ये 3 शराब स्टॉक्स झूम कर दे रहे मुनाफा! 5 साल में 2711% तक का बंपर रिटर्न; क्या आपने किया है निवेश?
आइए जानते हैं तीन ऐसे ही शराब स्टॉक्स के बारे में, जिन्होंने पिछले तीन साल में 480 फीसदी तक की कंपाउंडेड प्रॉफिट ग्रोथ हासिल की है. इनमें Tilaknagar Industries Ltd, Allied Blenders And Distillers Ltd और Piccadily Agro Industries Ltd शामिल है.
Alcohol Stocks India: अगर कोई कंपनी लगातार तीन साल तक अपना नेट प्रॉफिट तेजी से बढ़ा रही है, तो यह इस बात का जीता-जागता सबूत है कि कंपनी की ऑपरेशनल एफिशिएंसी मजबूत है, कॉस्ट कंट्रोल बेहतर है और उसके पास प्राइसिंग पावर भी है. इसका मतलब यह है कि कंपनी सिर्फ बिक्री नहीं बढ़ा रही, बल्कि अपनी कमाई को मुनाफे में भी बदल रही है. ऐसे में आइए जानते हैं तीन ऐसे ही शराब स्टॉक्स के बारे में, जिन्होंने पिछले तीन साल में 480 फीसदी तक की कंपाउंडेड प्रॉफिट ग्रोथ हासिल की है.
Tilaknagar Industries Ltd
Tilaknagar Industries Ltd की शुरुआत 1933 में हुई थी. कंपनी भारतीय शराब बाजार में एक पुराना और मजबूत नाम मानी जाती है. यह ब्रांडी, व्हिस्की, रम, जिन और वोडका जैसी कैटेगरी में IMFL (Indian Made Foreign Liquor) बनाती है. इसके Mansion House और Courrier Napoleon जैसे ब्रांड विशेष रूप से दक्षिण भारत में काफी पॉपुलर हैं.
14 नवंबर को कंपनी का मार्केट कैप 10,153 करोड़ रुपये रहा. शुक्रवार को शेयर की कीमत 487.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुई, जिसमें 3.98 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई. एक साल में कंपनी के शेयर में 43.47 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि पांच साल में कंपनी के स्टॉक ने 2,711.53 फीसदी का रिटर्न दिया है. मुनाफे में भी कंपनी ने शानदार उछाल दिखाया है. तीन साल का 72 फीसदी Compounded Profit Growth कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है. FY22 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 45 करोड़ रुपये था, जबकि FY25 में यह बढ़कर 230 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का पीई रेशियो 36.53 है, जबकि आरओई 13.68 फीसदी है.
Allied Blenders And Distillers Ltd
Allied Blenders And Distillers (ABD) देश की प्रमुख शराब कंपनियों में से एक है. कंपनी ऑफिसर्स चॉइस जैसे पॉपुलर ब्रांड बनाती है और ब्रांडेड व्हिस्की, वोडका, रम सहित प्रीमियम सेगमेंट में तेजी से विस्तार कर रही है. कंपनी बैकवर्ड इंटिग्रेशन पर भी ध्यान दे रही है, ताकि मार्जिन और लागत कंट्रोल बेहतर हो सके.
फिलहाल ABD का मार्केट कैप 18,227 करोड़ रुपये है. कंपनी का शेयर 649.90 रुपये प्रति शेर के स्तर पर है, जिसमें 3.90 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. तीन महीने में कंपनी के शेयर ने 32.09 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि एक साल में इसमें 105.89 फीसदी का उछाल आया है. अगर पांच साल का प्रदर्शन देखें, तो कंपनी के शेयर ने 103 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है. कंपनी का पीई रेशियो 71.53 है, जबकि आरओई 16.49 फीसदी है. मुनाफे की बात करें, तो कंपनी ने तीन साल में 480 फीसदी की Compounded Profit Growth दर्ज की है. FY22 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1 करोड़ रुपये था, जो FY25 में बढ़कर 195 करोड़ रुपये हो गया. यह उछाल लागत कंट्रोल, प्रीमियम सेगमेंट में मजबूत पकड़ और बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी का नतीजा है.
Piccadily Agro Industries Ltd
Piccadily Agro Industries Ltd (PAIL) की स्थापना 1994 में हुई थी. कंपनी माल्ट व्हिस्की, ENA, इथेनॉल, केन जूस रम और शुगर प्रोडक्शन में काम करती है. कंपनी ने अपना प्रीमियम सिंगल माल्ट ब्रांड Indri लॉन्च किया है, जिसे ग्लोबल बाजार में भी पहचान मिल रही है.
फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 6,107 करोड़ रुपये है. शेयर की कीमत 620.30 रुपये प्रति शेयर है, जिसमें 0.18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले एक साल में यह स्टॉक 1.38 फीसदी गिरा है, जबकि पांच साल में भी इसमें 1.38 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. FY22 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 29 करोड़ रुपये था, जबकि FY25 में यह बढ़कर 102 करोड़ रुपये हो गया.
इसे भी पढ़ें- डिफेंस सेक्टर में भारत की बैकबोन बन रही ये 3 कंपनियां, मिसाइल से लेकर ड्रोन तक हैं बनाती, शेयरों पर रखें नजर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.