LTD)

यह कंपनी 1974-75 में शुरू हुई और केमिकल बनाती है, जैसे सल्फ्यूरिक एसिड और सल्फर डाइऑक्साइड. इसे अतुल लिमिटेड ने खरीदा था. यह कंपनी बिना कर्ज के मजबूत मुनाफा कमा रही है.

Deatilsआंकड़े
मार्केट वैल्यू1,308 करोड़ रुपये
शेयर की कीमत1,058 रुपये
P/E रेशियो34.2 (उद्योग औसत 35.2 से कम)
ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी)34.6%
ROCE (रिटर्न ऑन कैपिटल)36%
कर्ज0
तीन साल में सेल्स में बढ़ोतरी 46%
तीन साल में मुनाफा में बढ़ोतरी198%
तीन साल में शेयर कीमत में बढ़ोतरी57%
EPS बढ़ोतरी187.2% (0.9 रुपये से 23.69 रुपये)

नैटको फार्मा लिमिटेड (Natco Pharma Limited)

यह दवा कंपनी साल 1981 में शुरू हुई. यह दवाएं और उनके कच्चे माल बनाती है. यह भारत और विदेशों में काम करती है.

Detailsआँकड़े
मार्केट वैल्यू18,178 करोड़ रुपये
शेयर की कीमत1,015 रुपये
P/E रेशियो9.65 (उद्योग औसत 35 से बहुत कम)
ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी)28%
ROCE (रिटर्न ऑन कैपिटल)32.8%
तीन साल में सेल्स में बढ़ोतरी 32%
तीन साल में मुनाफा में बढ़ोतरी139%
तीन साल में शेयर कीमत में बढ़ोतरी16%
EPS बढ़ोतरी124.44% (9.31 रुपये से 105.26 रुपये)

जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Zen Technologies Limited)

साल 1996 में शुरू हुई यह कंपनी ड्रोन और Military Training Equipment बनाती है. यह भारतीय सेना और पुलिस के लिए तकनीक प्रदान करती है.

विवरणआंकड़े
मार्केट वैल्यू17,190 करोड़ रुपये
शेयर की कीमत1,874 रुपये
P/E रेशियो61.3 (उद्योग औसत 72.6 से कम)
ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी)26.1%
ROCE (रिटर्न ऑन कैपिटल)36.7%
कर्जबहुत कम (0.04)
तीन साल में सेल्स में बढ़ोतरी 141%
तीन साल में मुनाफा में बढ़ोतरी411%
तीन साल में शेयर कीमत में बढ़ोतरी122%
EPS बढ़ोतरी216% (0.25 रुपये से 31.04 रुपये)

इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ITDC) (India Tourism Development Corporation Limited (ITDC))

साल 1966 में शुरू हुई यह सरकारी कंपनी होटल, रेस्तरां, और टूरिज्म सेवाएं चलाती है.

Detailsआंकडें
मार्केट वैल्यू5,219 करोड़ रुपये
शेयर की कीमत608 रुपये
P/E रेशियो63.3 (उद्योग औसत: 39.1)
ROE21.6%
ROCE27.3%
तीन साल में सेल्स में बढ़ोतरी 25%
तीन साल में मुनाफा में बढ़ोतरी151%
तीन साल में शेयर कीमत में बढ़ोतरी25%
EPS बढ़ोतरी122% (₹0.79 से ₹9.51)

सोर्स: BSE

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़े: खराब प्रदर्शन के बावजूद इन 4 रेलवे स्टॉक्स में दिख रहा है दम, 60% डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड; ऑर्डर बुक समेत इन पर डालें नजर