आज Eicher Motors, Tata Power, Torrent Power समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, दिख सकता है एक्शन!

बीते दिन कुछ बड़ी कंपनियों के नतीजे आए हैं जिनके शेयरों पर आज के कारोबारी सत्र में उछाल या फिर गिरावट देखने को मिल सकती है. इन कंपनियों में Eicher Motors, Tata Power, Torrent Power, SBI और कई अन्य शामिल हैं. आइए इन शेयरों के बारे में जानते हैं.

स्टॉक्स इन फोेकस. Image Credit: Canva

Trending Stocks: बीते कारोबारी दिन बाजार में तेजी देखने को मिली थी, हालांकि इसके पहले वाले दिन बाजार में बड़ी बिकवाली रही थी. आज बाजार की चाल क्या होगी? इस पर निवेशकों को निगाह रहने वाली है. साथ ही कई शेयरों पर भी. पिछले दिन विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी, घरेलू निवेशकों की खरीदारी से 3 गुना रही थी, जिसका असर बाजार पर देखने को मिला. आइए जानते हैं कि किन शेयरों में आज खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है.

Eicher Motors

Eicher Motors ने मार्च तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का कुल मुनाफा बढ़कर 1,362 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,071 करोड़ रुपये था. कंपनी की आमदनी भी 23.1 फीसदी बढ़कर 5,241 करोड़ रुपये हो गई. हालांकि, EBITDA 1,258 करोड़ रुपये रहा, जो अनुमान से थोड़ा कम था.

Tata Power

Tata Power ने भी निवेशकों को निराश नहीं किया. कंपनी का नेट प्रॉफिट 24 फीसदी बढ़कर 1,306 करोड़ रुपये हो गया है. रेवेन्यू 7.9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 17,096 करोड़ रुपये रहा. खास बात यह रही कि कंपनी का EBITDA 39.2 फीसदी उछलकर 3,245.4 करोड़ रुपये पहुंचा.

Torrent Power

Torrent Power ने तिमाही में जबरदस्त मुनाफा कमाया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 146 फीसदी की बढ़त के साथ 1,059.6 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 430.2 करोड़ रुपये था.

SBI

सरकारी बैंक SBI अब अंतरराष्ट्रीय बाजार से 3 अरब डॉलर तक जुटाने की प्लान बना रहा है. बैंक की एग्जीक्यूटिव कमेटी 20 मई को बैठक करेगी जिसमें यह प्रस्ताव पारित हो सकता है. ये फंड एक या अधिक चरणों में बॉन्ड्स के जरिए जुटाए जाएंगे, जो US डॉलर या किसी अन्य बड़ी विदेशी मुद्रा में होंगे.

Brigade Enterprises

Brigade Enterprises ने तिमाही में 19.8 फीसदी की बढ़त के साथ 246.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. हालांकि कंपनी की आमदनी 14.2 फीसदी घटकर 1,460.4 करोड़ रुपये रही. पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,702.4 करोड़ रुपये थी. कुल मिला-जुला कर लाभ तो बढ़ा है, लेकिन बिक्री में गिरावट आई है.

Apollo Tyres

Apollo Tyres को इस तिमाही में झटका लगा है. कंपनी का नेट प्रॉफिट लगभग 48 फीसदी गिरकर 184.5 करोड़ रुपये रह गया. पिछले साल यह 354 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी की कुल आमदनी मामूली 2.6 फीसदी बढ़कर 6,423.5 करोड़ रुपये रही. बिक्री में सुस्ती को इस गिरावट की वजह बताया गया है.

JB Chemicals

दवाइयां बनाने वाली कंपनी JB Chemicals ने मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 15.5 फीसदी बढ़कर 145.7 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की आमदनी भी 10.2 फीसदी बढ़कर 949.5 करोड़ रुपये रही. वहीं, EBITDA 14.5 फीसदी बढ़कर 226.5 करोड़ रुपये पहुंच गया और ऑपरेटिंग मार्जिन 23 फीसदी से बढ़कर 23.9 फीसदी हो गया.

Jubilant FoodWorks

QSR सेगमेंट की प्रमुख कंपनी Jubilant FoodWorks ने शानदार मुनाफा कमाया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 93 फीसदी बढ़कर 49.5 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 25.6 करोड़ रुपये था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.