डिफेंस सेक्टर में भारत की बैकबोन बन रही ये 3 कंपनियां, मिसाइल से लेकर ड्रोन तक हैं बनाती, शेयरों पर रखें नजर

भारत अपने नेक्स्ट-जेन डिफेंस आर्सेनल को तेजी से विकसित कर रहा है, जिसमें DroneAcharya, Paras Defence और Bharat Dynamics जैसी कंपनियां अग्रणी भूमिका निभा रही हैं. ड्रोन तकनीक, ऑप्टिक्स सिस्टम और एडवांस मिसाइल मैन्युफैक्चरिंग में तेजी से बढ़ते ऑर्डर और मजबूत वित्तीय प्रदर्शन इन्हें लंबी अवधि के लिए प्रमुख स्टॉक्स बनाते हैं.

डिफेंस स्टॉक्स Image Credit: canva

भारत 2025 में डिफेंस सेक्टर में तेज बदलाव का दौर देख रहा है, जहां देश पूरी तरह से स्वदेशी हथियारों, मिसाइल सिस्टम, ड्रोन और हाई-एंड टेक्नोलॉजी पर आधारित नेक्स्ट जेनरेशन के डिफेंस आर्सेनल का निर्माण कर रहा है. डीआरडीओ लगातार हाइपरसोनिक मिसाइल, डायरेक्टेड-एनर्जी वेपन और एडवांस स्ट्राइक सिस्टम विकसित कर रहा है. भारत के बढ़ते रक्षा बजट, स्वदेशी निर्माण पर फोकस, एआई और ऑटोमेशन में निवेश और बड़े ऑर्डर बुक के चलते देश की 3 डिफेंस कंपनियों में लॉन्ग टर्म ग्रोथ देखने को मिल सकती है. आइये इन कंपनियों के बारे में जानते हैं जिनके शेयरों पर निवेशक नजर रख सकते हैं.

DroneAcharya Aerial Innovations

पहली कंपनी DroneAcharya Aerial Innovations है, जो ड्रोन निर्माण, पायलट ट्रेनिंग और डिफेंस-ग्रेड FPV ड्रोन तैयार करती है. इसके ड्रोन 17,000 फीट से अधिक ऊंचाई और 129 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर ऑपरेट करने में सक्षम हैं. कंपनी उन्नत एज-एआई तकनीक पर भी काम कर रही है. वित्त वर्ष 2022 से 2024 के दौरान इसकी आय 36 मिलियन रुपये से बढ़कर 353 मिलियन रुपये हो गई जबकि नेट प्रॉफिट 4 मिलियन रुपये से बढ़कर 61 मिलियन रुपये रहा है. नेट प्रॉफिट मार्जिन 17.2 प्रतिशत और ROE 8.4 प्रतिशत रहा. इसके शेयर 59.64 पर कारोबार कर रहे हैं और कंपनी के मार्केट कैप 143.07 करोड़ रुपये है

Paras Defence and Space Technologies

दूसरी कंपनी Paras Defence and Space Technologies है, जो मिसाइल, सबमरीन और सैटेलाइट सिस्टम्स के लिए हाई-प्रिसीजन ऑप्टिक्स और इलेक्ट्रो-मैकेनिकल उपकरण बनाती है. कंपनी ने हाइड्रोजन-पावर्ड ड्रोन तकनीक के लिए कई अंतरराष्ट्रीय पार्टनरशिप की हैं. वित्त वर्ष 2023 से 2025 के बीच इसकी आय 2,224 मिलियन रुपये से बढ़कर 3,647 मिलियन रुपये हो गई, जबकि नेट प्रॉफिट 359 मिलियन रुपये से 615 मिलियन रुपये तक पहुंचा. साल 2025 में कंपनी का नेट मार्जिन 16.9 प्रतिशत और ROCE 14.5 प्रतिशत रहा. इसके शेयर 765.50 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं और कंपनी का मार्केट कैप 6,168.96 करोड़ रुपये का है.

Bharat Dynamics Limited

तीसरी कंपनी Bharat Dynamics Limited है, जो देश की मिसाइल निर्माण की प्रमुख PSU कंपनी है जो Astra Mk-3 जैसी नेक्स्ट-जनरेशन एयर-टू-एयर मिसाइल का उत्पादन करने जा रही है. वित्त वर्ष 2023 से 2025 के बीच इसकी आय 24,894 मिलियन रुपये से बढ़कर 33,451 मिलियन रुपये हुई, जबकि नेट प्रॉफिट 3,522 मिलियन रुपये से बढ़कर 5,496 मिलियन रुपये रहा. कंपनी का 2025 में नेट मार्जिन 16.4 प्रतिशत और ROE 13.7 प्रतिशत रहा. इसके शेयर 1613.40 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं और कंपनी का मार्केट कैप 59,141.19 करोड़ रुपये का है.