मार्केट कैप से 4 गुना ज्यादा है ऑर्डर बुक, इस इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी पर निवेशक रखें नजर; दिया है दमदार रिटर्न

J Kumar Infraprojects Limited अपने मजबूत ऑर्डर बुक के कारण निवेशकों के रडार पर है, जो इसके मार्केट कैप से चार गुना ज्यादा है और कंपनी की आने वाले वर्षों की ग्रोथ को दिखा रहा है. मेट्रो, रोड, फ्लाईओवर और सिविल कंस्ट्रक्शन से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट्स कंपनी की स्थिति को मजबूत बनाते हैं. शेयर ने पांच वर्षों में दमदार रिटर्न दिया है.

दमदार ऑर्डर बुक Image Credit: ai generated

j kumar infraprojects order book: भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट में काम करने वाली स्मॉल-कैप कंपनी J Kumar Infraprojects Limited इन दिनों निवेशकों के रडार पर है. कंपनी का ऑर्डर बुक 19,820 करोड़ रुपये है, जो इसके मार्केट कैप 4,647 करोड़ रुपये से करीब 4 गुना ज्यादा है. मेट्रो रेल सिस्टम, रोड, ब्रिज, फ्लाईओवर, अंडरग्राउंड वॉटर-टनल और सिविल कंस्ट्रक्शन जैसे हाई-वैल्यू प्रोजेक्ट्स के कारण कंपनी को देशभर में मजबूत ऑर्डर मिल रहे हैं.

कैसा है शेयर का हाल

J Kumar Infraprojects Limited का शेयर शुक्रवार को 0.09 फीसदी बढ़कर 614.95 रुपये पर पहुंच गया है. बीते पांच साल में इसमें 463.14 फीसदी की दमदार रिटर्न मिला है, हालांकि बीते एक साल में इसका शेयर 10.88 फीसदी गिरा है. कंपनी का शेयर अपने 52-वीक हाई (819 रुपये) से 24 फीसदी से ज्यादा नीचे है.

Q2 FY26 रिजल्ट

Q2 FY26 में कंपनी की रेवेन्यू 1,349 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी तिमाही (1,300 करोड़ रुपये) की तुलना में ज्यादा है, हालांकि पिछली तिमाही (1,490 करोड़ रुपये) की तुलना में कम है. कंपनी का EBITDA पिछले साल की दूसरी तिमाही के मुकाबले 196 करोड़ रुपये से बढ़कर 206 करोड़ रुपये हो गया है, हालांकि बीते तिमाही के 227 करोड़ रुपये की तुलना में कम है.

मजबूत ऑर्डर बुक

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही तक J Kumar Infraprojects Limited के पास 19,820 करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक है. यह कंपनी की आने वाले कई सालों की ग्रोथ को साफ दिखाता है. यह ऑर्डर बुक कंपनी के मार्केट कैप से 4 गुना से ज्यादा है, यानी मौजूदा वैल्यू के मुकाबले लगभग 326 फीसदी अधिक.

इससे साफ पता चलता है कि कंपनी के पास काम की कमी नहीं है और उसके पास बड़े पैमाने पर प्रोजेक्ट्स पहले से तय हैं. सबसे ज्यादा ऑर्डर एलिवेटेड कॉरिडोर्स और फ्लाईओवर्स से जुड़े हैं, जिनकी हिस्सेदारी 58 फीसदी है. इसके बाद रोड और रोड टनल प्रोजेक्ट्स की हिस्सेदारी 34 फीसदी है. वहीं सिविल और अदर वर्क्स की हिस्सेदारी 8 फीसदी है.

यह भी पढ़ें: ICICI ग्रुप ने Q2 में CAMS समेत 6 शेयरों में बढ़ाई होल्डिंग, लगाया मोटा पैसा, स्टॉक्स पर रखें नजर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

यह सोलर कंपनी 80% रेवेन्यू CAGR और हाई मार्जिन ग्रोथ का रख रही है लक्ष्य, क्लाइंट में हैं Reliance, Adani जैसे नाम

डेटा सेंटर से जुड़े इस शेयर ने दिया 3335% रिटर्न, 100 देशों में फैला है कारोबार, रडार में रख सकते हैं आप

ICICI ग्रुप ने Q2 में CAMS समेत 6 शेयरों में बढ़ाई होल्डिंग, लगाया मोटा पैसा, स्टॉक्स पर रखें नजर

आशीष कचोलिया vs विजय केडिया: कौन है पोर्टफोलियो गेम में आगे, किन शेयरों पर इन दिग्गजों ने लगाया है सबसे बड़ा दांव

Tata Motors vs TMPV: TMPV के रिकॉर्ड मुनाफे के बावजूद ऑपरेशनल दबाव; निवेशकों के लिए क्या है सही कदम?

एक हफ्ते में चमके टॉप कंपनियों के शेयर! 8 दिग्गजों की वैल्यू में ₹2.05 लाख करोड़ का धमाकेदार इजाफा; LIC को लगा झटका