यह सोलर कंपनी 80% रेवेन्यू CAGR और हाई मार्जिन ग्रोथ का रख रही है लक्ष्य, क्लाइंट में हैं Reliance, Adani जैसे नाम
सोलर कंपनी GP Eco Solutions रिन्यूएबल एनर्जी और BESS सेक्टर में तेज विस्तार कर रही है. कंपनी FY28 तक EBITDA मार्जिन 17–18%, PAT मार्जिन 7–8% और रेवेन्यू में 80% CAGR का लक्ष्य रखती है. बढ़ते एक्सपोर्ट्स, नई मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी और मजबूत क्लाइंट बेस कंपनी की ग्रोथ स्टोरी को मजबूती देते हैं.
भारत का रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर 2025 में तेजी से ग्रो कर रहा है. साल 2025 की पहली छमाही में देश में 22 GW नई कैपेसिटी जुड़ी है जो पिछले साल से 57 प्रतिशत ज्यादा है. जून 2025 तक इंडिया की कुल रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी लगभग 227 GW के करीब पहुंच चुकी है. बढ़ती डिमांड और सरकार की सपोर्टिव पॉलिसीज़ के चलते 2025 में इस सेक्टर में 32 बिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट आया है. सोलर कंपनी GP Eco Solutions India Ltd भी इसका भरपूर फायदा उठा रही है. 590 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी और एनर्जी स्टोरेज बिजनेस तेजी से एक्सपैंड कर रही है. आइये जानते है कि कंपनी का फ्यूचर आउटलुक क्या है?
फ्यूचर आउटलुक
कंपनी का कहना है कि FY25 में उसका EBITDA मार्जिन 12–13 प्रतिशत था, जिसे FY28 तक बढ़ाकर 17–18 प्रतिशत करने का लक्ष्य है. यह सुधार ऑटोमेशन, बैकवर्ड इंटीग्रेशन और BESS यानी Battery Energy Storage System की बढ़ती रेवेन्यू शेयर के कारण होगा. कंपनी का अनुमान है कि FY28 तक BESS अकेले ही उसके कुल कंसोलिडेटेड रेवेन्यू का 40 प्रतिशत योगदान देगा, जिससे प्रॉफिटेबिलिटी और ROCE दोनों में सुधार होगा. कंपनी utility, commercial, residential और EV charging जैसे कई सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है. FY26 से FY29 के बीच कंपनी 80 प्रतिशत रेवेन्यू CAGR का लक्ष्य रखती है. सिर्फ 1 GW कैपेसिटी से ही लगभग 900 करोड़ रुपये का रेवेन्यू संभावित है. Middle East, Africa और South East Asia में कंपनी के एक्सपोर्ट्स भी तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, कंपनी का लक्ष्य FY28 तक PAT मार्जिन 7–8 प्रतिशत तक पहुंचाना और FY27 तक भारत की टॉप-3 BESS कंपनियों में शामिल होना है.
मैन्युफैक्चरिंग और विस्तार
कंपनी की iNVERGY डिवीजन तेजी से स्केल बढ़ा रही है. यह कई तरह के इन्वर्टर और commercial BESS यूनिट्स बनाती है. अभी कंपनी की BESS कैपेसिटी 500 MWh है, जिसका लक्ष्य FY26 की चौथी तिमाही तक 3 GWh और FY28 तक 5 GWh तक पहुंचाना है. इसके लिए नोएडा में नई ऑटोमेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी तैयार की जा रही है, जिस पर Phase-1 में 30–40 करोड़ रुपये का कैपेक्स लग रहा है.
कंपनी के दो प्रमुख ब्रांड Sunergy और iNVERGY Electric उसकी स्मार्ट एनर्जी क्षमताओं को और मजबूत करते हैं. Sunergy SCADA, EMS और BESS कंट्रोल सिस्टम उपलब्ध कराता है. iNVERGY Electric आधुनिक LT और HT इलेक्ट्रिकल पैनल तैयार करता है.
क्लाइंट बेस
कंपनी के क्लाइंट्स में Reliance, Adani, Waaree, CleanMax और Jindal जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
शेयर का हाल
कंपनी के शेयर 499 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. इसने पिछले 6 माह में 52.37 प्रतिशत का रिटर्न दिया है जबकि इसके शेयर पिछले साल भर में 65.78 प्रतिशत तक भाग चुके हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.