40 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं ये स्टॉक्स, लिस्ट में टाटा ग्रुप का भी शेयर शामिल
आज, आपको 3 ऐसे शेयर के बार में बताने वाले हैं जो अपने सेक्टर के जानें-माने स्टॉक्स हैं. बाजार की लौटती रिकवरी में निवेशक पैसा कहां लगाएं ये बड़ा प्रश्न है. ऐसे में ब्रोकरेज ने 3 शेयरों के बारे बताया है जिनमें अच्छी-खासी तेजी देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज के मुताबिक इन शेयरों में 40 फीसदी तक की अपसाइड मूव देखने को मिल सकती है.
High Return Stocks: 17 अप्रैल 2025 को भारतीय शेयर बाजार मजबूत बंद हुआ. सेंसेक्स 1.96 फीसदी की बढ़त के साथ 78,553.20 पर और निफ्टी 1.77 फीसदी की तेजी के साथ 23,851.65 पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी रही थी. विदेशी निवेशकों की वापसी और बाजार में पॉजिटिव माहौल के चलते रुपया भी थोड़ा मजबूत हुआ. इस माहौल में कई ब्रोकरेज हाउस ने कुछ चुनिंदा शेयरों को खरीदने की सलाह दी है, जिनमें 20 फीसदी से लेकर 40 फीसदी तक की तेजी की संभावना बताई जा रही है.
Sun Pharmaceutical Industries Ltd
इस लिस्ट में पहले नंबर पर सन फार्मा है. भारत की जानी-मानी बड़ी दवा कंपनी है. कंपनी का मार्केट कैप 4.2 लाख करोड़ रुपये है. 17 अप्रैल को इसका शेयर 1,757 रुपये के भाव पर बंद हुआ था, जो पिछले दिन की तुलना में 3.77 फीसदी ज्यादा था. Emkay Global Financial Services ने इस स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग दी है. साथ ही इसका टारगेट प्राइस 2,400 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है. इसका मतलब है कि निवेशकों को इसमें लगभग 40 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. पिछले 5 साल में 274 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Tata Steel
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टाटा समूह की कंपनी टाटा स्टील है. टाटा ग्रुप की इस कंपनी का मार्केट कैप 1.71 लाख करोड़ रुपये है. इसके शेयर की कीमत 17 अप्रैल को 137.24 रुपये रही थी, जो 16 अप्रैल के क्लोजिंग भाव से हल्की सी बढ़त थी. ICICI Securities ने इसे खरीदने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 180 रुपये बताया है. इस आधार पर इसमें करीब 30 फीसदी की तेजी की उम्मीद है. पिछले 5 साल में इस शेयर ने 389 फीसदी की तेजी दिखाई है.
इसे भी पढ़ें- जब डूब रहे थे दुनिया के बाजार, तब इस शेयर ने मचाया धमाल, दिया 108 दिन में 79 फीसदी का रिटर्न
ABB India
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जो कंपनी है उसका नाम ABB इंडिया है. इसका मार्केट कैप 1.17 लाख करोड़ रुपये है. 17 अप्रैल के कारोबारी दिन इसके शेयर 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ 5,565 रुपये के भाव पर बंद हुए थे. Motilal Oswal ने इस स्टॉक के लिए BUY रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 6,700 रुपये प्रति शेयर बताया है. इसका मतलब है कि इसमें लगभग 20 फीसदी तक का मुनाफा मिल सकता है. बीते 5 साल में स्टॉक ने 500 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.