Stocks To Watch: Infosys, Canara Bank समेत इन शेयरों में दिखेगी हलचल! इंट्राडे निवेशक रखें नजर
शेयर बाजार में 11 सितम्बर को कई बड़ी कंपनियों की अहम घोषणाएं आई हैं. इनका सीधा असर आज के ट्रेडिंग सत्र में उनके स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है. इन स्टॉक्स में बाजार के कई दिग्गज शेयर Infosys, Canara Bank, Lodha Developers, Bharat Forge शामिल हैं.

Stocks To Watch: बीते कारोबारी सत्र, बाजार में तेजी देखने को मिली थी. कल एक अहम बात रही कि निफ्टी 25000 के लेवल पर बंद हुआ था. आज 12 सितंबर को Infosys का बायबैक और ग्लोबल डील, Canara Bank का IPO, Lodha Developers का मेगा प्रोजेक्ट और Bharat Forge की डिफेंस डील जैसे बड़े अपडेट निवेशकों का ध्यान खींच सकते हैं. NBCC, JBM Auto और Marico जैसे स्टॉक्स पर भी मार्केट में पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिल सकता है.
Infosys
आईटी दिग्गज Infosys के बोर्ड ने 18,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक को मंजूरी दी है. कंपनी 1,800 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 10 करोड़ शेयर खरीदेगी, जो कुल हिस्सेदारी का करीब 2.41 फीसदी है. साथ ही Infosys ने अमेरिकी कंपनी HanesBrands Inc. के साथ दस साल का स्ट्रेटेजिक करार किया है. जिसके तहत Infosys उनके डिजिटल और डेटा से जुड़े कारोबार में स्ट्रेटेजिक पार्टनर बनेगी.
Canara Bank
Canara Bank की सब्सिडियरी Canara Robeco AMC को सेबी से IPO लाने के लिए ऑब्जर्वेशन लेटर मिला है. यानी जल्द ही इस एसेट मैनेजमेंट कंपनी का IPO बाजार में आ सकता है.
Lodha Developers
रियल एस्टेट कंपनी Lodha Developers ने Palava में डेटा सेंटर पार्क बनाने के लिए 30,000 करोड़ रुपये का MoU साइन किया है. Lodha और कई डेटा सेंटर कंपनियां इस प्रोजेक्ट में निवेश करेंगी. यह लॉन्ग-टर्म ग्रोथ के लिहाज से बड़ा पॉजिटिव माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- ड्रोन स्टॉक बनेंगे कमाऊ पूत, इन 3 के पास मेक इन इंडिया का दम, 22 सितंबर के बाद हलचल तय!
Bharat Forge
Bharat Forge ने UK की Windracers के साथ साझेदारी की है ताकि भारत में हैवी लिफ्ट ड्रोन की तैनाती और मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाया जा सके. साथ ही, इसकी सब्सिडियरी Kalyani Strategic Systems ने UAE में आर्टिलरी सिस्टम के स्पेयर पार्ट सप्लाई का समझौता किया है. डिफेंस और ड्रोन सेक्टर से जुड़े इन कदमों से कंपनी को नई ग्रोथ स्टोरी मिल सकती है.
NBCC India
NBCC ने Rajasthan Industrial Development Corporation के साथ Jaipur एयरपोर्ट के पास 3,700 करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए MoU साइन किया है. इससे कंपनी का ऑर्डर बुक और मजबूत होगा.
JBM Auto
JBM Auto की सब्सिडियरी JBM Ecolife Mobility को IFC से 100 मिलियन डॉलर (करीब 830 करोड़ रुपये) का कैपिटल मिला है. यह रकम देश के कई राज्यों में इलेक्ट्रिक बसें लगाने में खर्च होगी. EV सेक्टर की तेजी कंपनी के लिए लंबी रेस का फायदा ला सकती है.
Marico
FMCG कंपनी Marico ने हेल्थ फूड ब्रांड True Elements में बची हुई हिस्सेदारी 138 करोड़ रुपये में खरीद ली है. अब HW Wellness Solutions पूरी तरह Marico की सब्सिडियरी बन गई है. हेल्थ और वेलनेस कैटेगरी में कंपनी की पकड़ और मजबूत होगी.
RailTel
RailTel को Panvel और Nashik से कुल 103 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट मिले हैं. कंपनी के लिए यह ऑर्डर बुकिंग को और मजबूती देगा.
इसे भी पढ़ें- लोअर लेवल से रैली कर रहे ये 3 स्टॉक, कर्ज मुक्त हैं कंपनियां, डिविडेंड का बोनस अलग
GMR Power & Urban Infra
सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा और GRIDCO की अपील खारिज करते हुए GMR Kamalanga Energy के पक्ष में फैसला दिया है. इस आदेश से कंपनी के रेवेन्यू पर पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है.
Travel Food Services
Travel Food Services को Kochi एयरपोर्ट पर फूड और बेवरेज आउटलेट, लाउंज और बार चलाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह कंपनी के बिजनेस एक्सपैंशन के लिहाज से अहम है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

35 रुपये से सस्ता ये पेनी स्टॉक बना रॉकेट, कंपनी बांटेगी 1:2 के रेशियो में बोनस, जानें कब है रिकॉर्ड डेट

AI बूम से इन 3 पावर स्टॉक्स को फायदा, 5 साल में दिया 982% का रिटर्न, TATA-BEL है ग्राहक; चेक करें फंडामेंटल

1 सितंबर से झंडा गाड़ रहे ये 2 शेयर, डेढ़ गुना कर दिया पैसा, Digital India का मिल रहा सपोर्ट!
