रॉकेट बन सकते हैं ACC, Dhanuka Agritech समेत ये 5 शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- आएगी 40% तक तेजी, बताया टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म PL Capital और Axis Direct ने ACC, अंबुजा सीमेंट, बैंक ऑफ बड़ौदा, ग्राविटा इंडिया और धनुका एग्रीटेक पर Buy रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने इनके टारगेट प्राइस जारी किये हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये कंपनियां लंबी अवधि में 4 से 40% तक का रिटर्न दे सकती हैं.

शेयर मार्केट Image Credit: canva

ब्रोकरेज फर्म PL Capital (प्रभुदास लीलाधर कैपिटल)और Axis Direct ने पांच प्रमुख कंपनियों के शेयरों पर खरीदारी की सलाह देते हुए इन पर ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है. फर्मों का कहना है कि मजबूत फंडामेंटल्स और सेक्टर में सुधार की उम्मीद से इन शेयरों में आने वाले महीनों में बेहतर रिटर्न की संभावना है. ये शेयर आने वाले दिनों में 4 से 40% तक की तेजी दिखा रहे हैं. निवेशक इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं.

ACC

PL कैपिटल ने ACC लिमिटेड पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और सीमेंट सेक्टर में सुधार की संभावनाओं को देखते हुए आने वाले समय में इसके शेयरों में तेजी देखी जा सकती है. इसने ACC का टारगेट प्राइस 2,374 रुपये तय किया है जबकि इसका मौजूदा बाजार भाव (CMP) 1,840 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 34,426 करोड़ रुपये है.

अंबुजा सीमेंट्स

इसी तरह, अंबुजा सीमेंट्स पर भी PL कैपिटल्स ने Buy रेटिंग दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी की उत्पादन क्षमता, मजबूत बैलेंस शीट और नए प्रोजेक्ट्स इसे लंबी अवधि के लिए आकर्षक निवेश बनाते हैं. इस शेयर का टारगेट प्राइस 718 रुपये रखा गया है, जबकि इसका वर्तमान भाव 572.20 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 1,41,029 करोड़ रुपये है.

बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंकिंग सेक्टर में, PL कैपिटल्स ने बैंक ऑफ बड़ौदा को भी पसंदीदा शेयरों की सूची में शामिल किया है. फर्म ने इसके लिए 300 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जबकि यह शेयर फिलहाल 288.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 1,49,452 करोड़ रुपये है.

Gravita India

वहीं, Axis Direct ने दो मिडकैप कंपनियों पर दांव लगाया है. ब्रोकरेज ने Gravita India Ltd को Buy रेटिंग देते हुए ₹2,500 का टारगेट प्राइस तय किया है जबकि इसका CMP 1,771.25 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 13,072 करोड़ रुपये है.

Dhanuka Agritech

इसके अलावा, Dhanuka Agritech Ltd के लिए भी Axis Direct ने 1,640 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है जबकि इस शेयर का मौजूदा भाव 1,320 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 5,950 करोड़ रुपये है.

नोट: सभी शेयरों के CMP 4 नवंबर को दोपहर 12 बजे के हैं.

इसे भी पढ़ें: इस शेयर ने 4 दिनों में लगाई 21% की छलांग, Q2 में दोगुना होकर कंपनी का प्रॉफिट हुआ ₹102 करोड़, मुकुल अग्रवाल ने भी लगा रखा है दांव

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.